
Baby Name List : जब बच्चा जन्म लेता है तो उसे कोई समझ नहीं होती है। वह अनजान होता है लेकिन जैसे-जैसे वह बढ़ता जाता है उसे समझ आना शुरू हो जाता है और फिर वह अपने समझ से काम करना शुरू कर देता है। लेकिन जब तक नासमझ होता है तब तक उसके पेरेंट्स उसके लिए सारी चीजों को Decide करते हैं। वहीं पर जब बच्चा जन्म लेता है तो Parent और Grand Parent के द्वारा नाम डिसाइड किया जाता है। जो नाम यहाँ पर शामिल किया गया है यह पेरेंट्स के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। आप भी एक पैरंट्स होने के नाते इस लिस्ट को देखें और अपने बच्चे के लिए यहां से नाम पसंद करे।
नाम अलग-अलग लोगों के द्वारा तरह तरह के चुने जाते हैं किसी के द्वारा मॉडर्न और ट्रेंडी नाम रखे जाते हैं। वही धार्मिक नाम और पारंपरिक नाम रखे जाते हैं यह निर्भर करता है कि आप किस तरह का नाम अपने बच्चे के लिए रखना चाहते हैं. जो अगर चाहते हैं अपने बच्चे के लिए ऐसे नाम, तो इस लिस्ट को देखें और अपने बच्चे के लिए नाम चुने।
माँ-बाप बच्चे के लिए यह नाम काफी पसंद कर रहे है
प्रकाश – Prakash
प्राणवीर – Pranvir
अमित – Amit
अनन्त – Anant
रजत – Rajat
समर – Samar
राजीव – Rajeev
धर्म – Dharm
आरोही – Arohi
आदित्या – Aditya
सारिका – Sarika
श्रीया – Shreya
धृति – Dhriti
नितिन – Nitin
नैनिका – Naina
प्रणव – Pranav
रिलेटेड लेख
यदि आपको यहां से नाम पसंद आता है तो उसे सिलेक्ट करे। या किसी कागज पर नोट कर ले और उसके बाद अपने परिवार में सलाह करने के बाद अपने बच्चे का नामकरण करें। क्योंकि नाम एक बार रखने के बाद दोबारा बदलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसलिए आपको एक बार ही विचार करके नाम को रखना चाहिए।