बेटे और बेटी के लिए चुने तीन अक्षर के शानदार नाम, मीनिंग देखकर होंगे हैरान,

Baby Girl And Boys Names : घर में चाहे बेबी बाय जन्म लेता हो, या बेबी गर्ल जन्म लेती हो, उसके लिए हर पेरेंट्स शानदार नाम खोजते है। और काफी रिसर्च के बाद एक बेहतरीन नाम खोजकर फिर नामकरण करते हैं। नाम खोजने में कई लोग भी शामिल होते हैं। जैसे- परिवार के सदस्य, रिलेटिव, और अपने दोस्त, बच्चों के नाम खोजने में काफी मदद करते हैं।

बेटे और बेटी के लिए चुने तीन अक्षर के शानदार नाम, baby-ke-liye-teen-akshar-ke-shandar-naam

अगर आपके घर में नन्हा मेहमान प्रवेश कर चुका है। और उसके लिए आपने नाम खोजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। और चाहते हैं आप अपने बच्चे के लिए बेहतरीन नाम देना, यहां आप देखे तीन अक्षर से मिलकर बने। कुछ नामों को सुझाए गए हैं जिसे देख सकते हैं और पसंद करके चुन सकते हैं।

हर किसी का पसंद और हर किसी की चॉइस अलग-अलग होती है। किसी को दो अक्षर वाले नाम पसंद आते हैं। वही पर किसी को तीन अक्षर वाले नाम पसंद आते हैं। यहां पर खास करके हमने तीन अक्षर वाले नामों को जोड़ा है। इन नामों से आप अपने बच्चे के लिए कोई एक नाम चुन सकते हैं। और नामकरण कर सकते हैं।

बेटे और बेटी के लिए चुने तीन अक्षर के शानदार नाम

अहन – (Ahan) – सूर्योदय

आयुष – (Ayush) – उम्र

अमोल – (Amol) – कोई मोल न हो,

अरुष – (Arush) – सूरज

आकाश – (Akash) – आसमान

अनीक – (Aneek) – सेवा

अमित – (Amit) – अनंत

अर्चि – (Archi) – लक्ष्य

अभय – (Abhay) – सुरक्षा

अमर – (Amar) – अविनाशी

अश्वि – (Ashvi) – घोड़ा

अलोक – (Alok) – प्रकाश

आश्रय – (Ashray) संरक्षण

अक्षत – (Akshat) – अटूट

अमेय – (Amay) – अनंत

अलेख – (Alekh) – विवेक

अंकुर – (Ankur) – अंकुरित

आरव – (Arav) – पीर

आरश – (Arsh) – आकाश

आयुष – (Ayush) – आयु

अजय – (Ajay) – जीतना 

आद्य – (Adhy) – पहला

अरुण – (Arun) – सूर्य

अमित – (Amit) – अविनाशी

अंजलि – (Anjali) – प्रणाम

आलेख (Aalekh) – लेखन

उम्मीद करते हैं आपको यहाँ से नाम पसंद आया होगा। यदि पसंद आया हो तो उस नाम को चुनकर आप अपने बच्चे के लिए नाम रख सकते हैं। लेकिन उससे पहले आपको अपने परिवार में उस नाम को लेकर चर्चाएं कर लेनी है। फिर फाइनली बच्चे का नामकरण करना है।

इस लेख से हेल्प मिला हो तो इसे आगे शेयर करें ताकि और लोग को भी हेल्प मिल सके और पेरेंट्स अपने बच्चे के लिए बेहतरीन नाम खोज कर बच्चे का नामकरण कर पाए।

यह लिस्ट देखे:-

Shares