
LIC Policy For Baby in Hindi : बच्चे के पढ़ाई लिखाई और कैरियर बनाने के खर्च को लेकर काफी पेरेंट्स को चिंता होती है. अगर आप भी एक पैरंट होने के नाते चाहते हैं आपके बच्चे की शिक्षा में पैसों के कमी के कारण रुकावट न आए. तो आपको अभी से सतर्क हो जाना चाहिए। यदि आप अभी हाल ही में एक पैरंट बने है या आपका बच्चा अभी छोटा है. और चाहते हैं भविष्य में बच्चे को पैसों से जुड़ी कोई प्रॉब्लम ना आए। तो आपको अभी से इस चाइल्ड प्लान में निवेश करना चाहिए ताकि बच्चे के शादी पढ़ाई लिखाई घूमने फिरने के खर्च को इस निवेश से कवर किया जा सके।
बहुत सारे पेरेंट्स अपने बच्चों के लिए अलग-अलग निवेश ऑप्शंस चुनते हैं. जिससे बच्चे के भविष्य में पैसों की कमी के कारण कोई रुकावट ना आए कोई कठिनाई ना आए. बहुत सारी स्कीमें मौजूद है लेकिन एलआईसी के द्वारा लांच की गई इस स्कीम में आप चाहें तो निवेश कर सकते हैं. लेकिन उससे पहले आपको इस स्कीम के बारे में डिटेल्स में जानकारी नजदीक के एलआईसी ब्रांच से या ऑनलाइन एलआईसी की ऑफिसियल वेबसाइट से ले सकते हैं।
देना चाहते है बच्चो को उज्जवल भविष्य
एलआईसी की इस बेहतरीन पॉलिसी का नाम एलआईसी न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान इंग्लिश में यह डिटेल LIC’s New Children’s Money Back Plan (Plan No. 932, UIN No. 512N296V02) है। अधिक जानकारी के लिए आप एलआईसी के नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं वहां से जानकारी ले सकते हैं नहीं तो एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी ले सकते हैं।
इस प्लान में निवेश करने के लिए बच्चे की आयु 0-12 वर्ष होना चाहिए यदि आपका बच्चा 12 वर्ष से कम का है। तो आप इस प्लान में निवेश कर सकते हैं. बच्चे के माता पिता एलआईसी के न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान में निवेश करके बच्चे को आर्थिक सुरक्षा मुहैया करवा सकते हैं। इस प्लान के मैच्योर होने के बाद 10,00,000 तक का राशि प्राप्त कर सकते हैं। सबसे खास बात यह है इस प्लान के मैच्योर होने के बाद किस्तों में पैसे दिए जाते हैं। ताकि बच्चे के खर्च को आसानी से मैनेज किया जा सके।
इस प्लान को 25 वर्ष के लिए लिया जा सकता है अगर आप अपने बच्चे के लिए इस प्लान में निवेश करते हैं। तो किस्तों में इस प्लान से पैसे मिलते हैं. जो सबसे अच्छी और खास बात है. जब बच्चा 18 वर्ष का होता है तो उसे एक किस्त मिलती है जब बच्चा 20 साल का होता है दूसरी किस्त 22 वर्ष का होता है तो तीसरी किस्त ऐसे करके किस्तों में प्लान मैच्योर होने के बाद पैसे दिए जाते हैं। जिससे पेरेंट्स बच्चों की खर्चों को आसानी से मैनेज कर पाए।
सम्बंधित पोस्ट
- ये रहे बच्चे के लिए एकदम क्यूट और सुन्दर मीनिंग वाले नाम, बेबी के लिए होंगे खास नाम.
- Baby Girl Name: J से शुरू होने वाले लड़कियों के प्यारे नाम, देखकर होंगे आकर्षित,
- SBI Scheme : एसबीआई चाइल्ड प्लान खरीदकर बेबी को वित्तीय सुरक्षित करे,
- पैरेंट खूब पसंद कर रहे U लेटर से यूनिक नाम, आप भी एक नजर देखलो वरना पछताओगे,
- वेद और पुराणों से बच्चो के ये नाम काफी खास है, देखकर चुनले बेबी का नाम, नहीं फिर पछतायेंगे,
- भगवान राम के नाम पर रखे बच्चे का नाम, बच्चे की किस्मत चमक जाएगी,
एलआईसी की इस प्लान को आप अपने आवश्यकता सुविधा और अपने बजट के अनुसार ले सकते हैं। जिस तरह से आप की आवश्यकता है उस तरह से प्रीमियम बनवा सकते हैं. और इस प्लान को चुन सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट और ब्रांच में विजिट करके ले सकते हैं.
इस स्कीम को एलआईसी के द्वारा 1 – 2 – 2020 को लांच किया गया था। यह स्कीम काफी पॉपुलर भी हुई है अगर आप चाहते हैं तो इस स्कीम के बारे में डिटेल लेकर अपने बच्चे की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए इस निवेश प्लान को चुन सकते हैं।
और जाने :-
- न करे बच्चे के भविष्य की चिंता, जाने बेस्ट चाइल्ड प्लान इन हिंदी डिटेल्स,
- बच्चो को फाइनेंसियल सुरक्षा दे बेस्ट सेविंग प्लान फॉर चाइल्ड, पूरी जानकारी,