Baby Name List Starting A,B, Letter: क्या आपने पहले से तय करके रखा है बच्चे का जो नाम रखेंगे। तीन अक्षर से मिलकर बना हुआ नाम होगा, और जो नाम शुरू होगा ए लेटर और बी लेटर से शुरू होने वाला नाम होगा। यहां पर मौजूद कई ऐसे नाम है जो आप देख सकते हैं.

यह लिस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल हो सकता है क्योंकि यहां पर खास तौर पर आपके डिमांड के अनुसार नाम बताया गया है। जो अगर A लेटर से शुरू होने वाला नाम पसंद है या B लेटर से शुरू होने वाला नाम पसंद है। तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी लाभकारी हो सकता है. यहां पर मौजूद नाम आप देख सकते हैं और पसंद आने के बाद आप नाम को चुनकर अपने बच्चे का नाम रख सकते हैं.
आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है इस ब्लॉग पर इसके अलावा भी कई ऐसे आर्टिकल पब्लिश किए गए हैं. जहां पर और नामों को देख सकते हैं वहां से और नाम का आईडिया ले सकते हैं।
A अक्षर से शुरू नाम
आरोही – Arohi – अर्थ होता है “उन्नति”
अनिकेत – Aniket – अर्थ होता है “आश्रम”
आर्थ – Arth – अर्थ होता है “अर्थ”
अयान – Ayaan – अर्थ होता है “पथ”
अदिति – Aditi – अर्थ होता है “माता”
आनिका – Anika – अर्थ होता है “सशक्त”
आकाश – Akash – अर्थ होता है “आसमान”
आरण्य – Aranya – अर्थ होता है “जंगली”
अद्वित – Advit – अर्थ होता है “अनूठा”
B अक्षर से शुरू नाम
भव्य – Bhavya – अर्थ होता है “शानदार”
बनिता – Banita – अर्थ होता है “सम्मानित”
बिन्दु – Bindu – अर्थ होता है “धातु”
भानु – Bhanu – अर्थ होता है “प्रकाश”
भरत – Bharat – अर्थ होता है “भूमि”
बहुला – Bahula – अर्थ होता है “सफल”
बिनोद – Binod – अर्थ होता है “खुशी”
बालक – Balak – अर्थ होता है “युवा”
बिनय – Binay – अर्थ होता है “सजीवता”
बहुदा – Bahuda – अर्थ होता है “अनेक”
रिलेटेड पोस्ट :
- Baby Name: बेटे और बेटी के यह संस्कृत के नाम आज के हिसाब से Perfect और Attractive है,
- देखले लड़के का ब्यूटीफुल नाम लिस्ट, पक्का आपके बेबी के लिए पसंद आएगा यहाँ से नाम,
- Three Letter Baby Name: तीन अक्षर के छोटे नाम देखे और फिर बच्चे का नाम निर्धारित करे
- Baby Name: लेटेस्ट नाम की लिस्ट देखकर चुने बच्चे के लिए नए नाम, ये रही पूरी लिस्ट
- A लेटर से शुरू बच्चो के लिए खूबसूरत नाम, ये रही पूरी लिस्ट देखते ही पसंद आ जायेगा नाम,