हर माता-पिता की चाहत होती है उनके बच्चे का जो नाम हो सबसे यूनिक और सुंदर हो, और ऐसा नाम हो जो कभी पुराना ना लगे आप ही आप भी यही सोचते हैं। कि आपके बच्चे का नाम ऐसा ही हो तो आप इस आर्टिकल से मदद ले सकते हैं यहां पर हम आपको कुछ ऐसे ही नामों को बताएँगे। जिससे आप नामकरण कर पाएंगे,
बेबी के लिए माता-पिता ना जाने कौन-कौन सी चीजें लाकर देते हैं उनकी खुशियों में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रखते हैं। कई प्रकार की जिम्मेदारी है पैरेंट की बढ़ जाती है फिर भी किसी भी प्रकार की चिंता नहीं होती है। और काफी चीजों की व्यवस्था करते हैं उसमें नामकरण की जिम्मेदारी भी पढ़ती है,
जब भी बच्चे के नामकरण की बारी आती है तो पैरंट्स के मन में न जाने कितने प्रकार के ख्याल आते हैं। किस तरह का नाम बच्चे के लिए रखना चाहिए। किस तरह का नाम नहीं रखना चाहिए कौन सा नाम बच्चे के लिए परफेक्ट होगा। यहां पर आप एक नजर डाल सकते हैं। कुछ नामों को हम आपके साथ जोड़ रहे हैं इन नामों को देखकर आप बच्चे का नामकरण कर पाएंगे।
बच्चो के ऐसे सुन्दर नाम कही नहीं मिलेंगे
उर्वशी : घर में लड़की पैदा हुई है और उसके लिए आप एक यूनिक नाम की तलाश कर रहे हैं। उर्वशी नाम आपके बच्ची के लिए अच्छा हो सकता है जिसका मीनिंग पृथ्वी और भूमि होता है।
एकता : लड़की के लिए एक और नाम एकता है इस नाम से भी बच्ची का नामकरण कर सकते हैं। जो एक बेहतरीन नाम सुंदर सा नाम है इस नाम का मीनिंग होता है एकता,
कृति : बच्ची का छोटा नाम रखना चाहते हैं तो कीर्ति चुन सकते हैं. जिसका मीनिंग होता है सिंगार, और कला, इस नाम से बच्ची का नामकरण किया जा सकता है।
दिव्या : तीन अक्षर से मिलकर बना दिव्या नाम लड़की के लिए है यह नाम क्यूट बेबी गर्ल के लिए क्यूट नाम हो सकता है जिसका मीनिंग आदिवासी होता है।
नयना : ‘न’ अक्षर से शुरू होने वाला एक और लड़की के लिए बेहतरीन नाम है। जिससे अपने बच्चे का नामकरण कर सकते हैं और इस नाम का मीनिंग होता है आंखें,
अमर : घर में लड़के ने जन्म लिया है तो उसके लिए चिंता नहीं है। अमर नाम रख सकते हैं जो काफी बेहतरीन नामों में से एक और काफी पॉपुलर भी है। इस नाम का मीनिंग भी अमर होता है।
अर्थ : सुंदर नामों की लिस्ट में शामिल अर्थ नाम भी आपके बच्चे के लिए एक बेहतरीन और यूनिक नाम हो सकता है। यह एक लड़के के लिए नाम है जिसका मीनिंग मतलब होता है।
आदर्श : लड़की के लिए आदर्श नाम चुन सकते हैं ये भी पॉपुलर और यूनिक नामों में से एक है जिसका मीनिंग प्रतिष्ठित होता है।
आशीष : अ अक्षर से शुरू होने वाला आशीष नाम भी अपने बच्चे का रख सकते हैं। जो एक मॉडर्न नाम की लिस्ट में शामिल बेहतरीन नाम है इस नाम का मतलब होता है आशीर्वाद।
ईश्वर : लड़के को बनाना चाहते हैं भाग्यशाली, तो लड़की के लिए ईश्वर नाम चुन सकते हैं ईश्वर का मीनिंग होता है ईश्वर, भगवान, अल्लाह, आप चाहे तो इस नाम से बच्चे का नामकरण कर सकते हैं काफी लकी नाम आपके बच्चे के लिए हो सकता है।
ये रहे बच्चो के सबसे छोटे और सुन्दर नाम, नजर डालते ही पसंद आएगा नाम,
क्यूट बेबी के लिए देखे ब्यूटीफुल नाम, मीनिंग है काफी खास, फ़ौरन चुनले बच्चे का नाम
ये रहे बच्चो के बुद्धिमान नाम, इन नाम के बच्चो में दिमांग काफी शार्प होता, पढाई में तेज रहते है
बेबी को दे E लेटर से सबसे हटके क्यूट और ब्यूटीफुल नाम, जो यूनिक और मॉडर्न है
पुराने नामो को छोडो नए नामो से बच्चो का नामकरण करे, सभी से तारीफ सुनने को मिलेगा,
भगवान गणेश के नाम पर रखे बच्चे का नाम, बेटा होगा भाग्यशाली और बुद्धिमान,
चाहते है बच्चा महान बने तो उसके अभी चुने यह नाम, कामयाबी कदम चूमेगी