Parenting Tips: बच्चे को पढाई की आदत नहीं, तो ऐसे लगाए बच्चो को पढाई की लत, हमेशा पढ़ेगा आपका बच्चा,

Parenting tips in hindi: बच्चे को पढ़ाई की आदत नहीं है. बच्चे को जब भी आप पढ़ाई करने के लिए बोलते हैं। और आपका बच्चा बेचैन होने लगता है. पढ़ाई से दूर भागता है. पढ़ाई करने से बहुत दूर रहता है. तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है आपको इन टिप्स को अपनाना चाहिए।

बच्चे को पढाई की आदत नहीं, bachhe-ko-padhai-ki-adat-nhi-hai

आप एक माता-पिता है और एक बच्चे की जिम्मेदार है। और उस बच्चे को आप अच्छी तालीम देना चाहते हैं. तो उसके लिए बच्चे को पढ़ाई की आदत होनी चाहिए। बच्चे को पढ़ाई की आदत लगानी होती है यह माता-पिता का काम होता है। लेकिन बच्चों को पढ़ने के लिए बोलने पर ही वह बेचैन होने लगते हैं, पढ़ाई से दूर भागते हैं किताबों को छूते नहीं है।

तो माता-पिता को कौन सा ट्रिक अपनाना चाहिए। जिससे बच्चों की आदत बने, पढ़ाई की ओर रुचि बढे, उसी की बात हम आपको यहां पर बताएंगे। और इनमें से आपको जो भी टिप्स पसंद आये तो उसे और लोगों के साथ भी साझा करें। ताकि और भी माता-पिता अपने बच्चों की पढ़ाई की आदत लगा पाए।

बच्चे की पढ़ाई के लिए एक टाइम सेट करें। 

हर दिन आपको एक टाइम पर अपने बच्चे को पढ़ाई के लिए लेकर बैठ जाना चाहिए। और खुद भी उस डेस्क पर बैठना चाहिए, और बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए, और बच्चे को पढ़ने में हेल्प करना चाहिए, बच्चे को कई चीजें बतानी चाहिए सीखानी चाहिए, और ऐसे में बच्चों के पढ़ाई की टाइमिंग फिक्स हो जाती है।

बच्चों को मोबाइल से दूर रखें

मोबाइल का लत आपके बच्चे को लग गई है, तो आपको भी अपने बच्चे से मोबाइल को दूर रखना चाहिए। अपने बच्चे के सामने आपको खुद मोबाइल नहीं इस्तेमाल करना चाहिए। अपने बच्चे को खुश करने के लिए उसे मोबाइल नहीं देना चाहिए, उसके हाथों में बुक दे और हमेशा पढ़ाई के लिए उसे मोटिवेट करें।

एजुकेशन से जुड़े बच्चों को खिलौना दे

बच्चे को पढ़ाई में तेज करना चाहते हैं, बच्चे का मन पढ़ाई में लगाना चाहते है. तो आपको बहुत सारे ऐसे टॉयज मिल जाएंगे जो एजुकेशन परपज के लिए बनाए जाते हैं। उससे बच्चे खेल भी सकते हैं और बहुत सारी चीजों को सीख सकते हैं। तो इसलिए आप अपने बच्चों के लिए ऐसे टॉय खरीदें। जिसमें बच्चे सीखें भी और एन्जॉय भी करे।

बच्चों को घुमाने लेकर जाएं

माइंड फ्रेश करना हर एक इंसान के लिए जरूरी है, तो उसी प्रकार से अपने बच्चों को रिफ्रेशमेंट के लिए घुमाने लेकर जाए बाहर घुमाये कई चीजों को दिखाएं। और फिर उसके बाद पढ़ाई के लिए उन्हें बैठाये प्रोत्साहित करें, पढ़ाई के लिए फोर्स करें और फिर पढ़ाई में आगे बच्चा निकलेगा।

बच्चों को पढ़ाई में मदद करें

अगर आपका बच्चा स्कूल में पढ़ने जाता है, और वहां से होमवर्क मिलता है तो आपको होमवर्क को पूरा कराने में हेल्प करना चाहिए। वैसे भी बच्चों को पढ़ाने या पढ़ने में उनकी मदद करनी चाहिए। उससे उनको एक प्रोत्साहन मिलता है। और उनका पढ़ाई में मन लगता है..

बच्चों के सामने मारपीट ना करें

अक्सर घरों में कई बार माता-पिता परिवार के सदस्यों के द्वारा मारपीट किया जाता है। लेकिन ऐसा बच्चों के सामने बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए, इससे बच्चे भावुक हो जाते हैं और उनका पढ़ने से मन दूर हो जाता है। तो ऐसा बिल्कुल भी आपको नहीं करना चाहिए इन चीजों का ध्यान रखना चाहिए।

बच्चे के खेलने का टाइम फिक्स करे,

कई बार बच्चे हमेशा खेला करते हैं, लेकिन आप अपने बच्चे को खेलने का टाइम और पढ़ने का टाइम भी फिक्स करें। ताकि आपका बच्चा समय पर पढ़ने के लिए बैठ जाए। और पढ़ाई के लिए उसका दिल लगे और उसे याद रहे। कि इस वक्त में हमें पढ़ाई करना है, तो इन सब बातों का आपको ख्याल रखना चाहिए।

और पढ़े..

आपका बच्चा भी हो चूका मोबाइल का आदि, तो इस आसान तरीके को अपनाकर छुड़ाए लत,

संस्कृत से बेबी के लिए आकर्षित नाम, ऐसे नाम ढूंढने पर नहीं मिलेंगे।

एक नजर डाले छोटे बच्चों की बीमा योजना पर, बेस्ट स्कीम

एसबीआई चाइल्ड प्लान खरीदकर बेबी को वित्तीय सुरक्षित करे,

पोस्ट ऑफिस चाइल्ड प्लान लेकर दे, बच्चे को वित्तीय सुरक्षा,

Shares