Ileana Dcruz Baby: बॉलीवुड एक्ट्रेस और साउथ में काम कर चुकी इलियाना डिक्रूज काफी पॉपुलर एक्ट्रेस है। लेकिन आजकल वह काफी चर्चा में है क्योंकि इलियाना डिक्रूज कुछ ही समय में मां बनने वाली है। मां बनना आमतौर नॉर्मल सी बात होती है लेकिन बिन शादी एक एक्ट्रेस का मां बनना कई ऐसे सवाल पूछ रहे है कि बच्चे के पिता का नाम क्या है।
इलियाना ने हाल ही में अपने प्रेगनेंसी का खुशखबरी फैंस के साथ साझा किया। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने की वजह से कई पोस्ट इलियाना डिक्रूज ने किया जिसमें मिरर के सामने खड़ी होकर बेबी बंप प्लांट करते हुए दिखाया और वह अपनी प्रेग्नेंसी को काफी इंजॉय करती हुयी दिखी हैं।
एक्ट्रेस इलियाना इससे पहले कई लोगों को डेट कर चुकी है। वही पर फैन इलियाना के बेबी के पिता का पता कर रहे है। लेकिन उस बेबी का फादर कौन है अभी इलियाना की तरफ से किसी भी प्रकार का कोई ऑफिशल मैसेज नहीं जारी किया है। नाही ऑफिशियल तौर पर कोई जानकारी फैंस को दी गई है वैसे प्रेगनेंसी को लेकर इलियाना काफी खुश है और इंजॉय भी कर रही हैं अलग-अलग टाइम पर इंस्टा पर अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कई तस्वीरें बेबी बंप के साथ साझा भी कर रही है।
बिना शादी के इलियाना डिक्रूज बनेंगी माँ
लेकिन अधिकतर फैन का शक इनकी करीबी या जिन को डेट कर रही हैं उनके ऊपर जाता है लेकिन इसका जवाब इलियाना की तरफ से अभी कोई नहीं आया है पता नहीं इन बातों का यकीन करना चाहिए या इंतजार, क्योंकि इलियाना ने खुद सामने आकर नहीं बताया है उनके बेबी का पिता कौन है इलियाना कुछ सालों पहले एंड्रयू नीबोन को डेट कर चुकी है लेकिन साल 2019 में एंड्रयू नीबोन से ब्रेकअप हो गया था।
उसके बाद फैन काफी रिसर्च और खंगालने के बाद इलियाना का रिलेशन कैटरीना कैफ के भाई सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल के साथ का पता लगाया था। जो कि कॉफी विद करण सीजन 7 में इस रिश्ते को कंफर्म भी किया जा चुका है। जिसमें करण जौहर के द्वारा पूछा गया था और इसका इकरार भी किया गया था। इलियाना डिक्रूज कैटरीना की फैमिली ट्रिप में भी नजर आ चुके हैं इन्हीं चीजों को लेकर का शक कैटरीना कैफ के भाई के ऊपर फैन का जा रहा है।
हलाकि एक्ट्रेस के तरफ से अभी कोई ऑफिशियल तौर पर जिक्र नहीं किया गया है इसलिए अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। लेकिन अधिकांश फैन का मानना है कैटरीना कैफ के भाई के साथ इलियाना रिलेशन में है इसलिए अधिकतर फैन यह मानकर चल रहे हैं इनके बेबी के पिता कैटरीना कैफ के भाई हो सकते है। कन्फर्म नहीं है जबतक एक्ट्रेस की ओर न बताया जाये।
फैन को तब तक इंतजार करना पड़ सकता है जब तक की एक्ट्रेस इलियाना की तरफ से किसी प्रकार का कोई नोटिफिकेशन या मैसेज या सोशल मीडिया पोस्ट करके नहीं बताया जाता है तब तक फैंस की उत्सुकता और कई प्रकार के सवाल बरक़रार रहेंगे इसलिए कन्फर्मेशन के लिए इंतिजार करना होगा।
बिना शादी के इलियाना डिक्रूज़ बनेंगी माँ, खुसखबरी सुनके फैन हुए शॉक जाने वजह,
पैरेंट बनने जा रहे है ये एक्टर और एक्ट्रेस, जाने कौन है वो पॉपुलर सेलिब्रिटी,
गौहर खान ने क्या रखा अपने बेटे का नाम, आप भी जानले सुन्दर और क्यूट नाम से नामकरण किया,
क्रिकेटर के बेबी नाम से आईडिया ले, ये रही क्रिकेटर के बच्चो के नाम की लिस्ट,
Armaan Malik ने बेबी ज़ैद और तुबा का नाम बदलकर हिन्दू नाम क्या और क्यों रखा, देखे यह रही वजह,
सेलिब्रिटी न्यू बोर्न बेबी नेम्स, हालही में बने पैरेंट सेलेब ने बच्चो का क्या नाम रखा है जाने,