Sanskrit se baby name : क्या आप अपने बच्चे के लिए संस्कृत से नाम रखना चाहते हैं या संस्कृत से जुड़े हुए नाम रखना चाहते हैं। वह भी जो मॉडर्न और ऐसे नाम जो कभी पुराने न हो। हमेशा लाइमलाइट में बने रहने वाले नाम, हमेशा एक मॉडल नाम की तरह हो, यहां पर इन नामों पर एक नजर डाल सकते हैं।
हर कोई चाहता है अपने बच्चे का जो नाम रखें वह हमेशा यूनिक और मॉडर्न नाम हो। कभी पुराना नाम लगे क्योंकि नाम रखना और नाम से संबंध रखना कोई थोड़े समय की बात नहीं होती है। एक व्यक्ति के लिए पूरे जीवन की बात होती है और जीवन में व्यक्ति को उसी नाम से जाना पहचाना और उसकी आईडेंटिफिकेशंस उसी नाम से होती हैं।
इसलिए हमेशा आपको खुद देखकर थोड़ा रिसर्च करके एक बेहतरीन यूनिक नाम से बच्चे का नामकरण करना चाहिए। जिससे बच्चे का यूनिक नाम हो सके और बच्चे पर एक अच्छा प्रभाव नाम का पड़े। नाम को लेकर चिंतित न हो आइए हम लोग यहां पर कुछ संस्कृत से नामों को देखते है।
संस्कृत से बच्चो के रखे यह 10 मॉडर्न नाम
मानस (Manas) – लड़के के लिए आप म अक्षर से शुरू होने वाला मानस नाम देख सकते हैं जिसका मीनिंग मन और बुद्धि होता है,
उदय (Udaya) – बेटे के लिए उदय नाम काफी यूनिक है जो एक परफेक्ट आपके बेबी बॉय के लिए हो सकता है। इस नाम का मतलब सूर्योदय, उदय, होता है।
काव्या (Kavya) – आपके घर में लड़की ने जन्म लिया है और लड़की के लिए आप संस्कृत में नाम की तलाश कर रहे हैं तो उसके लिए आप काव्या नाम रख सकते हैं जिसका अर्थ कविता होता है,
ज्योति (Jyoti) – ज्योति नाम भी काफी बेस्ट हो सकता है आपके बच्चे के लिए, यह भी एक लड़की के लिए नाम है जिसका मीनिंग होता है रोशनी,
तारा (Tara) – अपने बच्चे को आप तारों की तरह चमकाना चाहते हैं और खूबसूरत नाम देना चाहते हैं। नाम से काफी प्रभाव पड़ता है यह तो मालूम है इस नाम को भी अपने बच्चे के लिए देख सकते है।
नील (Neel) – छोटे और संस्कृति से जुड़े नील को भी आप चाहे तो अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। जो एक लड़के के लिए बेस्ट नाम हो सकता है। इस नाम का मीनिंग नीला और नीलकंठ है।
वेद (Veda) – दो अक्षर से मिलकर बना छोटा नाम वेद इस नाम को भी चाहे तो आप अपने बच्चे के लिए चुन सकते हैं जो एक यूनिक नाम आपके बेटे के लिए हो सकता है इसका मीनिंग भी ज्ञान होता है,
यश (Yash) – यह भी एक छोटा और यूनिक नाम लड़के के लिए है। इस नाम का मीनिंग होता है प्रशंसा, और सम्मान, यह नाम एक लड़के के लिए परफेक्ट हो सकता है।
देव (Dev) – संस्कृत से नाम की तलाश है तो यह नाम रख सकते है आपके बच्चे के लिए भाग्यशाली हो सकता है क्योंकि इस नाम का मीनिंग देवता और ईश्वर से जुड़ा हुआ है।
अर्चित (Archit) – अ अक्षर से शुरू होने वाला चार अक्षर से मिलकर बना अर्चित नाम भी अपनी लिस्ट में शामिल करके बच्चे का नामकरण कर सकते हैं जिसका मीनिंग पूजित और मान्य होता है।
सम्बंधित लेख :-
बच्चो का रखे वैदिक नाम, ये रही लिस्ट आपके बेबी के लिए हो सकता यह परफेक्ट नाम,
बेबी को दे हटके यूनिक नाम, नहीं होगा आस पास ऐसा किसी का नाम T लेटर से शुरू नाम,
चाहते है महिला ऋषियों पर बेबी गर्ल का नाम, ये रही लिस्ट देखले Unique 10 Names.
बेबी का नए और यूनिक नाम से नामकरण करना चाहते है, अभी सेलेक्ट करलो बच्चे का नाम,
भगवान् राम की छवि बेटे में, तो रख सकते है उनसे जुड़े यह मॉडर्न नाम,
देखले सनातनी मॉडर्न नाम की लिस्ट, नहीं तो रख देंगे बेबी के उलटे-सीधे नाम,
आ गयी बच्चो के नए नाम की लिस्ट, यहा देखकर रखे बेबी का नाम; कही पुराने नाम न चुनले,