Baby Education Scheme : आज के इस मॉडर्न जमाने में शिक्षा इतना महंगा हो गया है। कि आम घराने से आने वाले पेरेंट्स या एक सैलेरी वाले पेरेंट्स के लिए बच्चों की फीस भर पाना और बच्चों को उच्च शिक्षा दिला पाना काफी कठिनाइयों का काम होता है। इसलिए अगर आपके घर में नन्हे बच्चे ने जन्म लिया है और आप चाहते हैं उसके लिए एक इंश्योरेंस प्लान लेकर बच्चे की शिक्षा के खर्च को मैनेज किया जाए। यहां पर कुछ ऐसे ही प्लान बताए गए देख सकते हैं।
क्या आप बच्चे के शिक्षा के लिए इंश्योरेंस करवाना चाहते हैं। जिसमें बच्चे के शिक्षा के खर्च को कवर किया जाता हो। इन इंश्योरेंस प्लांस को खरीद सकते हैं। और अपने बच्चे की उच्च शिक्षा की रुकावट पैसों के लिए ना बने उसके लिए इस प्लान को आप अपने बच्चे को तोहफे में दे सकते हैं।
बच्चे के जन्म के बाद मातापिता अलग-अलग चीजों की व्यवस्था करके देते है वहीं पर कई तरह की जिम्मेदारियां बढ़ जाती है। वहीं पर कई पेरेंट्स अपने बच्चों के लिए इंश्योरेंस करवा लेते हैं लेकिन इंश्योरेंस में कई अलग अलग खर्चो को कवर किया जाता हैं। जैसे शादी, विवाह, शिक्षा, स्वास्थ्य, घूमना फिरना, आदि को कवर किया जाता है। इसमें आपको शिक्षा को कवर करने वाला इंश्योरेंस करवाना काफी ज़रूरी है। आइये कुछ इन्शुरन्स प्लान को देखते है।
चाइल्ड एजुकेशन प्लान इन हिंदी
एसबीआई लाइफ स्मार्ट हेल्थ इंश्योरेंस : यह एक State Bank of India का प्लान है जो चाइल्ड के लिए उच्च शिक्षा के खर्च को कवर करता है जिससे बच्चे के उच्च शिक्षा हासिल करने में आसानी होगा। इस प्लान को लेने के बाद जब बच्चे की आयु 18 वर्ष हो जाये तो इस प्लान से मिलने वाले लाभ को चार किस्तों में बाँट दिया जाता है जिसमे 18, 19, 20, 21, वर्ष की आयु में 25% लाभ मिलेगा।
एसबीआई का इस प्लान को लेने के लिए बेबी का आयु 0 – 13 वर्ष होना चाहिए वही पर पैरेंट की आयु 21 – 50 वर्ष होना चाहिए। प्रीमियम मेथड मंथली, क्वाटर्ली, हाफ इयरली, इयरली, और वन टाइम, मिल जाता है। आपको जो अच्छा लगे वो प्रीमियम मेथड चुन सकते है।
एलआईसी न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान : बेबी के लिए LIC का Insurance Plan काफी बेहतर हो सकता है इस प्लान में के शिक्षा के खर्च को कवर किया जाता है। LIC की इस पॉपुलर स्कीम को खास करके इसी लिए डिज़ाइन किया गया है। जिसमे पैरेंट को हेल्प मिलेगा और बच्चो की उच्च शिक्षा में कोई रुकावट न आये।
मनी बैक प्लान इन्शुरन्स को लेने के लिए बेबी के आयु की लिमिट 0 – 12 वर्ष होता है। इस प्लान में शादी विवाह के खर्च को भी कवर किया जाता है।
एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्कॉलर : SBI Bank का यह भी एक पॉपुलर प्लान है इस प्लान को लेने के लिए बेबी की आयु 0 – 17 और पैरेंट की आयु 18 – 57 होना चाहिए। इस प्लान के जरिये से भी बेबी के एजुकेशन के खर्च को कवर किया जाता है यह भी एक पॉपुलर प्लान में से एक है।
प्लान मैच्योरिटी के लिए बेबी का आयु 18 – 25 वर्ष होना चाहिए। प्रीमियम की बात की जाये तो कई ऑप्शन मिल जाता है जिसमे मंथली, क्वाटर्ली, हाफ इयरली, इयरली, और वन टाइम, का प्रीमियम ऑप्शन मिल जाता है। यह बच्चे के लिए बेस्ट प्लान हो सकता है।
नोट : इन इन्शुरन्स प्लान के बारे में अधिक लेने के लिए इन संस्थानों के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है या ब्रांच जाकर भी आप डिटेल्स ले सकते है। और अधिक जानकारी लेने के पश्चात् आप इन इन्शुरन्स प्लान को खरीद सकते है।
इस तरह की और जानकारी के लिए ब्लॉग पर पहले से कई आर्टिकल को पब्लिश किया जा चूका है इन प्लान के डिटेल्स के लिए आर्टिकल देख सकते है।
रिलेटेड पोस्ट :-
चाहते है बच्चे के जीवन में पैसे की कमी न आये, इन विकल्प को अपनाये और निवेश करे,
नन्हे बेबी मेहमान के लिए बेस्ट स्किन केयर प्रोडक्ट, बेबी की स्किन होगी सॉफ्ट और सुन्दर
Child Future Plans: न करे बच्चे के भविष्य की चिंता, जाने बेस्ट चाइल्ड प्लान इन हिंदी डिटेल्स,
Child Plan: बच्चो को फाइनेंसियल सुरक्षा दे बेस्ट सेविंग प्लान फॉर चाइल्ड, पूरी जानकारी,
देना चाहते है बच्चो को उज्जवल भविष्य, तो इस चाइल्ड प्लान में निवेश करे पढाई और शादी के खर्च शामिल,