संस्कृत से जुड़े यूनिक नाम यहाँ मिलेंगे, अभी देखकर तय करे बच्चे का सौभाग्यशाली नाम,

Sanskrit se baby name list: क्या आप अपने बेटे और बेटी के लिए संस्कृत से जुड़े हुए नामों को ढूंढ रहे हैं. धार्मिक नाम की तलाश कर रहे हैं एक ऐसे नाम की तलाश कर रहे हैं जो सौभाग्यशाली हो जिससे बच्चे आगे बढ़े क्योंकि हम सभी को मालूम है नाम से एक इंसान के चरित्र और इंसानी फितरत पर काफी प्रभाव पड़ता है इसलिए एक बेहतरीन नाम से नेमिंग करना जरूरी है।

sanskrit-se-jude-unique-naam-yaha-milenge

नामकरण तो हर एक व्यक्ति का होता है. किसी भी तरह का किसी भी जगह का किसी भी घर में जन्म लेने वाले व्यक्ति का नामकरण करना जरूरी होता है. बिना नाम से किसी का जीवन व्यतीत नहीं होता है नाम इसलिए रखा जाता है क्योंकि उस नाम से उस व्यक्ति की पहचान की जा सके यहां पर मौजूद है संस्कृत से कुछ यूनिक नाम, जो आपके बेटे और बेटी के लिए परफेक्ट हो सकते हैं।

सबसे पहले आप इस आर्टिकल को देख सकते हैं और यहां पर मौजूद नामों को अपनी नजर में रख सकते हैं जो नाम पसंद आये उसे तय करके नामकरण भी कर सकते हैं आइये नामों को देखते हैं।

संस्कृत से जुड़े यूनिक नाम

  • वर्धिनी – Vardhini – बढ़ाव
  • यात्रिका – Yatrika – यात्री
  • ध्रुवा – Dhruva – स्थिर
  • सौरभा – Saurabha – महक
  • संजीविनी – Sanjeevini – जीवनदायक
  • अभिनया – Abhinaya – अभिनय
  • ध्युति – Dhyuti – चमक
  • सहिष्णु – Sahishnu – सहनशील
  • वेदिका – Vedika – मंदिर
  • सुधीरा – Sudheera – बुद्धिमान
  • प्रियांशी – Priyanshi – प्यारी

लड़के के लिए नाम

  • वरुण – Varun – जल
  • धनुष – Dhanush – धनुष
  • चन्द्रमा – Chandrama – चंद्रमा
  • मनिष – Manish – बुद्धिमान
  • प्रभाकर – Prabhakar – प्रकाशक
  • विजय – Vijay – विजयी
  • सिद्धार्थ – Siddharth – सिद्ध हुआ
  • यज्ञ – Yajna – हवन

और देखे :

Shares