Weight Loss Tips: तेजी से कम करना है वजन तो आज ही बदल ले अपनी इन बुरी आदतों को, देखते ही फिट हो जायेंगे,

Weight Loss Tips in Hindi: तेजी से वजन बढ़ रहे को लेकर काफी परेशान हो रहे है कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बीमारियां प्रवेश हो जाती है और इसका सबसे बड़ा कारण है, कि आज का लाइफस्टाइल, आज का खानपान, आज का रहन सहन, अगर आप भी  अपने वजन को लेकर परेशान है। और आप चाहते हैं आपका वजन कम हो तो आपको इन बुरी आदतों को छोड़ना पड़ेगा।

bina-excercise-ke-kre-weight-loss-in-hindi

हर एक इंसान के अंदर कई ऐसी बुरी आदतें होती हैं जो मोटापे की ओर ले जाती है, कई बीमारियों से रूबरू करवाती हैं और उन बीमारियों को प्रवेश करवाने का जड़ यही बुरी आदतें होती है। तो इसलिए आपको इन बुरी आदत से दूर रहना चाहिए जो आपकी हेल्थ के लिए अच्छा नहीं है। आपके बॉडी के लिए अच्छा नहीं है आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है अगर आप वजन से परेशान है तो आपको इन बुरी आदतों को छोड़ना होगा। और आप उन चीजों को अपनाना होगा जो आपके स्वास्थ्य के लिए बेहतर हो सकता है.

इन बुरी आदतों को आज ही छोड़े

धूम्रपान और नशा पत्ती से दूर रहे : सिगरेट या हुक्का पीना, शराब और अन्य प्रकार का नशा आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है, और यह बॉडी को नुकसान पहुंचाता है जिससे कैंसर और घातक बीमारियों की ले जाता है।

स्वस्थ खाने का सेवन करे : अधिक तला-भुना, मिठाई, प्रोसेस्ड बाहरी खाद्य पदार्थों का सेवन स्वास्थ्य को खतरनाक बना सकता है। इसलिए आपके स्वस्थ के लिए स्वस्थ आहार लेना ज़रूरी है जिसमे फल, हरी सब्जियां, अनाज, और प्रोटीन फाइबर, युक्त आहार शामिल करें,

खाने टाइम सेट करे : खाने पीने का टाइम सेट करना चाहिए इससे आप जो बार बार खाना खाते या भूख लग जाती है। इससे आप बच जायेंगे। आपको अपने समय के अनुसार खाना खाना है, इससे आपको लॉन्ग टाइम तक बिना खाये रह सकते है।

प्रोटीन और फाइबर : वजन कम करने के लिए फिट रहने के लिए आपको प्रोटीन और फाइबर की मात्रा को अधिक लेना चाहिए। इसके लिए आप फ्रेश फ्रूट और नॉन वेग वालो के लिए (मीट, मछली, अंडे, पनीर,) आदि ले सकते है हरी सब्जियों का सेवन करे सलाद का सेवन करे।

तनाव से दूर रहे : तनाव आपके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बिगाड़ सकता है। इसके लिए आप योग और मेडिटेशन एक्ससरसाइज कर सकते है। ताकि आप तनाव को कम कर सकें। और हमेशा तनाव मुक्त रह सके।

एक्ससरसाइज करना : फिट रहने के लिए व्यायाम करना ज़रूरी है। नियमित रूप से व्यायाम करें ताकि आपके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार हो, व्यव्याम से फिट रहने के साथ आप वजन को कम कर सकते है।

पूरी नींद लेना : नियमित और पर्याप्त नींद लेना स्वास्थ्य के लिए ज़रूरी है। समय पर सोने की आदत डायबिटीज, मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं, और शारीरिक तंगी से बचाव कर सकती है, इसलिए आपको हर दिन 7 – 8 घंटे की नींद ले।

पानी का अधिक सेवन करे : स्वस्थ रहने के लिए वजन कम करने के लिए पेट की चर्वी कम करने के लिए अधिक पानी का सेवन ज़रूरी है। यदि आप अधिक पानी पीते है तो अपने वजन को कण्ट्रोल कर सकते है।

नोट : दी गयी जानकारी सामान्य जानकारी के आधार पर, इन सभी को अमल में लाने से पहले आपको विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह अवश्य ले,

और पढ़े : हर उम्र में दिखना है जवान, रोजाना इन 5 चीजों का करे सेवन, बुढ़ापा नजदीक आने से डरेगा, बिना एक्ससरसाइज के करे कम समय में वजन को कम, डाइट में ले किचन में मौजूद चीजों को,

Shares