बच्चो के मोबाइल की लत छुड़ाने के अहेम उपाय, बच्चा मोबाइल नहीं छोड़ता तो अपनाये ये तरीके,

बच्चो के मोबाइल की लत छुड़ाने के अहेम उपाय, bachho-se-mobile-ki-lat-chudane-ke-ahem-upay

आज के इस आधुनिक युग में हर एक व्यक्ति मोबाइल से एडिक्ट तो है ही, लेकिन आज के नए बच्चे न्यू बोर्न बेबी भी मोबाइल के एडिट हो जाते हैं। और उनको लत पड़ जाती है मोबाइल के बिना रह नहीं पाते है फिर परेशान करते हैं और इन्हीं चीजों को देखकर पेरेंट्स अपने बच्चों को मोबाइल देते हैं और मोबाइल दिखाते हैं।

अगर आपका बच्चा मोबाइल से एडिट है फिर कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए आपको अपने बच्चे को कभी भी मोबाइल की लत नहीं लगानी चाहिए। आपको हमेशा मोबाइल से बच्चे को दूर रखना चाहिए इससे आपके बच्चे की आंखें खराब हो सकती हैं कई प्रकार की बीमारियां भी हो सकती है।

कुछ आसान तरीके है हम बच्चों से मोबाइल की लत छुड़ाने के इन तरीकों को अपना सकते हैं। और बच्चे जो मोबाइल का शिकार हो चुके हैं उसे छुड़ा सकते हैं। मोबाइल का लत बच्चों के ऊपर काफी असर डालता है। उनकी सेहत पर असर डालता है उनकी आंखों पर काफी असर डालता है। जिससे कई परेशानियां हो सकती हैं कई बच्चे तो हमेशा मोबाइल देखे बिना रह नहीं पाते है घंटों तक मोबाइल की स्क्रीन देखते रहते हैं। आइए कुछ तरीकों को हम लोग देखते हैं और अपना कर अपने बच्चों के मोबाइल की लत छुड़ाते है।

बच्चो के मोबाइल की लत छुड़ाने के अहेम उपाय,

बच्चे के सामने खुद फोन का इस्तेमाल न करें – अगर आप खुद फोन इस्तेमाल करते हैं तो आपको अपने बच्चे के सामने एकदम फोन का इस्तेमाल नहीं करना है। ताकि आपका बच्चा भी उस फोन की लत से बाहर निकल आ पाए। बच्चे देखा दूनी में काफी चीजों को करते हैं। जो माता-पिता से सीखते हैं उन चीजों को अपनाते हैं इसलिए आपको अपने बच्चे के सामने फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

बच्चे को टॉयज दे – अगर आप बच्चे को खिलौने देते हैं टॉय खेलने के लिए देते हैं। तो आपके बच्चे का मन उसमें लगने लगेगा इससे आप मोबाइल की लत से दूर कर सकते हैं। खिलौने बच्चों को काफी पसंद होता है तो उनकी पसंद के अनुसार टॉय दे सकते हैं उन खिलौनों से बच्चे बिजी रहेंगे तो फोन की लत धीरे-धीरे छूट जाएगी।

बच्चे के रोने और परेशान करने के दौरान मोबाइल न दे – अक्सर माता-पिता अपने छोटे बच्चों को मोबाइल की लत इसलिए लगा देते हैं। कि जब वह काम कर रहे होते हैं। जब बच्चे उन्हें परेशान कर रहे होते हैं। तो वह अपना फोन दे देते हैं और उसमें कार्टून या अलग-अलग वीडियोस लगा कर दे देते हैं। ताकि उस में बिजी हो और बच्चा रोए ना परेशान ना करें ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है।

जब बच्चा मोबाइल मांगे तो आप उसे दूसरे काम में बिजी कर दे – जब भी बच्चे आपसे फोन मांगे या फोन के लिए रोए फोन के लिए परेशान करें। तो आपको दूसरे कामों में बिजी कर देना चाहिए। दूसरे खिलौनों को दे देना चाहिए ताकि उस में बिजी हो जाए और वह मोबाइल ना देखें परेशान ना करें।

बच्चे को प्यार से समझाएं – अगर आपका बच्चा मोबाइल देख रहा है। तो आपको अपने बच्चे को प्यार से समझाना है और उसे कई अलग-अलग चीजों में बिजी कर देना है। जैसे खिलौनों में पढ़ाई में खिलाने में, बाहर घुमाने में, ऐसे कई अन्य चीजें उसमें आप बिजी कर सकते हैं ताकि आपका बच्चा मोबाइल का लत छोड़ दें।

देखते रहे :–

बेबी को डायपर पहनाना हो सकता खतरनाक! आप भी यूज़ करते है तो हो जाये सावधान,

मुकेश अम्बानी ने पोती का नाम ‘वेदा’ क्यों रखा, जाने मीनिंग और वजह जानकर होंगे हैरान,

बच्चे को अभी सीखा दे ये 3 बाते, आपकी और बच्चे की हमेशा लोग तारीफ करेंगे, बच्चे भी खुस होगे-

बेबी के लिए योजना: चाइल्ड एजुकेशन प्लान इन हिंदी, बच्चो की पढाई होगी फ्री,

Baby Insurance Policy: एक नजर डाले छोटे बच्चों की बीमा योजना पर, बेस्ट स्कीम

Post Office Child Plan : पोस्ट ऑफिस चाइल्ड प्लान लेकर दे, बच्चे को वित्तीय सुरक्षा,

SBI Scheme : एसबीआई चाइल्ड प्लान खरीदकर बेबी को वित्तीय सुरक्षित करे,

Shares