English Baby Name in Hindi : मॉडर्न जमाने में माता-पिता के अलग-अलग तरह के नाम रखते हैं. लेकिन कुछ यूनिक इंग्लिश नाम भी आज अपने भारत में काफी चलन में है। बहुत सारे माता-पिता अपने बच्चों के इंग्लिश नाम रखना चाहते है। यहां पर हम कुछ पॉपुलर इंग्लिश नाम आपके साथ साझा करेंगे, उसे देख सकते हैं और पसंद करके बच्चे का नाम रख सकते हैं..
कई कपल जब माता-पिता बनते है तो उसके लिए कई जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं। वही एक नाम ढूंढकर नाम रखने की भी जिम्मेवारी होती है. क्या आपकी भी यह जिम्मेदारी है और आप चाहते हैं अपने बच्चे के लिए एक ऐसे नाम से नामकरण करें। जो आपके बच्चे के लिए परफेक्ट नाम हो, तो यहां पर कुछ इंग्लिश नाम बताए गए हैं देख सकते हैं. देखने के बाद आपको वही नाम चुनना है जो आपको पसंद है। आपके परिवार को पसंद है. आपके करीबी लोगों को पसंद है. क्योंकि अपने पसंद से ही बच्चों का नामकरण करना चाहिए। बाद में कोई परेशानी या कठिनाई का सामना न करना पड़े।
देखे इंग्लिश के क्यूट नाम
1. Aiden – ऐडेन “उत्साही”
2. Ethan – ऐठन “शक्तिशाली”
3. Liam – लिअम “वीरता”
4. Noah – नूह “विश्वासी”
5. Oliver – ओलिवर “विकसित”
6. Ava – अवा “सूंदरता”
7. Isabella – इसबेल्ला “प्रिय”
8. Emily – एमिली “शांति”
9. Sophia – सोफिया “बुद्धि”
10. Mia – मिया “प्रियतम”
11. Benjamin – बेंजामिन “विचारशील”
12. Caleb – केलेब “आराम”
13. Daniel – डैनियल “धर्मी”
14. Gabriel – गेब्रिएल “संदेशवाहक”
15. Harper – हार्पर “संगीत”
16. Jasmine – जैस्मिन “महकदार”
17. Lila – लाइला “एकांत में सुखी”
अगर आप इंग्लिश नामों को पसंद करते हैं. तो अवश्य आपको यहां से नाम पसंद आएगा। और इनमें से आप बच्चे के लिए नाम ढूंढकर एक नाम निर्धारित करके अपने बच्चे को परमानेंट नाम दे पाएगे।
आपको यहां से नाम पसंद आया हो। तो अच्छा है नहीं तो आपको दूसरा आर्टिकल देखना चाहिए। वहा पर कई ऐसे आर्टिकल पब्लिश किया गया है। जिसमें अलग-अलग कैटेगरी के अलग-अलग नामों का मेंशन किया गया है..
इसे भी पढ़े.
बच्चो के नए और यूनिक नाम, ऐसे नाम जो आपको ही नहीं सभी को पसंद आएगा,
बेटे और बेटी के लिए नाम का आईडिया ले, इससे बेहतर नाम ढूंढने पर नहीं मिलेगा,
ये रहे J लेटर से शुरू बेबी के नाम की लिस्ट, यहाँ मिलेगा मॉडर्न और यूनिक नाम,
दो अक्षर के छोटे और नए नामो को देखकर होंगे दीवाने, ऐसे नाम कही नहीं मिलते,
तीन अक्षर के नए और शानदार नाम, ऐसे नाम कोई नहीं बताता यहाँ नए नाम देखे और चुने,