Baby Future: बच्चे के सभी खर्चे को इस प्लान से निकाले, पढाई, शादी, व अन्य खर्च शामिल,

Baby Investment Plans : बेबी प्लानिंग और बेबी के जन्म के बाद पैरेंट की कई जिम्मेदारियां बढ़ जाती है। उसके साथ साथ पेरेंट्स भी चाहते हैं अपने बच्चे को एक बेहतरीन लाइफ देना, कोई पेरेंट्स यह नहीं चाहता है कि उसके बेबी को उसके सामने कोई तकलीफ हो। अगर बेबी के लिए मतापिता कभी भी किसी तकलीफ को देखते है, तो वह हर एक तरह का मेहनत करने को तैयार होते है।

बच्चे के सभी खर्चे को इस प्लान से निकाले, baby-ke-liye-best-investment-option

अगर आपके घर में बच्चे ने जन्म लिया है और आप चाहते हैं अपने बच्चे को एक बेहतरीन लाइफ देना, बेबी के लाइफ में पैसों की कमी ना आये है। पैसों से जुड़ी कोई कठिनाई ना आए कोई मुश्किल आये। उसके लिए आपको बेबी के जन्म के फौरन बाद या पहले से ही कुछ निवेश ऑप्शन चुनना चाहिए। निवेश ऑप्शंस की बात की जाये। तो बहुत सारे मार्केट में निवेश ऑप्शन मौजूद है जिसमें निवेश करके आप अपने बेबी को एक बेहतरीन लाइफ ही दे सकते हैं। निवेश कुछ रिस्की और कुछ ऐसे निवेश है जिसमें न के बराबर रिस्क होता है। वहीं पर कुछ ऐसे भी निवेश ऑप्शन मौजूद है। जो काफी रिस्की होते है यह पूरी तरह से निवेशक के ऊपर निर्भर करता है कि वह किस तरह से निवेश ऑप्शंस को चुनता है।

बच्चे के सभी खर्चे को इस प्लान से निकाले

म्यूच्यूअल फण्ड :- आज के समय में म्यूचुअल फंड काफी बेहतरीन निवेश ऑप्शन है। और निवेश ऑप्शंस के मुकाबले थोड़ा तो रिस्की है। लेकिन जितना डायरेक्ट इक्विटी या डायरेक्ट स्टॉक में निवेश करना रिस्की है। उतना तो बिल्कुल भी नहीं है। म्यूच्यूअल फंड बेबी के नाम पर भी कर सकते है। और खुद के नाम पर भी निवेश कर सकते हैं। उसके बाद यहां से मोटी कमाई यानी मोटा फंड बना सकते हैं। कम रिस्क वाला बेस्ट निवेश ऑप्शन है इसमें आप अपनी रिसर्च और अपने फंड के मुताबिक SIP बना सकते हैं या फिर One Time Investment Plan चुन सकते हैं।

म्यूचुअल फंड में निवेश ₹100 से भी शुरू कर सकते हैं। एक सौ से निवेश करके आप म्यूच्यूअल फंड की शुरुआत कर सकते हैं। यदि आपके पास इकट्ठा कुछ फंड है। तो आप चाहे तो डायरेक्ट वन टाइम किसी कंपनी के म्यूच्यूअल फंड में निवेश कर सकते हैं। और वहां से एक मोटा फंड बना सकते हैं।

फिक्स्ड डिपाजिट :- फिक्स डिपाजिट काफी पॉपुलर और काफी पुराना एक निवेश ऑप्शन है बहुत सारे लोगों के द्वारा निवेश किया जाता है। इसमें ऐसे लोग निवेश करते हैं। जिसको 0% का रिस्क लेना होता है। रिस्क एकदम भी न हो। रिस्क फ्री निवेश करना चाहते हैं तो उसके लिए फिक्स डिपाजिट काफी बेहतरीन निवेश ऑप्शन है।

फिक्स डिपॉजिट में अगर आपके पास इकट्ठा पैसा है। तो आप one time investment कर सकते हैं। इसमें काफी अच्छा Rate of interest बैंक के द्वारा मिल जाता है। अधिकांश बैंकों में फिक्स डिपॉजिट की सुविधा दी जाती है। अगर आप चाहे तो बेबी के नाम पर या खुद के नाम पर भी निवेश कर सकते हैं। काफी बेहतरीन और पुराना निवेश ऑप्शन में से एक है।

इन निवेश ऑप्शन को चुनने से पहले और इंटरनेट और ब्रांच से अधिक जानकारी ले लेना चाहिए फिर निवेश के बारे में सोचना चाहिए।

यदि आपको इससे हेल्प मिला है तो आगे भी शेयर करें और लोगों तक पहुंचाएं ताकि और लोगो के बच्चो के कैरियर में पैसों की चिंताओं को ना हो। और पैसों से जुड़ी हुई कोई दिक्कत न आये।

यह भी देखे :-

Shares