
New Latest Baby Names in Hindi : वर्तमान में जब बच्चे घर में जन्म लेते हैं तो उनके माता-पिता काफी उत्सुक होते हैं काफी खुश होते हैं. लेकिन खुशियों के साथ-साथ कई जिम्मेदारी होती है. जिसके लिए चिंताएं भी होती हैं। जिसमें नाम रखने की एक काफी बड़ी Responsibility होती है. हमेशा पेरेंट्स अर्थपूर्ण नाम खोज कर बच्चे का नामकरण करते हैं। अगर आपके घर में बच्चे के लिए नाम की तलाश चल रही है तो आप आज के जमाने में जो नाम अधिक पसंद किया जाता है। वो ट्रेंडी नाम और यूनिक नाम है यदि यहाँ से नाम पसंद आता है तो बच्चे के लिए चुन सकते हैं.
जब बात आती है बच्चे के नामकरण की तो लोगों में काफी कंफ्यूजन होती है। माता-पिता काफी रिसर्च करते हैं. वहीं पर कई बार बच्चों के नाम के लिए और लोगों को जिम्मेदारी मिलती है। चाहे वह रिश्तेदार हो, या घर के दादा-दादी हो, नाम खोजने की जिम्मेदारी मिलती है। अगर आपको भी एक जिम्मेदारी मिला है तो आप इस नई लेटेस्ट नाम की लिस्ट को देखें यहाँ से अवश्य अपने बच्चे के लिए नाम पसंद कर सकते है।
बेबी नेम्स के लिए ‘नई लेटेस्ट नाम की लिस्ट’
विजेता – अर्थ : जीतना, विजयी, जीत हासिल करना,
अभी – अर्थ : अभी, फिर चालू, शुरू,
भानु – अर्थ : सुन्दर, शाशक,
जितिन – अर्थ : जीवन, जिवंत, जीवन देने वाला,
अमिय – अर्थ : मिठास, मीठा, मधुर,
अंशु – अर्थ : सूर्य की रौशनी, सूर्य की किरण,
अनुष्का – अर्थ : फेमस, सुन्दर, खूबसूरत,
और देखे :-
- Baby Names: बेबी के लिए शानदार और सुन्दर नाम, मातापिता को खूब पसंद आ रहे यह नाम,
- Armaan Malik ने बेबी ज़ैद और तुबा का नाम बदलकर हिन्दू नाम क्या और क्यों रखा, देखे यह रही वजह,
- बेबी के लिए F लेटर से यूनिक और मॉडर्न नाम, पैरेंट खूब पसंद कर रहे ऐसे नाम,
- Filmy Kids Names: फिल्मी बच्चों के नाम से बेबी के लिए आईडिया, आकर्षक नाम शामिल
- Baby Names: टीवी सीरियल बच्चों के नाम से अपने बेबी के लिए नाम का आईडिया ले,
दिया – अर्थ : दीप, रौशनी, उज्जाला,
महिका – अर्थ : ओस की बून्द,
आर्य – अर्थ : नोबेल, श्रेष्ठ, सुन्दर,
अचल – अर्थ : स्थिर, इक्कठ्ठा, रुका हुआ,
अदिति – अर्थ : माता,
क्या आपको यहां से आपके बच्चे के लिए नाम खोजने में आसानी मिला है। जो अगर यहां से आपको नाम मिला हो तो आप अपने बच्चे का नामकरण करें अगर नहीं मिला है। तो दूसरे लिस्ट को देखें और वहां से नाम की आईडिया ले। अगर इस नामलिस्ट से हेल्प हुआ हो तो आगे भी शेयर करें ताकि और लोगों को भी इस लिस्ट से हेल्प मिल सके।