ये नाम बेटे और बेटी का बनाएंगे यूनिक पहचान, सुनते ही आकर्षित होंगे लोग,

बच्चो के नाम : रखने से पहले हर एक पैरंट को तो यह मालूम होता है। कि नाम से बच्चे के ऊपर काफी प्रभाव पड़ता है इसलिए वह काफी समय देकर अपने बच्चे के लिए एक यूनिक नाम की तलाश करते हैं। जिसका मीनिंग भी अर्थपूर्ण अच्छे मायने वाला क्यूट नाम हो। यहां पर आप बेटे और बेटी के लिए कुछ यूनिक नाम देख सकते है।

बेटे और बेटी का बनाएंगे यूनिक पहचान, baby-milega-nai-pahchan-in-naamo-se

ऐसे नाम की हमेशा पेरेंट्स को तलाश होती हैं भाग्यशाली नाम और यूनिक नाम मिल जाए जिससे बच्चे की एक यूनिक पहचान बने। बच्चा अपने भविष्य में हर एक क्षेत्र में कामयाब हो। कामयाबी उसका कदम चूमे हर कोई उनके बच्चे की नाम की तारीफ करें। इसका मतलब एक मॉडर्न और यूनिक नाम की तलाश पैरंट को होती है।

यह पसंद सभी की अलग अलग हो सकता है। किसी को ट्रेंडी नाम और मॉडर्न पसंद होता है किसी का पसंद धार्मिक नाम की तरफ होता है वहीं पर किसी का मन यूनिक नामों की ओर होता है। वेद पुराणों से जुड़े हुए नामों में हो सकता है। यह निर्भर करता है नाम ढूंढने वाले पर, आइए हम लोग कुछ यूनिक नाम देखते हैं।

ये नाम बेटे और बेटी का बनाएंगे यूनिक पहचान

एडेल (Adel) – लड़के के लिए एडेल यूनिक और नया नाम हो सकता है तो आप इस नाम को चुनकर अपने बच्चे का नाम रख सकते हैं जिसका मीनिंग नोवल होता है।

सार्थक (Sarthak) – चाहिए लड़के के लिए स अक्षर से शुरू होने वाला नाम, तो यह नाम आपके लिए और आपके बच्चे के लिए बेस्ट हो सकता है इस नाम का मीनिंग होता है उपयोगी,

मिहिर (Mihir) – एक लड़के और लड़की दोनों के लिए नाम हो सकता है। जिस बच्चे के लिए आप इस नाम को चुन सकते हैं अगर आपको यह नाम पसंद आता है तो इस नाम का मीनिंग सूर्य होता है।

रचिता (Rachita) – बेबी गर्ल के लिए आप रचिता नाम भी चुन सकते हैं। जिसका मीनिंग होता है सृजन, या रचना, यह लड़की के लिए परफेक्ट नाम हो सकता है जो यूनिट और छोटा भी है।

शिवा (Shiva) – इस नाम से अपने बेबी बॉय का नामकरण कर सकते हैं। जो दो अक्षर से मिलकर बना है और यह काफी बेहतरीन और यूनिक नाम हो सकता है और भाग्यशाली भी हो सकता है। इस नाम का मीनिंग महाकाली है।

उज्ज्वल (Ujjwal) – बेबी बॉय के लिए आप उज्जवल नाम को भी देख सकते हैं। इस नाम से भी आप चाहें तो अपने बच्चे का नामकरण कर सकते हैं। क्योंकि यह भी एक परफेक्ट नाम बेबी बॉय के लिए हो सकता है इसका मीनिंग भी रोशनी, उज्जवल, प्रकाश, आदि होता है।

हानिया (Haniya) – लड़की के लिए हानियां नाम पसंद किया जा सकता है। जो तीन अक्षर से मिलकर बना नाम है और मीनिंग सम्मानित और प्रमुख होता है।

रिया (Riya) – रिया नाम से अपने बच्चे यानी बेबी गर्ल का नामकरण कर सकते हैं जो एक छोटा और परफेक्ट नाम आपके बेबी के लिए हो सकता है इस नाम का मीनिंग म्यूजिक, और संगीत, होता है।

सिया (Siya) – यह भी एक लड़की के लिए बेहतरीन हो सकता है आप अपने और फैमिली अनुसार पसंद कर सकते हैं। इसका मीनिंग जादू होता है।

याशि (Yashi) – लड़की के लिए याशी नाम की बेहतरीन हो सकता है या छोटा और यूनिक नाम है जिसका मतलब श्रेष्ठता और महिमा होता है।

जैस्मिन (Jasmine) – लड़की के लिए आप इस नाम का भी चुनाव कर सकते हैं जो एक खूबसूरत नाम काफी पॉपुलर नाम है इस नाम का मीनिंग खुशबूदार होता है।

बानी (Bani) – दो अक्षर से मिलकर बना बानी नाम आप चाहे तो अपनी बच्ची का रख सकते हैं। और इस नाम का मीनिंग भी होता है वचन,

रिलेटेड पोस्ट

Shares