SBI Scheme : एसबीआई चाइल्ड प्लान खरीदकर बेबी को वित्तीय सुरक्षित करे,

SBI Bank Baby Insurance Scheme : बच्चे के कैरियर को लेकर अधिकतर पेरेंट्स चिंतित होते है। अपने बच्चे को अपने जीवन में चारों तरफ से खुश देखना चाहते हैं। अपने बच्चों के लिए अलग-अलग चीजों को लेकर उत्सुक होते हैं। जिससे भविष्य में उन्हें किसी प्रकार का कोई पैसे से जुड़ी तकलीफ न हो।

बढ़ती उम्र के साथ बच्चे कई अलग-अलग तरह के सपने देखते हैं। और उन सपनों को पूरा करने के लिए काफी पैसों की जरूरत होती है। और वह आशा करते हैं अपने पालक से यानी अपने Parents से, जो उनका पालन-पोषण करते हैं उनके जिम्मेदार होते है कि उनसे आशा करते हैं। कि वह फाइनेंशियल हेल्प करेंगे। और वहां अपने सपनों को आसानी से पूरा कर पाएंगे।

एसबीआई चाइल्ड प्लान, sbi-child-plan-in-hindi-details

इसलिए आपको अपने बच्चे के लिए एसबीआई का चाइल्ड प्लान खरीद कर रखना चाहिए। और इन प्लान में आपको निवेश करके अपने बच्चे के कैरियर को Financial Secure कर सकते हैं। फाइनेंशियल सिक्योरिटी दे सकते हैं पैसों से जुड़ी आने वाली दिक्कत को आप खत्म कर सकते हैं।

State bank of india और अन्य बैंक में ऐसे कई प्लान है। जिसमें निवेशक निवेश करते हैं। अगर आप अपने बच्चे के लिए बेहतरीन प्लान लेना चाहते हैं। तो इनमें से कोई एक प्लान चुनकर बच्चे के लिए और अपने लिए फाइनेंस सुरक्षा प्राप्त कर सकते हैं।

एसबीआई चाइल्ड प्लान – Sbi Child Plan in Hindi

एसबीआई में ही नहीं बल्कि कई अलग-अलग बैंकों के द्वारा कई Investment Plan की सुविधा दी जाती है। जिसमें पेरेंट्स अपने बच्चों के लिए निवेश करके उनके भविष्य को फाइनेंसियल सुरक्षित कर सकते हैं। और उनके द्वारा देखे जा रहे सपनों में आने वाली पैसों की बाधाओं को उन इंश्योरेंस प्लान से पूर्ति की जा सकती है।

अगर आप भी चाहते हैं बच्चे को एक बेहतरीन लाइफ देना। अपने सपनों को आसानी से पूरा कर सके। उसके सपनो को पूरा करने में कोई बाधा ना आये। तो आपको यहां पर प्लान्स को देखना चाहिए और इनमें से कोई एक प्लान चुनकर भविष्य को सिक्योर करना चाहिए।

एसबीआई लाइफ – स्मार्ट चैम्प इंश्योरेंस प्लान

इस प्लान को आप अपने बच्चे के लिए ले सकते हैं। और इस प्लान में एक करोड़ तक अधिकतम कवरेज होता है। और इस प्लान में एंट्री के लिए पेरेंट्स की आयु 21 वर्ष से 50 वर्ष होना चाहिए। वही बच्चे की आयु 0 से लेकर 13 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अगर आप इन चीजों को फॉलो करते हैं इन प्लान में आप इनरोल कर सकते हैं।

ऑफिशियल एसबीआई के वेबसाइट और ब्रांच से स्कीम की जानकारी लेकर प्लान खरीद सकते है। और अपने बच्चे के भविष्य को सिक्योर कर सकते हैं। 

इस प्लान के अंदर आप मंथली, क्वार्टरली, हाफइयरली, इयरली, और सिंगल प्रीमियम बना सकते हैं। अगर आप मंथली प्रीमियम बनाना चाहते तो ₹500 महीना, क्वार्टरली प्रीमियम बनाना चाहते तो आपको 1500 महीना, हाफइयरली प्रीमियम बनाना चाहते तो 3000 महीना, इयरली प्रीमियम के लिए 6000 रूपये महीना, अगर आप सिंगल प्रीमियम बनाना चाहते हैं। तो आपको ₹66000 एक टाइम में देना होगा।

प्लान के अंदर 4 से 8 परसेंट का इयरली रिटर्न माना जाता है। प्लान का लाभ बच्चे के 18 वर्ष होने पर मिलता है। 18 वर्ष पर 25 परसेंट का लाभ, 19 वर्ष पर 25 परसेंट का लाभ, 20 वर्ष का 25 परसेंट का लाभ, और 21 वर्ष में 25 परसेंट का लाभ, यानी चार किस्तों में उसे बांटा गया है। और इन्हीं किस्तों के माध्यम से वह लाभ मिलता है।

एसबीआई लाइफ – स्मार्ट स्कॉलर

इस प्लान में आपका जो प्रीमियम है थोड़ा अधिक तो होगा। लेकिन इसमें काफी चीजों को कवर किया जाएगा। अगर आप अपने बच्चे को लेकर और उसके भविष्य को लेकर काफी चिंतित है। तो आप इस प्लान पर भी गौर कर सकते हैं इस प्लान में जो प्रीमियम है। कम से कम ₹4000 महीने का होगा।

एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्कॉलर के लिए चाइल्ड का आयु 0 वर्ष से लेकर 17 वर्ष के बीच होना चाहिए। और वहीं पर पेरेंट्स की आई 18 वर्ष से 57 वर्ष के बीच होना चाहिए। इस प्लान में प्रीमियम कुछ इस प्रकार से है। सिंगल प्रीमियम 75000 रूपये है, 50000 इयरली का प्रीमियम, 25000 हाफएयरली प्रीमियम, 12500 क्वाटर्ली प्रीमियम, मंथली प्रीमियम ₹4500, इस तरह के प्रीमियम ले सकते हैं।

इस प्लान की मैच्योरिटी 18 से 25 वर्ष की आयु में होता है। जब बच्चा अट्ठारह वर्ष का हो जाता है। यह प्लान उसके लिए काम करना शुरू कर देता है। 18 से 25 वर्ष की आयु में इस प्लान का लाभ बच्चे को मिल सकता है जिसमें उसके उच्च शिक्षा को हासिल करने, शादी विवाह, घूमने फिरने, आदि के लिए काफी हेल्प इस प्लान से मिलने वाला है।

इस प्लान में कोई भी इनरोल कर सकता है। लेकिन इस प्लान का थोड़ा प्रीमियम अधिक है। इसलिए आपको थोड़ा अपने बजट और अपने प्लान के अनुसार इस प्लान को लेना चाहिए। काफी बेहतरीन और एक अच्छा प्लान आपके और आपके बच्चे के लिए हो सकता है।

अंतिम शब्द

उम्मीद करते हैं दी गई जानकारी ‘एसबीआई चाइल्ड प्लान’ से आपको होगा। अब आप बच्चे के इंश्योरेंस के लिए जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे। अब आप अपने बच्चे को इन Insurance Plan से कवर कर पाएंगे। काफी बेहतरीन और बेस्ट प्लान आपके बच्चे के लिए हो सकता हैं। और आपके लिए भी हो सकता है।

लेख के माध्यम से इन्शुरन्स प्लान के बारे में जानकारी मिल गया होगा। अगर आप इससे संबंधित अन्य जानकारी चाहिए तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं, या ब्रांच में जाकर अधिक जानकारी ले सकते हैं। जानकारी लेने के पश्चात आप इन सभी प्लान में से कोई एक चुनकर अपने बच्चे का लाइफ सिक्योर कर सकते हैं।

यदि आपको यहां से हेल्प मिला हो। तो इस आर्टिकल को आगे भी शेयर करें। ताकि और लोग को भी हेल्प नहीं सके यहां पर यही नहीं बल्कि कई ऐसे आर्टिकल को पब्लिश किया गया है। जिसमें डिटेल में जानकारी दिया है उसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा उस पर भी क्लिक करो और अधिक जानकारी लो।

और देखे :-

Shares