घर में लक्ष्मी आई है यानी आपके घर में बिटिया ने जन्म लिया है। बिटिया के जन्म के बाद काफी अच्छा माहौल घर का बन जाता है, काफी खुशियां होती है घरों में, लेकिन जिम्मेदारियां भी होती है अगर आप बेटी के लिए एक बेहतरीन नाम देखकर नामकरण करना चाहते है तो यहां मौजूद नाम को देखें।

P अक्षर से शुरू होने वाले यहां पर एक नहीं बल्कि बहुत सारे नामों को आपके सामने पेश किया जाएगा। अगर आपने यह निर्धारित कर लिया है, कि आपको किसी विशेष लेटर से शुरू होने वाला नाम ही चाहिए अपने बेटी के लिए, यहां पर कई नाम मौजूद हैं जिसे देखें काफी ब्यूटीफुल नाम है इन नामो की शुरुआत पी अक्षर से होती है। तो पहले इन नामों को देखें जो नगर नाम पसंद आता है तो इसे अपने बेटी का नाम रख सकते हैं।
इसके अलावा आप अपने परिवार में नाम उसके बारे में राय ले सकते हैं अगर आपके परिवार को भी ऐसे नाम पसंद है. तो और बेहतर हो सकता है तो आप अपने पसंद और अपने फैमिली के पसंद के अनुसार नाम चुनकर नामकरण कर सकते हैं।
बेटी के लिए नाम
पूजा – Pooja
परिणीति – Parineeti
प्राग्या – Pragya
पूनम – Poonam
पलक – Palak
पूर्वा – Purva
प्रियंका – Priyamka
प्रतिभा – Pratibha
परी – Pari
प्राची – Prachi
पयल – Payal
प्रियांशी – Priyanshi
प्रणाली – Pranali
पूर्णिमा – Purnima
प्रियंशु – Priyanshu
प्रियल – Priyal
प्राणीता – Pranita
पूर्वांशी – Purvanshi
पायली – Payali
देखते रहे :
- Baby Name List: तीन अक्षर के आकर्षित करने वाला नाम, जो सभी को पसंद आएगा
- वेद और पुराण से देखले क्यूट नाम, इन नाम के बच्चे होंगे कामयाब और भाग्यशाली,
- Latest Baby Name: छोटे नाम से करे बच्चे का नामकरण, यहाँ मिलेगा क्यूट और सुन्दर नाम
- दो अक्षर के छोटे और मधुर नाम देखकर आप भी हो जायेंगे आकर्षित, बच्चे का रखे यही नाम,
- Baby Name: घर में आये नन्हे मेहमान का रखे अर्थपूर्ण और यूनिक नाम, ये रही लिस्ट अभी देखे,