
Hindu baby Name List : हिंदू धर्म में बच्चे पैदा होते तो बहुत सारे पेरेंट्स अपने बच्चे के लिए सनातनी नाम रखना पसंद करते हैं। वही बहुत सारे अभिभावक बच्चे के लिए मॉडर्न, यूनिक, और ट्रेंडी नाम, की तरफ जाते हैं। लेकिन अधिकांश हिंदू धर्म के पेरेंट्स अपने बच्चे के लिए सनातनी नाम की तलाश करते हैं लेकिन वह पॉपुलर हो यूनिक हो मॉडर्न हो और सनातनी नामों में शामिल हो। वह नाम अधिकतर लोग पसंद करते हैं और उससे अपने बच्चे का नामकरण करना पसंद करते हैं।
आप भी हिंदू धर्म से ताल्लुक रखते हैं और चाहते हैं अपने बच्चे के लिए एक सनातनी संस्कृति से जुड़े हुए नाम हो। जो आपके बच्चे के लिए भाग्यशाली, लकी, किस्मत चमकाने वाला, हो। यहाँ से आप कोई एक नाम पसंद करके अपने बच्चे का नामकरण कर सकते हैं।
बच्चे को दे यह सनातनी नाम
आरव – सनातनी नाम की लिस्ट में शामिल यह नाम आप अपने बच्चे के लिए चाहे तो रख सकते हैं जिसका मीनिंग पृथ्वी से जुड़ा हुआ है।
अदिति – घर में लड़की जन्मी है और चाहते हैं उसका नाम सनातनी हो तो आदित्य नाम चुन सकते है जिसका मीनिंग अजरामर होता है।
अभिनव – एक सनातनी नाम से ताल्लुक रखने वाला नाम है जिसका मीनिंग नया होता है इस नाम को आप अपने लड़के के लिए पसंद कर सकते हैं और उसका नामकरण कर सकते हैं।
अनंग – हिंदू धर्म के लड़के के लिए नाम चुन सकते हैं जिसका ताल्लुक भगवान कृष्ण से है और इसका यही मीनिंग है।
अर्जुन – यह काफी पॉपुलर नाम है चाहे तो आप इस नाम को अपने लड़के के लिए चुन सकते हैं इसका मीनिंग भी प्रसिद्ध धनुष वाला से जुड़ा हुआ है।
अर्चित – यह नाम लड़के के लिए है आप चाहे तो इस नाम को चुन सकते हैं जिसका अर्थ वंदनीय या पूजनीय होता है।
सम्बंधित पोस्ट
- Baby Names: बेबी के लिए शानदार और सुन्दर नाम, मातापिता को खूब पसंद आ रहे यह नाम,
- Armaan Malik ने बेबी ज़ैद और तुबा का नाम बदलकर हिन्दू नाम क्या और क्यों रखा, देखे यह रही वजह,
- बेबी के लिए F लेटर से यूनिक और मॉडर्न नाम, पैरेंट खूब पसंद कर रहे ऐसे नाम,
- Filmy Kids Names: फिल्मी बच्चों के नाम से बेबी के लिए आईडिया, आकर्षक नाम शामिल
- Baby Names: टीवी सीरियल बच्चों के नाम से अपने बेबी के लिए नाम का आईडिया ले,
उज्जवल – चाहते है लड़के का भविष्य उज्जवल हो चमकने वाला हो तो यह नाम अपने बच्चे का रख सकते हैं। इसका मतलब होता है उज्जवल, रोशनी, प्रकाश, आदि।
इष्ट – छोटे नाम जो अगर अपने बच्चे के लिए रखना चाहते है। तो इस नाम को भी चुन सकते हैं जिसका मतलब होता है पसंद, चाहत, चाहना, आदि है।
ईशान – ईशान नाम भी काफी पॉपुलर और बेहतरीन नामों में से एक है और तनातनी नामों की लिस्ट में शामिल यह नाम है जिसका संबंध भगवान शिव के नाम से है।
उदय – उदय नाम भी लड़के का रख सकते है यह भी एक हिंदू धर्म से ताल्लुक रखने वाला नाम है काफी प्रसिद्ध भी है इस नाम का मतलब सूर्योदय होता है।
उपेन्द्र – बेबी बॉय के लिए आप उपेंद्र नाम भी चुन सकते हैं जिसका मीनिंग इंद्र के पुत्र या सबसे ऊँचा होता है।
लेख से नाम चुनने के बाद आप वहां से मीनिंग देख सकते हैं उसके बाद आप अपने बच्चे के लिए नाम निर्धारित करें कि यही नाम रखना है। यदि आप यह नाम रख लेते हैं तो आपके बच्चे के लिए बेहतरीन नामों में से एक हो सकता है। यह नाम सनातनी नामों की लिस्ट में शामिल है। चाहे तो इस में से कोई एक नाम चुनकर बच्चे का नामकरण कर सकते हैं।