Baby Name: संस्कृत से बच्चे के लिए तीन अक्षर के नाम, जिन नामो के है खास मतलब, एक डाले पक्का मिल जायेगा नाम,

Hindu Baby Name List: आज भी धार्मिक नाम से बच्चे का नामकरण किया जाता है. बहुत बड़ी तादाद में धार्मिक नामों से बच्चों का नाम रखा जाता है। चाहे वह सांस्कृतिक नाम हो, वेद और पुराण से नाम हो, भगवान से जुड़े हुए नाम हो, उन नामों को लोग पसंद करते हैं और अपने बच्चों के लिए चुनकर नामकरण करते हैं।

संस्कृत से बच्चे के लिए तीन अक्षर के नाम, sanskrit-se-bachho-ke-liye-teen-akshar-ke-naam

बात आती है नाम खोजने की, तो कई बार माता पिता के द्वारा परिवार के सदस्यों के द्वारा ऐसे नाम खोजने से वंचित रह जाते हैं। जो उनको चाहिए होता है लेकिन हम आपको यहां पर कुछ ऐसे संस्कृत से कुछ खूबसूरत और छोटे नामों को आपके सामने पेश करेंगे। जो आपके बच्चे के लिए एक बेहतरीन नाम हो सकता है और उस नाम  से बच्चे की पहचान बन सकती है। हमेशा बच्चों के जन्म के पश्चात उनके लिए एक बेहतरीन नाम ढूंढकर नामकरण कर दिया जाता है। जैसे माता पिता के द्वारा और जिम्मेदारियां उठाई जाती है उसी प्रकार से नाम चुनकर नामकरण करने की भी जिम्मेदारी होती है.

संस्कृत से बच्चे के लिए तीन अक्षर के नाम

भाविक – संस्कृत से भावुक मीनिंग वाला यह नाम भाविक, जो आपके बेटे के लिए बेहतर नाम हो सकता है काफी यूनिक और मॉडर्न नाम है इस नाम को प[पसंद करके अपने लड़के का नाम रख सकते हैं.

चित्रेश – बेटे के लिए आप चित्रेश नाम भी चुन सकते हैं. यह भी प्यारा और यूनिक नाम आपके बेटे के लिए हो सकता है। ऐसे नाम कई बार लोग नहीं ढूंढ पाते हैं और इस नाम का मीनिंग होता है छवि संबंधी,

कविन – तीन अक्षर से मिलकर बना कविन नाम भी आपके बेटे के लिए बेहतर नाम हो सकता है। यह प्यारा नाम भी है जिस नाम का अर्थ कवि या कलाकार होता है।

जगत – चाहते आपका बेटा इस संसार का कामयाब बेटा बने इस जगत में कुछ कार्यगर करें। तो आप अपने बेटे के लिए जगत नाम रख सकते है यह भी काफी प्यारा और यूनिक नाम है इस नाम का मतलब ही संसार होता है।

धीर – बेटे को बनाना चाहते हैं। शांति, स्थिर, तो इस मीनिंग वाला नाम भी चुन सकते है. काफी बेहतरीन और यूनिक नाम आपके बच्चे के लिए या हो सकता है। छोटा और यूनिक भी है।

अक्षरा – घर में जन्मी बेटी के लिए आप अक्षरा नाम देख सकते हैं जिसका मीनिंग अविनाशी होता है। और यह काफी पॉपुलर और यूनिक नाम है इस नाम से चाहे तो अपने बेटी का नाम रख सकते हैं।

मित्रा – बिटिया के लिए चाहिए छोटा नाम, तो इस नाम को भी अपनी नजर में रख सकते है। जिसका मीनिंग होता है मित्रता और इस नाम का एक फ्रेंडली इफ़ेक्ट पड़ेगा।

धृति – सहनशीलता और धैर्य मीनिंग वाला यह नाम भी बेस्ट नाम है। जो बेटे के लिए परफेक्ट नाम हो सकता है ऐसे नाम कई बार खोजकर लोग थक जाते है लेकिन उनको नजर नहीं आता है।

भावना – बेटी के लिए भावना नाम भी चुन सकते है यह एक यूनिक और ब्यूटीफुल नाम हो सकता है। ऐसे नाम कई माता-पिता रखना चाहते है। भावना और इस नाम का मीनिंग होता है भावुकता,

सारा – आज के जमाने में सारा नाम काफी पॉपुलर है. बहुत सारी लड़कियों का नाम सारा आपने सुना होगा। यह भी एक संस्कृत से जुड़ा हुआ नाम है. चाहे तो अपने बेटी के लिए सारा नाम चुन सकते हैं। इस नाम का मीनिंग होता है संपूर्ण,

और देखे :

Shares