
Top Baby Names : ट्रेंडी नाम का डिमांड आज के समय में काफी बढ़ गया है। हर कोई अपने बच्चे के लिए एक trendy name चुनता है. मैं आपको यह से ट्रेंडी नामो को ही बताऊंगा। ट्रेंडी नाम वो होते है जो वर्तमान में काफी पॉपुलर रहते है काफी लोगों के द्वारा पसंद किया जा रहा होता है. यदि आप भी अपने बच्चे के लिए इसी तरह का नाम रखना चाहते है तो हम आपको यहां कुछ ऐसे ही नामों से रूबरू करवांयेंगे। जो पसंद आएगा और अपने बच्चे के लिए नामकरण कर पाएंगे।
नाम रखने से पहले आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी है बेबी के लिए हमेशा अपने पसंद और अपने परिवार की पसंद से नाम चुने। बच्चे के लिए छोटा और यूनिक नाम चुने। उसका मीनिंग अच्छा होना चाहिए तो आइए हम लोग यहां पर कुछ नाम और उनके मीनिंग देखते हैं यहां से आप अपने बच्चे का नाम चुनकर नामकरण कर सकते हैं लेकिन उससे पहले आपको अपने परिवार में उस नाम को लेकर Discussion कर लेना है ताकि बाद में कोई भी प्रकार की कठिनाई और नाम बदलने की आवश्यकता ना पड़े।
बच्चो के लिए ट्रेंडी नाम
1. अंश – टुकड़ा, भाग,
2. आरव – शांति, चुपचाप,
3. अद्वैता – एकजुट, एकता,
4. अनाया – विजयी, जीत हासिल करना,
5. अरोही – विवरण, उच्चारण,
6. अवानी – पृथ्वी से जुड़ा नाम,
7. आर्या – शुद्ध, पवित्र,
8. इशिता – इक्छा, चाहत,
9. कियारा – एक पॉपुलर नाम,
10. क्यारा – प्यारी, सुन्दर,
रिलेटेड पोस्ट
- Baby Names: बेबी के लिए शानदार और सुन्दर नाम, मातापिता को खूब पसंद आ रहे यह नाम,
- Armaan Malik ने बेबी ज़ैद और तुबा का नाम बदलकर हिन्दू नाम क्या और क्यों रखा, देखे यह रही वजह,
- बेबी के लिए F लेटर से यूनिक और मॉडर्न नाम, पैरेंट खूब पसंद कर रहे ऐसे नाम,
- Filmy Kids Names: फिल्मी बच्चों के नाम से बेबी के लिए आईडिया, आकर्षक नाम शामिल
- Baby Names: टीवी सीरियल बच्चों के नाम से अपने बेबी के लिए नाम का आईडिया ले,
11. गौरी – शुद्ध,
12. गौरव – सम्मान, शान,
12. चाहत – प्रेम, स्नेह,
13. आर्यन – शुद्ध, पवित्र,
14. अवनि – पृथ्वी,
15. अयान – दिशा,
16. लव – प्यार, प्यारा,
17. नील – नीला रंग,
18. देव – देवता
यहां से आप अपने बच्चे और बच्ची दोनों के लिए बेहतरीन नामों को देखकर सेलेक्ट कर सकते हैं लेकिन अपने पसंद के साथ अपने बच्चे का नाम चुने और उसके पश्चात अपने बच्चे के लिए नामकरण करें।
यदि आपको यहां से हेल्प मिला हो तो इसे आगे भी शेयर करें ताकि और लोगो को भी हेल्प मिले और उनके बच्चे के लिए भी यहां से यूनिक नाम मिल पाए।