
Lucky Baby Names : माता-पिता अपने बच्चे को हमेशा भाग्यशाली और लकी बनाना चाहते हैं ताकि वह बच्चा अपने भविष्य में कामयाब हो अपने कैरियर में आगे बढ़े। अपने कैरियर में काफी चीजों को अचीव करे और सफल हो पाए, इस तरह का ख्याल हर एक पेरेंट्स में होता है। पैरंट होने के नाते अपने बच्चे को कामयाब बनाना चाहते है भाग्यशाली बनाना चाहते है तो इस भाग्यशाली मीनिंग वाले नाम अपने बच्चे का चुन सकते हैं।
नाम से बच्चे के ऊपर काफी बड़ा प्रभाव पड़ता है। इसलिए आप ऐसे ही नाम चुनें जिसे बच्चे के कैरियर पर अच्छा प्रभाव पड़े और बच्चा अपने जीवन में ग्रो कर पाए सफल हो पाए यदि आप भी अपने बच्चे को भाग्यशाली बनाना चाहते हैं तो भाग्यशाली बनाने के लिए आप भाग्यशाली मीनिंग वाले नाम बच्चों के लिए चुनकर उनका नामकरण करें। ताकि आपका बच्चा भाग्यशाली बन सके।
चाहते है बेबी भाग्यशाली बने
भाग्य / Bhagya – बेबी बॉय के लिए यह भाग्यशाली नाम अपने बच्चे के लिए चुन सकते हैं। इसका मीनिंग लकी और सौभाग्यपूर्ण होता है।
शुभम / Shubham – लड़के के लिए आप शुभम नाम भी पसंद कर सकते हैं यह भी एक शुभ, मंगलमय, मीनिंग वाला एक बेहतरीन नाम है जो आपके बच्चे के लिए शुभ हो सकता है भाग्यशाली हो सकता है।
लक्ष्य / Lakshya – लड़के की नाम की लिस्ट में एक नाम शामिल है। लक्ष्य का मतलब उद्देश्य, टारगेट, प्राप्ति का विचार, होता है। यह नाम अपने लड़के का रख सकते हैं।
सौभाग्य / Saubhagya – स अक्षर से शुरू होने वाला यह नाम सौभाग्य आप अपने बेटे के लिए चुन सकते हैं यह भी एक भाग्यशाली मीनिंग से जुड़ा हुआ नाम है। इसके और अर्थ सौभाग्यशाली, भाग्यवान, धन, आदि है।
विजय / Vijay – लड़के के लिए आप विजय नाम भी चुन सकते हैं ये भी काफी बेहतरीन यूनिक और नामों से हटकर भाग्यशाली मीनिंग से जुड़ा एक बेहतरीन नाम है। इसका और मीनिंग विजय, जीतना, जीत प्राप्त करना, आदि।
संबधित पोस्ट
- Baby Names: बेबी के लिए शानदार और सुन्दर नाम, मातापिता को खूब पसंद आ रहे यह नाम,
- Armaan Malik ने बेबी ज़ैद और तुबा का नाम बदलकर हिन्दू नाम क्या और क्यों रखा, देखे यह रही वजह,
- बेबी के लिए F लेटर से यूनिक और मॉडर्न नाम, पैरेंट खूब पसंद कर रहे ऐसे नाम,
- Filmy Kids Names: फिल्मी बच्चों के नाम से बेबी के लिए आईडिया, आकर्षक नाम शामिल
- Baby Names: टीवी सीरियल बच्चों के नाम से अपने बेबी के लिए नाम का आईडिया ले,
उत्तम / Uttam – लड़के के लिए यह एक नाम हो सकता है जो बच्चे को भाग्यशाली बना सकता है इस नाम का और मीनिंग प्रशंसनीय होता है उत्कृष्ट, श्रेष्ठ, आदि होता है।
धनिय / Dhaniya – तीन अक्षर से मिलकर बना यह नाम भी अपने बच्चे के लिए चाहे तो पसंद कर सकते हैं जिसका मीनिंग समृद्धि, धन, धनवान, होता है।
ऋद्धि / Ridhi – चाहते हैं लड़की को भाग्यशाली बनाना तो उसके लिए यह नाम आप चुन सकते हैं जिसका मीनिंग समृद्धि, धन, समृद्धि की देवी, आदि है।
प्राप्ति / Prapti – लड़की के लिए नाम प्राप्ति भी हो सकता हैं यह भी एक भाग्यशाली नाम से जुड़ा हुआ है यह एक लड़की के लिए बेहतरीन नाम हो सकता है।
विवेक / Vivek – लड़के के नामों की लिस्ट में विवेक नाम भी शामिल किया गया है इस नाम को भी चाहे तो आप चुनकर अपने बच्चे का नामकरण कर सकते हैं। जिसका मीनिंग विवेक, बुद्धि, बुद्धिमत्ता, होता है।
आराध्य / Aaradhya – चाहते हैं लड़की के लिए नाम चाहिए इस नाम को भी आप लड़की के लिए रख सकते हैं जिसका मीनिंग पूजनीय, आराध्य, धन, आदि से जुड़ा हुआ है।
यदि यहां से आपको नाम पसंद आया हो तो बच्चे का नामकरण कर सकते हैं। इसके अलावा नामों की सूची देखने के लिए हमारे वेबसाइट पर पब्लिक दूसरे आर्टिकल को देखें वहां पर आपको अवश्य बच्चों के कई अलग-अलग नए नाम पुराने नाम और धार्मिक नाम मिलने वाले है।