दो अक्षर के ऐसे नाम जो आपके बच्चे के लिए परफेक्ट होंगे, कोई भी सेलेक्ट करके रखे ऐसा नाम,

Two Letter Baby Name List: बच्चों के लिए आप छोटे नाम की तलाश कर रहे है। तो हम यहां पर आपको दो लेटर से मिलकर बने कई ऐसे नामों को बताएंगे। उन नामों से आपको रूबरू करवाएंगे। जो आपको पसंद भी आएगा और आपके बच्चे के लिए एक यूनिक और पर्फेक्ट नाम भी होगा।

आइए उन नामों पर हम लोग एक नजर डालते हैं जो हिंदी में दो अक्षर से मिलकर बने हुए नाम है। सबसे पहले हम लोग उन लिस्ट को खंगालते है जो लिस्ट में दो अक्षर से मिलकर बने नाम है। यहां पर कुछ नाम को इकट्ठा करके आपके साथ शेयर किया जा रहा है यह लेख आपके बच्चे के लिए और आपके परिवार के लिए काफी हेल्प में हो सकता है। और यहां से आपको अवश्य कई ऐसे नाम पसंद आ सकते है। जो आपके बच्चे के लिए एक यूनिक नाम बन सकते है। लेकिन परमानेंट उसी नाम से नामकरण करें जो आपको और आपके परिवार को पसंद आये तो आइए पहले देखते हैं फिर तय करते है.

दो अक्षर से मिलकर बने नाम और मीनिंग

इशा : नाम का मतलब होता है – देवी

उज्ज : नाम का मलतब होता है – चमकता हुआ

कवि : नाम का मतलब होता है – कविता

तिया : नाम का मतलब होते है – तेजस्वी

नीव : नाम का मतलब होता है – उपाय

वीण : आम का मतलब होता है – गीत

शिव : नाम का सम्बन्ध है – भगवान शिव

जय : नाम का मतलब होता है – विजयी

तन : नाम का मतलब होता है – भावनाओं में डूबा हुआ

अभि : नाम का मतलब होता है – श्रेष्ठ

मन : नाम का मतलब होता है – मनोरंजन

दीप : नाम का मतलब होता है – उजाला

यश : नाम का मतलब होता है – सफलता

अरु : नाम का मतलब होता है – सवेरा

आरि : नाम का मतलब होता है – प्रतिकूल

वीर : नाम का मतलब होता है – बहादुर

सूर : नाम का मतलब होता है – प्रकाश

और पढ़े :

Shares