Parenting Tips: बच्चे को लग गयी है मोबाइल की लत, तो अपनाये यह आसान 9 Tips बच्चा कभी नहीं छुयेगा मोबाइल,

Parenting Tips in Hindi: मां-बाप अपने बच्चे के लिए नहीं चाहते है कि उसे मोबाइल की लत लगे या अधिक मोबाइल का इस्तेमाल करें। क्योंकि मोबाइल के इस्तेमाल से बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ता है। उनके हेल्थ पर काफी प्रभाव पड़ता है मेंटली और फिजिकली हेल्थ पर काफी प्रभाव पड़ता है इससे कैसे छुटकारा पाएंगे।

bachhe-ko-lagyi-hai-mobile-ki-lat

यहां पर हेल्प करते हुए बताएंगे कई ऐसे पेरेंटिंग टिप्स, जो आपके बच्चे से मोबाइल की लत को छुड़ा सकता हैं। मोबाइल की आज बच्चे को इतना लत लगा चुका हैं कि उनके माता-पिता उनके परिवार के सदस्यों के द्वारा ही नहीं छुटवाया जा सकता है। क्योंकि जब भी छुड़ाने का प्रयास करते हैं तो काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। क्या आप भी अपने बच्चे के लिए इस विषय पर सोच रहे हैं. और चाहते हैं कि आपके बच्चे का जो मोबाइल का लत है वह छूट जाए तो हम आपको यहां पर कई ऐसे पेरेंटिंग टिप्स साझा करेंगे। जो आपके बेटे या बेटी के लिए मोबाइल की लत को छुड़ाने में मदद कर सकता है।

बच्चे की मोबाइल की लत कैसे छुड़ाए

1. लिमिट सेट करें : बच्चे के मोबाइल का प्रयोग सीमित करें, एक समय सीमा और एक दिन में कितने घंटे मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं, ऐसी लिमिट करने से बच्चे के मोबाइल की तल छुड़ा सकते है।

2. स्क्रीन की समय सीमित करें : बच्चे के मोबाइल पर स्क्रीन समय सेट करें, जिससे वे रात के समय में मोबाइल का प्रयोग नहीं कर पाएं, इससे बच्चे मोबाइल से धीरे धीरे दूरी बनाएंगे।

3. बच्चे के साथी बनें : आप अपने बच्चे के साथ मोबाइल का प्रयोग कर सकते हैं. और उनके साथ उनके द्वारा किए जा रहे एक्टिविटी का पता लगा सकते हैं, ऐसे यूज़ करने से बच्चे का जो मोबाइल यूज़ करने का समय है वो कम जो जाएंगे।

4. एक्टिविटी और खेलने का मौका दें : बच्चों को खेलने, पढ़ने, और साक्षरता के कामों में एक्टिव रहने के अवसर प्रदान करें, ताकि वे मोबाइल का प्रयोग कम करें, अपने बच्चे को बहार घुमाने की आदत भी डाले ताकि धीरे धीरे मोबाइल का यूज़ कम कर सके।

5. बच्चे के सामने मोबाइल यूज़ न करे : एक पैरेंट होने के नाते या एक फॅमिली मेंबर होने के नाते आपको बिलकुल भी बच्चे के सामने मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए इससे बच्चे भी मोबाइल की ओर आकर्षित होंगे।

6. बच्चे को शिक्षा दें : अपने बच्चों को मोबाइल के सही और गलत इस्तेमाल के बारे में शिक्षा दें। और उन्हें साइबर सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूक करें। इससे बच्चो को सम्बंधित जानकारी मिलेगी।

7. समय साथ बिताएं : पैरेंट को बच्चे के साथ थोड़ा समय बिताने का प्रयास करना चाहिए, ताकि उनका मोबाइल उपयोग बढ़ने की आवश्यकता न हो, इससे बच्चे के मोबाइल उपयोग का समय कम हो सकता है।

और पढ़े : माता-पिता बच्चे को सिखाये यह बातें और हैबिट्स, सभी पैरेंट को अपनाना चाहिए यह टिप्स, बच्चे बड़े होकर पक्का ऐसे बनेगे संस्कारी, ऐसे लगाए राह कभी संस्कार कम नहीं होगा,

8. गेम खेलने का मौका : बच्चे को खेलने का मौका दे हमेश गेम के लिए बच्चे को प्रोत्साहित करे। ताकि उसका ध्यान गेम की ओर भी आकर्षित रहे और मोबाइल यूज़ करने से ध्यान बट जाये।

9. प्रतिबंध लगाएं : पैरेंट को विशेष ऐप्लिकेशन्स और वेबसाइट के बारे में बच्चे से चर्चा करें और उन्हें उसके प्यारे से समझाएं कि कौन से प्लेटफार्म उनके लिए उपयोगी हैं और कौन से नहीं है। इस पर पैरेंट को विशेष जानकारी देना चाहिए।

Shares