Cute Baby Name List : यदि आपको एक जिम्मेवारी मिला है बच्चे का बेहतरीन नामकरण करने का, यूनिक और शानदार नाम चुनकर बच्चे का नामकरण आपको करना होगा। यह आपकी जिम्मेदारी है आप बच्चे के पेरेंट्स हो सकते हैं आप बच्चे की पेरेंट्स के फ्रेंड हो सकते है आप बच्चे की ग्रैंडफादर हो सकते हैं ग्रैंड मदर हो सकते हैं, या अन्य रिलेटिव हो सकते हैं तो आपको यहां से नाम ढूंढकर उनकी हेल्प कर सकते है।

आप चाहते हैं बच्चे का एक शानदार नाम हो जो हर किसी को पसंद आ जाए तो यहां पर एक नजर डालें आपको अवश्य कुछ ना पसंद आएंगे। और यहां पर आप मीनिंग भी देख पाएंगे क्योंकि नाम चुन लेना आसान है उस नाम का मीनिंग भी अच्छा होना यह भी मैटर करता है।
अब आपको किस तरह का नाम पसंद है यह आप निर्भर करता है लेकिन हम आपको यहां पर कुछ ऐसे नाम बताएँगे। जो आपको पसंद आएगा और आपकी फैमिली को भी पसंद आएगा। इन नामों को चुनने के लिए आप मजबूर हो जाएंगे और आपको यहां से नाम चुनना ही होगा। क्योंकि ऐसे नाम ही मेंशन किए गए इन नामों से आप अपने बच्चे और बच्ची का नामकरण कर पाएंगे।
बेबी के लिए शानदार छोटे नाम
आर्या (Arya) : इस छोटे नाम की लिस्ट में आर्या नाम शामिल है इस नाम को अपने बेटे के लिए चुन सकते हैं जिसका मीनिंग आदर्श होता है।
इशान (Ishan) : अभी के समय में इसान नाम काफी पॉपुलर हो रहा है और यह आपके बच्चे के लिए काफी भाग्यशाली भी हो सकता है। क्योंकि इस नाम का मतलब भगवान से जुड़ा हुआ है।
आरव (Arav) : छोटा नाम आरव तो है ही, लेकिन एक क्यूट और प्यारा सा नाम भी है। जिसका अर्थ होता है शांति या शांतिपूर्ण तो इस नाम को भी आप अपने बच्चे का रख सकते हैं।
वीर (Veer) : बेहद छोटा और एक साहसी मीनिंग वाला नाम है। जो आपके बेटे को बहादुर बनाने में काफी हेल्प कर सकता है। क्योंकि इस नाम का मीनिंग ही बहादुर और वीरता होता है।
यश (Yash) : एकदम छोटा नाम चाहिए जिसमें सिर्फ और सिर्फ 2 लेटर ही आते हो। जिसका मीनिंग सफलता है और इस नाम से आपका बेटा भविष्य में सफलता की ओर काफी तेजी से बढ़ सकता है।
वरुण (Varun) : समुद्र का राजा इस नाम का मीनिंग होता है। और यह नाम आपके बच्चे के लिए काफी यूनिक और मॉडर्न हो सकता है। यह एक पुराना नाम भी है लेकिन अभी भी काफी चलन में काफी लोगों के द्वारा अपने बच्चे के लिए इस नाम को चुना जाता है।
नील (Neel) : आपके बच्चे के लिए यह परफेक्ट छोटा नाम हो सकता है। जो शानदार नाम की लिस्ट में शामिल किया गया है। जिसका अर्थ भी आकर्षक से जुड़ा हुआ है।
अक्षत (Akshat) : प्यारा और यूनिक नाम अक्षत है इस नाम को आप अपने बेटे के लिए चुन सकते हैं जो आपके बेटे पर समर्पित मीनिंग वाला नाम हो सकता है।
अनीश (Anish) : बेटे के लिए अनीश नाम भी चुन सकते हैं जिसका मतलब निरंकार होता है। यह नाम आपके बच्चे के लिए परफेक्ट और यूनिक हो सकता है। इस नाम से भी आप बच्चे का नामकरण कर सकते हैं।
आयुष (Ayush) : बेटे के लिए आयुष नाम चुने क्योंकि इस नाम का मतलब होता है जीवन, और यह काफी पॉपुलर और यूनिक नाम भी है। काफी लोगों के द्वारा पसंद किया जाता है बच्चे के लिए चुनकर नामकरण किया जाता है।
आशा है लेख में मेंशन किए गए नामों से आपको हेल्प मिला होगा। यहां से आप अपने बेटे के लिए नाम देखकर यह निर्धारित किया होगा। इसी नाम से बच्चे का नामकरण करना है। यदि नाम नहीं मिला है तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है आपको दूसरा आर्टिकल खंगालने और देखने की आवश्यकता है। क्योंकि यहां एक ही नहीं बल्कि बहुत सारे ऐसे आर्टिकल पब्लिश किया गया है जिसमें कई सौ की नामों की लिस्ट शामिल की गई है।
और देखले-
- Baby Name List: तीन अक्षर के आकर्षित करने वाला नाम, जो सभी को पसंद आएगा
- वेद और पुराण से देखले क्यूट नाम, इन नाम के बच्चे होंगे कामयाब और भाग्यशाली,
- Latest Baby Name: छोटे नाम से करे बच्चे का नामकरण, यहाँ मिलेगा क्यूट और सुन्दर नाम
- दो अक्षर के छोटे और मधुर नाम देखकर आप भी हो जायेंगे आकर्षित, बच्चे का रखे यही नाम,
- Baby Name: घर में आये नन्हे मेहमान का रखे अर्थपूर्ण और यूनिक नाम, ये रही लिस्ट अभी देखे,
- भगवान के नाम पर रखे बच्चे के लिए मॉडर्न नाम, जो बच्चे के लिए हो सकता है भाग्यशाली,
- बेटे और बेटी के यह संस्कृत के नाम आज के हिसाब से Perfect और Attractive है, अभी चुने
- बेबी बॉय के लिए देखे सबसे हटके क्यूट और आकर्षक नाम, ये रही लम्बी नामो की लिस्ट
- बेबी को दे राजपूतो वाले यह मॉडर्न नाम, ये रही पूरी लिस्ट देखते ही अपनाले बच्चे का नाम,
- ढूंढते रहेंगे बच्चे के मॉडर्न और यूनिक नाम नहीं मिलेगा, एक नजर इधर डाले फ़ौरन दिखेगा नाम,