
Special Baby Name List : अगर बच्चे के नाम पसंद करने की बारी आती है तो लोग को अलग-अलग तरह के नाम पसंद आते हैं. जिसमें कई नाम होते हैं जिसके अलग-अलग मीनिंग होते हैं पेरेंट्स इन्हीं चीजों को लेकर काफी चिंतित होते हैं। कौन सा नाम रखें कौन सा नाम न रखें, आप भी अपने बच्चे के लिए स्पेशल नाम की तलाश कर रहे है। तो यहां पर एक नजर डाल सकते हैं यहां पर कुछ ऐसे नामों को जोड़े गए हैं जो शायद आप को आकर्षित कर सकते हैं. और यहां से आप नाम चुनकर अपने बच्चे का नामकरण कर सकते हैं.
स्पेशल नाम की बात की जाए तो यहां पर कुछ ऐसे यूनिक और मॉडर्न नाम साझा किए गए हैं. जो आपके लिए शायद नए हो सकते हैं और आपको पसंद भी आ सकते हैं. इसके अलावा और लोगों को भी यह नाम काफी पसंद आ रहे हैं. अगर आप भी चाहते हैं ऐसे नाम यहां से अपने पसंद और अपने परिवार के पसंद के अनुसार चुनकर बच्चे का नामकरण कर सकते हैं।
बेटे और बेटी के लिए चाहते हैं स्पेशल नाम
जिया (Jiya) :- यदि बेबी गर्ल के लिए आपको नाम की तलाश है तो आप यहां पर इस नाम को भी अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं जिसका अर्थ होता है जीवन के खुशी, जीवन में खुशियां, खुशियां सेलिब्रेट करना, आदि है.
जूही (Juhi) :- बेटी के लिए एक यूनिक और दो अक्षर का छोटा नाम हो. चाहे तो इसे भी आप पसंद कर सकते हैं जूही नाम एक फूल का नाम है. तो आप एक खूबसूरत सी बच्ची का फूल जैसे नाम रख सकते हैं।
जूली (Juli) :- यह भी एक ब्यूटीफुल बच्ची के लिए सुंदर सा नाम है। जो दो अक्षर से मिलकर बना हुआ है यह नाम एक नदी के नाम पर है. आप चाहे तो इस नाम को अपने बच्चे के लिए रख सकते हैं।
अद्या (Adhya) :- बेबी गर्ल के लिए चाहे तो इस नाम को भी पसंद कर सकते हैं। जिसका मीनिंग आज, अभी, होता है तो इस नाम को चाहे तो अपने लड़की के लिए रख सकते हैं।
अल्पा (Alpa) :- चाहते बेटी के लिए छोटा नाम तो इस नाम को भी आप अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं जिसका मतलब होता है संक्षिप्त, छोटा, सूक्ष्म, आदि।
नामलिस्ट पोस्ट
- Baby Names: बेबी के लिए शानदार और सुन्दर नाम, मातापिता को खूब पसंद आ रहे यह नाम,
- Armaan Malik ने बेबी ज़ैद और तुबा का नाम बदलकर हिन्दू नाम क्या और क्यों रखा, देखे यह रही वजह,
- बेबी के लिए F लेटर से यूनिक और मॉडर्न नाम, पैरेंट खूब पसंद कर रहे ऐसे नाम,
- Filmy Kids Names: फिल्मी बच्चों के नाम से बेबी के लिए आईडिया, आकर्षक नाम शामिल
- Baby Names: टीवी सीरियल बच्चों के नाम से अपने बेबी के लिए नाम का आईडिया ले,
अंगद (Agand) :- बेटे के लिए अ अक्षर से शुरू होने वाला अंगद नाम भी रख सकते हैं जिसका संबंध हनुमान के एक नायक से है चाहे तो आप अपने बेटे के लिए शुभ नाम रख सकते हैं।
अयान :- बच्चे के लिए अ अक्षर से शुरू होने वाला यह भी एक खूबसूरत सा नाम है जो छोटा भी है आप चाहें तो अपने बेटे के लिए अयान नाम रख सकते हैं इसका मतलब होता है शानदार, वृद्धि, प्रगति, आदि।
अर्चित (Archit) :- बेटे के लिए आप अ अक्षर यह नाम भी चुन सकते हैं जिसका अर्थ होता है पूजा, अर्चना का सामान, पूजा करना आदि यह भी आपके बच्चे के लिए शुभ नाम हो सकता है।
अक्षत (Akshat) :- अ अक्षर से नाम शुरू होता है और इसका भी मीनिंग काफी अच्छा और बेहतरीन है आप चाहे तो इस नाम को अपने बच्चे के लिए चुन सकते हैं अक्षत का अर्थ होता है अमर, अविनाशी, आदि।
अमोघ (Amogh) :- यह भी एक अ अक्षर से शुरू होने वाला बेहतरीन नाम है जिसका मतलब होता है अद्भुत, चाहे तो आप इस नाम को अपने बच्चे के लिए चुन सकते हैं।
यदि आपको यहां से आपके बच्चे के लिए नाम पसंद आता है तो अच्छा है जो अगर नहीं पसंद आता है दूसरे लेख को देखकर नाम की आईडी ले सकते हैं और वहां से अपने बच्चे के लिए नाम चुन सकते है।
इस लिस्ट से हेल्प मिला हो तो इसे आगे भी शेयर करें ताकि और लोग को भी हेल्प मिल सके। और वो भी अपने बच्चे के लिए एक बेहतरीन यूनिक नाम खोज कर निकाल पाए।