Baby Name Starting O Letter in Hindi: पहले ही आपने निर्धारित कर लिया है कि आप अपने बेटे या बेटी के लिए O लेटर से शुरू होने वाले नामों को रखेंगे। तो यह लेख आपके लिए बेहतर है और कम समय में एक बेहतरीन नाम ढूंढ कर आप अपने बच्चे को एक बेहतर नाम दे सकते हैं।

क्योंकि जब एक यूनिक और मॉडर्न नाम की तलाश लोग करते जाते हैं तो उसके लिए बहुत सारे नामों को देखना पड़ता है। बहुत सारी लिस्ट को खंगालना पड़ता है, लेकिन अगर आपने पहले से ही तय कर लिया कि आपको O लेटर से शुरू होने वाला नाम रखना है. तो यहां मौजूद है कई ऐसे नाम है उसे आप चुन सकते हैं और उससे बच्चे का नामकरण कर सकते हैं लेकिन जो नाम पसंद आता है उस नाम को आप चुने और फिर नाम के बारे में सोचें।
ऐसे मौके के लिए काफी इंतजार करना पड़ता है और इन मौकों का इंतजार हर एक परिवार के सदस्य और पेरेंट्स को होता है। कि जब बच्चा जन्म ले और फिर उसके लिए नाम ढूंढे और नामकरण करने के बारे में सोचें।
O से शुरू बेटे के लिए नाम
- ओमकार (Omkar)
- ओजस्वी (Ojasvi)
- ओजित (Ojit)
- ओजस (Ojas)
- ओमेश (Omesh)
- ओजोन (Ojon)
- ओजो (Ojo)
- ओर्म (Oram)
- ओरिन (Orin)
- ओर्विल (Orvil)
O से शुरू बेटियों के लिए नाम
- ओव्या (Oviya)
- ओषिनी (Oshini)
- ओजिनी (Ojini)
- ओरियना (Oriana)
- ओरिसा (Orisa)
- ओनिका (Onika)
- ओरेया (Oreya)
- ओजिका (Ojika)
- ओलिना (Olina)
- ओरियेला (Oriela)
और पढ़े :
- Baby Name List: तीन अक्षर के आकर्षित करने वाला नाम, जो सभी को पसंद आएगा
- वेद और पुराण से देखले क्यूट नाम, इन नाम के बच्चे होंगे कामयाब और भाग्यशाली,
- Latest Baby Name: छोटे नाम से करे बच्चे का नामकरण, यहाँ मिलेगा क्यूट और सुन्दर नाम
- दो अक्षर के छोटे और मधुर नाम देखकर आप भी हो जायेंगे आकर्षित, बच्चे का रखे यही नाम,
- Baby Name: घर में आये नन्हे मेहमान का रखे अर्थपूर्ण और यूनिक नाम, ये रही लिस्ट अभी देखे,