बुधवार को जन्मे बच्चे का नाम क्या रखे?

Baby Name List: जमाना कितना ही मॉडर्न क्यों ना हो जाए लेकिन आज भी घर के माता-पिता, दादा-दादी, परिवार के सदस्यों के द्वारा जब घर में कोई नन्हा मेहमान आता है। तो उसके लिए एक पुरानी परम्परा चली आ रही है नामकरण करने का, और नामकरण परिवार के सदस्यों के द्वारा ग्रह नक्षत्र दिन राशि आदि को देखकर या नाम के पहले अक्षर को निकालकर नाम ढूंढते है। फिर नामकरण करते हैं इन सारी चीजों को बहुत सारे लोग मानते हैं बहुत सारे लोग नहीं मानते है। बहुत सारे लोग मॉडर्न और यूनिक नाम ढूंढने की फिराक में होते और मॉडर्न नाम ढूंढ कर अपने बच्चों का नामकरण करते हैं। यदि आपके घर में बुधवार को बच्चों ने जन्म लिया है और उसके लिए नाम ढूंढ रहे है तो हम आपको यहां पर मदद करेंगे और बताएंगे बुधवार को जन्मे बच्चे का नाम क्या रख सकते है।

budhwar-ko-jnme-bachhe-ka-naam-kya-rakhe

आज बच्चों के लिए कई अलग-अलग तरह के नाम माता-पिता के द्वारा ढूंढा जाता है और रखा जाता है। अगर आपके घर में बच्चों ने जन्म लिया और उसके लिए बेहतर नाम खोजकर रखना चाहते हैं भविष्य में भी वह नाम अच्छा रहे या फिर आप राशि ग्रह नक्षत्र देखकर नाम रखना चाहते हैं। और बुधवार को जन्मे खास तौर पर उसके लिए नाम ढूंढ रहे है तो यहां पर आपको हेल्प मिलने वाली है और यहा एक नहीं बल्कि कई ऐसे नाम देखकर आप बच्चे के लिए नाम चुन सकते है और बच्चे का नामकरण करके उसे एक अच्छी पहचान दे सकते है।

बुधवार को जन्मे बच्चे का नाम देखे।

  1. बुध – Budh
  2. भास्कर – Bhaskar
  3. रविंद्र – Ravindra
  4. दीपक – Deepak
  5. उदय – Uday
  6. रवीश – Ravish
  7. अरुण – Arun
  8. चंद्रमा – Chandrama
  9. प्रकाश – Prakash
  10. अश्विन – Ashwin

बच्चों के लिए नाम की लिस्ट

क्र०नामअर्थ
1बुधनपवित्र गाय
2भास्करसूर्य
3अरुणसूर्य
4उदयसुबह, प्रकाश
5भास्करीचमक
6दीपकप्रकाश
7रविंद्रसूर्य का भगवान
8तेजस्वीउज्ज्वल
9रविकीर्तिसूर्य की प्रशंसा
10चंद्रमामूनलाइट
11प्रकाशप्रकाश
12अनिलहवा
13अर्चितपूजित
14रवितसूर्य का रत्न
15रवीशसूर्य का स्वामी
16अनुरागप्यार
17अश्विनसूर्य का बेटा
18भानुसूर्य
19चंदनसुगंधित
20रविसूर्य
21अरुणिमासवेरा
22प्रदीपप्रकाश
23अनुपअवर
24अभिमन्युअर्जुन का पुत्र
25दिवाकरसूर्य
26सौरभखुशबू, सुगंध
27दीपप्रकाश
28रवितेजसूर्य की तेज़ता
29विवेकसमझदारी
30रविराजसूर्य का राजा
31अरुणिशसूर्य का ईश्वर
32विक्रमशौर्य
33रविकीर्तनसूर्य की प्रशंसा
34भानुकुमारसूर्य का पुत्र
35रविश्रेष्ठसूर्य का सर्वोत्तम
36प्रकाशजीतप्रकाश में जीत
37अनिरुद्धअविच्छिन्न
38दिनेशदिन का भगवान
39रविश्रेष्ठसूर्य का श्रेष्ठ
40रविवर्मासूर्य का आवास
41बुधिमानबुद्धि
42अनिलेशहवा का भगवान
43आदित्यसूर्य
44रविप्रियसूर्य का प्रिय
45अरुणेशसूर्य का ईश्वर
46विभासप्रकाश, उज्ज्वलता
47अभिरूपसुंदरता, आकर्षण

समाप्त

आर्टिकल के माध्यम से हमने उन नाम को आपके साथ साझा किया है जो नक्षत्र ग्रह दिन राशि देखकर अपने बच्चों का नामकरण करना चाहते हैं। और खासतौर पर बुधवार को जन्मे बच्चे का नाम रखना चाहिए। यहां पर मौजूद नाम को देख सकते हैं और अपनी पसंद का कोई एक नाम चुनकर बच्चे का नाम कर सकते हैं। यदि यहां से कोई नाम पसंद नहीं आता है तो और हमारे ब्लॉग पर मौजूद और आर्टिकल को देख सकते हैं वहां से भी नाम का आईडिया लेकर बच्चों का नामकरण कर सकते हैं।

इस आर्टिकल से आपको लाभ मिला हो तो इसे आगे शेयर करे ताकि और भी ऐसे पेरेंट्स, ग्रैंडपेरेंट्स, परिवार के सदस्यों, को हेल्प मिल सके और वह भी अपने बच्चों का नामकरण कर पाए और एक बेहतर नाम आसानी से चुनकर नेमिंग कर पाए। यह हम आपसे एक अनुरोध कर रहे हैं ताकि आप इस आर्टिकल को आगे शेयर करें और लोगों की मदद दो क्योंकि मेरा मकसद ही लोग मदद करना है।

देखे : A से शुरू होने वाले हिन्दू लड़कों के नाम और अर्थ, इंडियन लड़को के टॉप 100 नाम क्या हैं?

Shares

Leave a Comment