Baby Names: संस्कृत से बच्चों के नाम जो सबसे अलग और मॉडर्न है, नाम का मीनिंग खास

Sanskrit se baby name : आज भी लोग ऐसे नाम की तलाश करते हैं। जो जो धार्मिक या धर्म से जुड़ा हुआ हो। ऐसे न जाने कितने लोगों के द्वारा नाम ढूंढा जाता है।

संस्कृत से बच्चों के नाम, sanskrit-se-bachho-ke-naam-jo-khas

लेकिन कई लोग आज मॉडर्न और ट्रेंडी नाम ढूंढते है वही आप भी अपने बच्चे के लिए संस्कृत से कुछ लोगों की तलाश कर रहे हैं। तो हम आपको यहा संस्कृत से बच्चों के नाम बताएँगे जो सबसे अलग है।

नाम तलाशना लोगो को आसान लगता है लेकिन एक बेहतरीन यूनिक नाम खोजना कठिन है। जो बच्चे के ऊपर परफेक्ट हो। अगर आप चाहते हैं अपने बच्चों के लिए संस्कृत से यूनिक नाम हो, तो यहां पर एक नजर डाल सकते हैं उन नामों का मीनिंग भी साथ में जोड़ा गया है। और नाम भी देखकर अपनी पसंद और फैमिली पसंद के अनुसार नाम ढूंढ सकते हैं।

संस्कृत से बच्चों के नाम 

सरोज (Saroj) – स अक्षर से शुरू होने वाला तीन अक्षर से मिलकर बना नाम, इस नाम को आप अपने बेटे के लिए चुन सकते हैं। जिसका मीनिंग कुमुदिनी होता है।

अंशु (Anshu) – यह तो दो अक्षर से मिलकर बना नाम है आज के समय में काफी पॉपुलर हो रहा है क्योंकि छोटा और यूनिक है जिसका मीनिंग प्रकाश, रोशनी, आदि होता है।

अवनि (Avani) – लड़की के लिए अवनि नाम देख सकते हैं जो एक बेहतरीन नाम है और यह संस्कृत से आता है इस नाम का मीनिंग धरती होता है। और इस नाम का यूज़ लड़की के लिए कर सकते हैं।

इश्वर (Ishwar) – बेबी बॉय के लिए आप ईश्वर नाम का चुनाव कर सकते हैं। जो कि एक ही यूनिक और मॉडर्न नाम है। इस नाम का मतलब होता है ईश्वर, भगवान, परमेश्वर, आदि। 

कृष्ण (Krishna) – संस्कृत से एक और बेहतरीन नाम जोकि कृष्णा है इस नाम को भी अब चुनकर अपने बच्चे का नामकरण कर सकते हैं। जिसका अर्थ आकर्षक है।

ज्ञान (Gyan) – बेबी के ज्ञान नाम चुन सकते हैं। जो काफी यूनिक और नामों से हटकर बेहतरीन नामों में से एक है इस नाम का मीनिंग होता है। विद्या, बुद्धि, और ज्ञान, आदि।

ध्रुव (Dhruv) – घर में लड़के ने जन्म लिया है और उसके लिए आप एक यूनिक नाम की तलाश में है तो ध्रुव नाम देख सकते हैं जो एक संस्कृति से जुड़ा हुआ नाम है इसका मीनिंग अचल, होता है।

नव्या (Navya) – लड़की के लिए नाम नव्या ये भी बेहतरीन हो सकता है। जिसका मीनिंग नई, नवीन, आदि होता है. जो एक संस्कृत से जुड़ा हुआ नाम है इस नाम को आप अपनी लड़की के लिए सिलेक्ट कर सकते हैं।

प्रणव (Pranav) – लड़के के लिए प्रणव नाम भी एक बेहतरीन है और यह काफी पॉपुलर नाम है इस नाम को भी आप अपने बेटे के लिए चुन सकते हैं। जिसका अर्थ ओमकार, होता है।

रिया (Riya) – लड़की के लिए रिया नाम चुन सकते हैं। जो आज के समय में काफी पॉपुलर एक नाम है जिसका मीनिंग लक्ष्मी, होता है जो संस्कृति से जुड़ा हुआ है।

लक्ष्य (Lakshya) – बेबी के लिए लक्ष्य नाम भी यूनिक है आप चाहे तो इस नाम से बच्चे का नामकरण कर सकते हैं। जो काफी पॉपुलर एक नाम है इस नाम का मीनिंग उद्देश्य होता है।

रोज ट्रेंड करते है यह बच्चो के नाम, यहाँ देखे ट्रेंडी नाम जो बच्चे के लिए होगा परफेक्ट,

ये है हिन्दू लड़के और लड़कियों के खूबसूरत नामो की लिस्ट,

बेबी के लिए शानदार और सुन्दर नाम, मातापिता को खूब पसंद आ रहे यह नाम,

ब्यूटीफुल बेबी नाम देखके होंगे आश्चर्य, नाम चुनने को हो जायेंगे मजबूर,

फिल्मी बच्चों के नाम से बेबी के लिए आईडिया, आकर्षक नाम शामिल

बेबी के लिए चुने यूनिक और मॉडर्न नाम, जिसकी तारीफ सभी करेंगे।

अ से शुरू छोटे और मॉडर्न नाम, देखलो नहीं तो बच्चे के नाम के लिए भटकते रहोगे,

Shares