चाहते है बच्चे के जीवन में पैसे की कमी न आये, इन विकल्प को अपनाये और निवेश करे,

बच्चे के जीवन में पैसे की कमी न आये, baby-ke-liye-best-invetment-scheme

Baby Investment Scheme : पैरेट अपने बच्चे के लिए हर एक चीज को कुर्बान करने के लिए तैयार होते हैं. काफी मेहनत और मसक्कत से अपने बच्चे को पालते हैं। और उनकी ख्वाहिशों को पूरा करते हैं। वहीं पर जब बच्चा धीरे-धीरे बड़ा होता जाता है. तो उसे पैसों की जरूरत पड़ने लगती है. अगर आप चाहते हैं आपके बच्चे को पैसे से जुड़ी दिक्कत ना हो। तो उसके लिए आपको अभी से इन निवेश स्कीम में निवेश करना शुरू कर देना चाहिए। ताकि आपका बच्चा पैसों की तकलीफ को न देखें।

जैसे-जैसे बच्चे बड़े होते जाते हैं। वैसे-वैसे उनके खर्चे बढ़ते हैं उसमें शिक्षा का खर्चा भी उनके लिए होता है और कई अलग-अलग चीजों के खर्चे इंक्लूड है. उसके बाद शादी-विवाह के होते हैं यदि आप एक पैरेंट बन चुके हैं तो अभी से आपको इस इन्वेस्टमेंट स्कीम को अपना लेना चाहिए। और इन्वेस्टमेंट करना शुरू कर देना चाहिए ताकि आपको और आपके बच्चे को भविष्य में पैसे से जुडी कोई तकलीफ ना आए।

बच्चे के जीवन में पैसे की कमी न आये

फिक्स डिपाजिट :- ये एक ऐसा निवेश ऑप्शन है जिसमें रिस्क न के बराबर है और पहले से निर्धारित रिटर्न की बात होती है। अगर आप बिना रिस्क के निवेश करना चाहते हैं तो आपको फिक्स डिपॉजिट में निवेश करना चाहिए अधिकांश बैंकों के द्वारा सुविधा दी जाती है और बैंकों में इन निवेश स्कीम के लिए आप अकाउंट खोल सकते हैं।

यसआईपी :- सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान ये भी काफी बेहतरीन निवेश ऑप्शन आपके लिए हो सकता है एसआईपी आप स्टॉक मार्केट और म्यूचुअल फंड में कर सकते हैं SIP में आपको हर महीने कुछ पैसे अपने बजट के अनुसार जमा करने होते हैं और वहां पैसा इकट्ठा होता जाता है वह भविष्य में आपके लिए और आपके बच्चे के लिए काफी बेहतरीन एक फंड बनकर तैयार होता है।

स्टॉक मार्केट :- यदि आप थोड़ा बहुत रिस्क लेना चाहते है तो आप long-term के लिए किसी बड़ी कंपनी में रिसर्च करने के बाद स्टॉक मार्केट में निवेश कर सकते हैं। यह भी काफी बेहतरीन और अच्छा इन्वेस्टमेंट हो सकता है जो भविष्य में आपके लिए काफी मददगार होगा।

म्यूच्यूअल फंड :- स्टॉक मार्केट के मुकाबले म्युचुअल फंड में उससे कम रिस्क है। इसमें आप अपने पैसे को अपने जरूरत के हिसाब से थोड़ा-थोड़ा करके या एक बार में निवेश कर सकते हैं। यहां से भी काफी अच्छा रिटर्न मिलता है डायरेक्ट स्टॉक में निवेश करने के लिए मुकाबले म्यूच्यूअल फंड कम रिस्की है।

इसके अतिरिक्त भी कई विभिन्न-विभिन्न निवेश ऑप्शंस मौजूद है जिसमें आप निवेश कर सकते हैं और अपने बच्चे के भविष्य को पैसों से जुड़ी दिक्कतों को दूर कर सकते हैं किसी तरह की और जानकारी के लिए ब्लॉग पर पब्लिक दूसरे आर्टिकल को पढ़ सकते है।

और देखे :-

Shares