Related Dry Fruit Baby Name: चाहिए सबसे हटके और एकदम डिफरेंट नाम, तो आपको यहां से ड्राई फ्रूट पर based कुछ नामों को आप चुन सकते हैं अपने बच्चों के लिए. और यह नाम बहुत कम ही बच्चे के होंगे। अगर चाहते हैं बेटे या बेटी के लिए सबसे यूनिक और अलग नाम दे। तो यहां पर बताए गए नामों को आप देख सकते हैं. इन नामों को चाहे तो आपने लिस्ट में शामिल कर सकते हैं इसे ओरिजिनल या निकनाम बना सकते हैं.
यह निर्भर आप पर करता है. आप चाहे तो इस नाम को हमेशा के लिए परमानेंट रख सकते है नहीं तो निकनाम के तौर पर ड्राई फ्रूट पर बेस्ड इन सुंदर नामों को अपने बच्चों के लिए रख सकते हैं। काफी प्यारे और यूनिक नाम और यह नाम खासतौर पर ड्राई फ्रूट पर बेस्ड है। ड्राई फ्रूट से जुड़े हुए नाम जो अगर नाम रखने के बारे में सोचो, तो उसके बारे में आपको विचार करना चाहिए और उसके पश्चात अपने बच्चे के लिए ऐसे नाम चुनकर उसके नाम रखने के बारे में सोचना चाहिए आइए नजर डालते हैं.
ड्राई फ्रूट्स पर रखे बच्चे का नाम
खजूर : यदि बच्चे को प्यार से बुलाना चाहते हैं चाहे तो उसका इस नाम से परमानेंट नाम डाल सकते है. लेकिन ऐसे नाम काफी यूनिक और सबसे हटकर होते हैं. चाहे तो अपने बेटे का खजूर नाम रख सकते हैं। यह भी एक ड्राई फ्रूट काफी पॉपुलर है और बहुत सारे लोगो के द्वारा पसंद किया जाता है।
छुहारा : लड़के और लड़की के लिए नाम छुहारा नाम चुन सकते है काफी प्यारा और यूनिक नाम हो सकता है. लेकिन ऐसे नाम बार-बार बोल रहा हूं कि सबसे अलग होते हैं इसलिए आपको सोच समझकर अपने बच्चों के ओरिजिनल नाम रखना चाहिए।
मूंगफली : इस नाम को भी चाहे तो अपने बच्चों के लिए देख सकते है. लेकिन यह नाम आपने एक निकनाम के तौर पर रख सकते हैं ऐसे नामों को बच्चों के लिए टेम्परेरी चुन सकते हैं।
काजू : कई लोगों को आपने ऐसे नाम से अपने बच्चे को पुकारते हुए सुना होगा। या उनके बच्चे का नाम भी यही होगा यह भी एक ड्राई फ्रूट से काफी पॉपुलर है। बहुत सारे लोग ऐसे नाम अपने बच्चों के लिए चुनकर उसका नामकरण कर देते हैं।
बादाम : कई बार आपने बादाम नाम से भी किसी को पुकारते हुए सुना होगा। कई लोग मजाक के तौर पर ऐसे नामों को यूज करते हैं। अगर आप चाहते हैं ऐसे नाम रखना तो इसमें से नामों का आईडिया ले सकते हो और अपने बच्चों का नाम रख सकते है।
अंजीर : यह भी एक पापुलर ड्राई फ्रूट्स है। अगर आप चाहते हैं अपने बेबी को एकदम हटके और यूनिक नाम देना तो इस नाम को भी आप नजर में रख सकते हैं। और अपने बच्चे का ऐसे नाम से नामकरण कर सकते हैं।
यहां पर बताया जो नाम है वह ड्राई फ्रूट से जुड़े हुए हैं, अगर आपको ऐसे नाम पसंद है और चाहते हैं आप ऐसे नाम से नाम रखना तो अपने बच्चे के लिए ऐसे नाम चुन सकते हैं।
इसे भी देखे: