Parenting Tips: माँ-बाप को बचपन में ही बच्चे को सीखा दे यह अहेम बाते, जिंदगी भर बच्चे और पैरेंट के काम आएगा,

Parenting Tips: नए कपल जब पैरंट बनते हैं तो कई अहम चीजों की जानकारी नहीं होती है। अगर आप भी एक नए कपल से पैरंट बन चुके है और आपके घर में नन्हे मेहमान की एंट्री हो चुकी है सीखना चाहिए जो आपको अपने बच्चे को भी सिखाना चाहिए, बच्चे को किस तरह से ट्रीट करना चाहिए बच्चों को क्या सिखाना चाहिए यह जानकारी एक पैरंट को होना जरूरी है।

ma-baap-ko-pachpan-me-hi-sikha-de-yah-bate

पैरेंट होने के नाते कई चीजों को सीखना चाहिए और उसके बाद आपको अपने बच्चे को भी सिखाना चाहिए। यहां पर खासतौर पर हम आपको कुछ ऐसी चीजें बता रहे है जो आपको अपने बच्चों को सिखाना चाहिए। जो बच्चे के जीवन में हमेशा काम आएगा।

बच्चे भले स्कूल कॉलेज से बहुत कुछ सीखते हैं. लेकिन जो पहली चीजें सीखते हैं जो बचपन में सिखाई हुई चीजें होती हैं। वह पैरंट के द्वारा ही सिखाई जाती है. घर में मौजूद दादा-दादी या अन्य परिवार के सदस्य द्वारा सिखाई जाती है। तो आइए यहां पर कुछ पेरेंटिंग टिप्स के बारे में जानकारी देंगे।

बचपन में ही बच्चे को सीखा दे यह अहेम बाते

सवालों के उत्तर दे : बच्चे के पूछे गए सवालों का सही तरीके से उत्तर देने का प्रयास करें, किसी भी प्रश्न के उत्तर खोजने में बच्चे की हेल्प करे।

बच्चे को प्रेरणा दे : बच्चे को उत्साहित करने और उनकी रुचियों की ओर मोड़ने के लिए प्रेरित करें। उससे सम्बंधित चीजों का मिसाल पेश करते रहे है।

स्थिरता बनाना : सिखाएं कि कैसे उन्हें समस्याओं का समाधान खोजने में सहायता कर सकती है, बच्चो को सिखाये कैसे धैर्य रखा जाये। यह बच्चे के भविष्य के लिए बेहतर होगा,

बच्चे को निर्णय लेने में मदद करे : हमेशा बच्चे के सोचने और निर्णय लेने में सहायता करें, लेकिन उन्हें स्वतंत्रता दें कि वे खुद भी कुछ सोच सके और स्वाम निर्णय ले सके।

सकारात्मक प्रेरणा दे : बच्चे को सफलता के लिए प्रोत्साहित करें और उन्हें सकारात्मक सोचने की सीख दें. पॉजिटिव सोचने की आदत डालें।

स्वस्थ के लिए प्रोत्साहित करे : बच्चे के स्वस्थ खानपान की इम्पोर्टेंस को समझाएं और उन्हें योग्य व्यायाम की प्रेरणा दें, ताकि बच्चा हमेशा स्वस्थ और एक्टिव रहे।

बच्चे की सोच का सम्मान करे : बच्चे की सोच की महत्वपूर्णता को समझे और उन्हें अपनी विचारधारा का समय देने की स्वीकृति दें, इससे बच्चे कॉन्फिडेंस डेवलप होता है।

छोटे स्तर पर सीखने का मौका दे : दैनिक जीवन के सामान्य कामों के दौरान उन्हें कुछ नया सीखने का मौका दें, अपने स्तर से भी नई नई चीजों को बच्चे को सिखाये।

और पढ़े :

हर माँ-बाप बच्चे को यह ज़रूर सिखाये, ताकि बच्चा होसियार और काबिल बने,

बच्चे के सामने भूलकर न करे ये गलतिया, नहीं फिर बच्चे को सुधार पाना मुश्किल होगा,

बच्चे के पढाई पर ऐसे रखे ख्याल, बच्चा होगा पढाई में सबसे आगे, अभी अपनाये यह तरीका,

मोबाइल का लत बच्चे को लगा है ऐसे छुड़ाए, बच्चा मोबाइल की ओर देखने से नफ़रत करेगा,

Shares