Baby Guidnce in hindi : हर कोई अपने बच्चे को एक अच्छा इंसान बनाने के बारे में तो जरूर सोचता है. अपने जीवन में अच्छे काम करें अच्छे कामों की ओर, अच्छे लोगों की ओर, अच्छे इंसान ओर, लोगों की मदद करें। यह सब एक माता पिता के द्वारा सिखाने वाली बाते है जोकि आवश्यक होता है।
अगर आप भी अपने बच्चे को एक अच्छा इंसान बनाना चाहते हैं’ तो आपको बचपन में कई चीजों को सिखाना पड़ेगा। अच्छे राह पर ले जाना होगा जिन राह पर चलकर बच्चे अच्छे काम कर सकते हैं। अच्छे इंसान बन सकते हैं एक अच्छे व्यक्ति के तौर पर लोगों की मदद कर सकते हैं। लोगों के सामने अपने आप को अच्छा दिखा सकते है।
क्या आप अपने बच्चे को एक अच्छा इंसान देखना चाहते हैं. आपके घर में बच्चे ने जन्म लिया है या आपका बच्चा दो-तीन साल का हो चुका है। और आप अपने बच्चे को एक अच्छे राह पर चलाना चाहते हैं। अच्छी चीजें को सिखाना चाहते हैं अच्छे नियमों को सिखाना चाहते है। यहां पर आपको एक गाइडेंस मिलेगी।
ईमानदारी
बच्चों को हमेशा यह सिखाएं कि हमेशा हर किसी के लिए ईमानदार रहे, सच बोले और ईमानदारी से हर एक काम को करें हर एक व्यक्ति के साथ ईमानदार बने।
शेयर करना
बच्चों को ये भी सिखाये कि अपनी से हुई चीजों को एक दूसरे का साझा करें। अपने भावनाओं और अपने विचारों को एक दूसरे के साथ साझा करें अपनी परेशानिया और कामो को भी शेयर करे। ताकि वहां से मदद भी मिले और एक मोटिवेशन भी मिले।
नियमों का पालन करना
हमेशा बच्चो सिखाये नियमो का पालन करना, उन्हें हर एक नियम का पालन करना बताये सही क्या है गलत क्या है इसके बीच का अंतर भी बताएं। अपने बच्चे को सही की ओर ले जाने का प्रयास करें।
धैर्य और समझदारी
हर एक व्यक्ति में धैर्य और समझदारी होना काफी जरूरी है अगर आपके बच्चे में भी धैर्य समझदारी है। तो आपका बच्चा काफी स्ट्रांग होगा धैर्य भी होना हर क्षेत्र में जरूरी होते है। समय सारणी बहुत ही आवश्यक होता है।
रिस्पेक्ट और दूसरों की मदद करना
बच्चों को आप बताये कि एक दूसरे की मदद करें। और अपने से बड़ों की रिस्पेक्ट करें हर एक व्यक्ति की रिस्पेक्ट करें और जिसको जिन चीजों की जरूरत है उसको उन चीजों के लिए मदद करें।
और देखे :
लड़किया और लड़के कितनी उम्र में माता-पिता बन सकते है जानले, पक्का नहीं मालूम होगा
बच्चो के मोबाइल की लत छुड़ाने के अहेम उपाय, बच्चा मोबाइल नहीं छोड़ता तो अपनाये ये तरीके,
क्रिकेटर के बेबी नाम से आईडिया ले, ये रही क्रिकेटर के बच्चो के नाम की लिस्ट,
एक नजर डाले छोटे बच्चों की बीमा योजना पर, बेस्ट स्कीम
B लेटर से बच्चे का क्यूट और अट्रैक्टिव नाम, यहाँ से मिलेगा बच्चे का हटके नाम,