आपने पहले से निर्धारित करके रखा है कि अपने बच्चे का नाम क्यूट और मॉडर्न रखेंगे क्योंकि जमाना ही क्यूट और मॉडर्न का बना हुआ है। आज लोग मॉडर्न यानी आधुनिकता की और काफी तेजी से बढ़ रहे हैं आधुनिक चीजों का इस्तेमाल कर रहे हैं और बच्चों के नाम के लिए नाम भी मॉडर्न ढूंढ रहे है।
यदि आप भी सोच रहे हैं कि अपने बच्चे का नाम का नाम मॉडर्न रखे तो य यहाँ पर मौजूद लिस्ट को खंगाल सकते है. यहां पर एक नहीं बल्कि कई ऐसे नामों को साझा किया गया है जो आपको पसंद आ सकता आपकी फैमिली को पसंद आ सकता है। लेकिन नाम आपको जो पसंद है उसी नाम से बच्चे का नामकरण करने के बारे में सोचना है,
हमेशा आप वही नाम चुने जो आपको आपकी फैमिली को पसंद आता है। इसके लिए सबसे पहले आपको इस लिस्ट को देखना है यदि आपको यहां से नाम मिल जाता है तो अच्छा है, नहीं तो आपको दूसरे आर्टिकल से नाम ढूंढने और वहां से सहायता लेने की आवश्यकता हो सकती है।
बच्चे का क्यूट और मॉडर्न नाम देखे
आराव – शांतिपूर्ण
इशान – दिशा
वायन – वायु या हवा
अर्जुन – शुद्ध
वायरेन – सैनिक
आर्यना – श्रेष्ठ
वियना – रघुकुल की नगरी
आलिया – नोबल
रियाना – मानक
वीयाना – आकाशीय
अरियाना – महान
इशित – आवश्यकता
आरया – महान
वायुष – वायुसेना
आनिया – अपनी ओर से
इश्वा – आपरिमित
विवान – शानदार
इशा – शक्ति
आकाश – आयाम
अवीर – बहादुर
अरीया – नोबल
वीर – शूरवीर
यह भी देखे : चाहते है बच्चा Smart और Lucky हो, तो अपनाये उसके लिए यह Modern Name, अभी सेलेक्ट करे,