Parenting Tips: बच्चे के सामने भूलकर न करे ये गलतिया, नहीं फिर बच्चे को सुधार पाना मुश्किल होगा,

Parenting Tips in Hindi: बच्चे अपने पैरंट्स से काफी कुछ सीखते हैं. जब पहली कोई चीज को सीखते हैं तो सिखाने वाले मा-बाप ही होते है। या फिर दादा दादी या परिवार के और सदस्यों से सीखते हैं बच्चों के सामने उन गलतियों को नहीं करना चाहिए जो भविष्य में उस बच्चे के लिए कठिनाइयों का सामना बन जाये।

बच्चे के सामने भूलकर न करे ये गलतिया, bachhe-ke-samne-bhoolkar-na-kare-harkate

हर एक माता पिता चाहते है उसका बच्चा अच्छा हो, टैलेंटेड हो, पढ़ाई में अच्छा हो, अच्छा काम करें। और तरक्की करे, लेकिन कई बार बच्चों को बुरी आदत लग जाती हैं वह कौन सी आदत है उसी पर हम आपको डिटेल में जानकारी देने का प्रयास करेंगे। उसके लिए आपको इस आर्टिकल को पढ़ना चाहिए और फिर जानकारी लेकर अपने बच्चे को डिटेल में समझाना चाहिए उन गलतियों को नहीं अपनाना चाहिए जो बच्चों के लिए अच्छा नहीं है।

बच्चे के सामने न करे ये गलतिया

बच्चे के सामने सच बोले : सभी के सामने हमें हमेशा सच बोलना चाहिए। झूठ बोलना गलत होता है और जो दूसरों की भरोसेमंदी को कम कर सकता है। बच्चो के सामने झूठ बोलते है तो बच्चो को भी आदत लग जाएगी। जो हमेशा-हमेश के लिए हो सकती है।

अच्छा व्यवहार करे : हमें दूसरों के साथ मिलजुल कर अच्छा व्यवहार करना चाहिए। खासतौर पर बच्चो के सामने अक्सर आपको अच्छा व्योहार करना चाहिए। और बच्चों के साथ सहमति और आदरभाव से बातचीत करना चाहिए।

चोरी नहीं करना चाहिए : हमें किसी के सामान को चोरी करने से बचना चाहिए। यह गलत होता है और आपके माता-पिता और शिक्षकों के आदर्शों के खिलाफ है। ऐसे आदतों से बच्चो को दूर रखे यह सारी बुरी आदते है।

गुस्से को नियंत्रित रखे : हमें गुस्से को नियंत्रित रखना चाहिए। गुस्से में होने से हम गलत निर्णय ले सकते हैं और दूसरों को बुरा लग सकता है, यह आदते बच्चो के लिए भी अच्छी नहीं है।

शिक्षकों और बड़ों की सुनना सिखाये : बच्चे अपने शिक्षकों माता-पिता और बड़ों की सुनना चाहिए, ऐसे बच्चे में आदत डाले जो आपके बच्चे के लिए बेहतर होगा। दिए गए निर्देशों का पालन करने से हमें बेहतर दिशा मदद मिल सकती है।

दूसरों की मदद करना चाहिए : हमें अपने साथीयों की मदद करने में सहायता करनी चाहिए। ऐसे जानकारी अपने बच्चे को भी दे ताकि बच्चा हमेशा एक दूसरे की मदद करे। यह अच्छाई और साझेदारी की भावना को बढ़ावा देता है।

मोबाइल का कम इस्तेमाल करे : बच्चे के सामने आपको मोबाइल फ़ोन का कम से कम का इस्तेमाल करना चाहिए। ताकि बच्चे को मोबाइल की लत न लगे। क्योकि यह बच्चे और पैरेंट दोनों के लिए अच्छा नहीं हो सकता है।

और जाने :

बच्चे के पढाई पर ऐसे रखे ख्याल, बच्चा होगा पढाई में सबसे आगे, अभी अपनाये यह तरीका,

बेबी के हेल्थ का ऐसे ख्याल रखे कभी बीमार नहीं होगा, आज ही से अपनाये यह टिप्स,

मोबाइल का लत बच्चे को लगा है ऐसे छुड़ाए, बच्चा मोबाइल की ओर देखने से नफ़रत करेगा,

Shares