आज भले ही लोग अलग-अलग तरह के बच्चों के लिए नाम ढूंढ रहे हो। चाहे वह मॉडर्न नाम ढूंढ रहे हो ट्रेंडी नाम ढूंढ रहे हो आज के हिसाब से एक यूनिक नाम ढूंढ रहे हो लेकिन वहीं पर बहुत सारे ऐसे पेरेंट्स भी मौजूद है। जो संस्कृत से और धार्मिक नाम से जुड़े हुए नाम को अपने बच्चों का रखना चाहते हैं और ऐसे ना ढूंढते हैं।

ऐसे ही नाम चाहिए तो इस लिस्ट में मौजूद नाम को आप अपने बच्चों के लिए तय कर सकते हैं। यहां से देख कर सिर्फ निर्धारित करें और अपने बच्चों का परमानेंट नामकरण करें। अभी बहुत सारे लोगों के द्वारा धार्मिक नाम से बच्चों के नाम के लिए ढूंढा जाता है। अगर आप भी धार्मिक नाम के लिए बच्चों के लिए कोई ऐसा नाम तलाश कर रहे हैं तो ऐसा यहां पर मौजूद नाम है देख सकते हैं और फिर तय कर सकते हैं।
घर में आए इस अवसर को लोग बखूबी निभाते हैं बड़ी जिम्मेदारी से इस अवसर को निभाते हैं। काफी खुशियां मनाते हैं अगर आपको यह अवसर मिला है अच्छा लग रहा है तो आपके यहां मौजूद नाम को चुनकर बच्चे का नामकरण करना चाहिए।
संस्कृत से बच्चे के लिए देखे मॉडर्न नाम
सिया – Siya – जानेमाने राम की पत्नी का नाम
विवेक – Vivek – बुद्धिमत्ता और विवेक
अव्यक्त – Avyakt – अप्रकट
सचिन – Sachin – सत्य का प्रतीक
अनुराग – Anurag – प्रेम और आसक्ति
अलिया – Aliya – सुंदरता और गरिमा
यज्ञ – Yajna – हवन और पूजा
अर्चना – Archana – पूजा और समर्पण
अभिनव – Abhinav – नई रचनाएँ
निशा – Nisha – रात्रि की प्रतीक्षा करने वाली
प्रणव – Pranav – ओम और ब्रह्म
आर्या – Arya – नीति की प्रतीक्षा करने वाला
आराध्य – Aaradhya – भगवान की पूजा करने वाला
इषिता – Ishita – शक्तिशाली और सुंदर
आर्यन – Aryan – नोबल और आदर्श
आयुष – Ayush – लम्बा जीवन
नीति – Neeti – धर्म की पालना करने वाला
अनन्या – Ananya – अनुपम और अद्वितीय
कुशल – Kushal – कौशल्य का प्रतीक
इसे देखे :