Health Tips: स्वस्थ रहना चाहते है तो आज ही अपनाये यह घरेलु डाइट और एक्ससरसाइज,

Health Tips in Hindi: स्वास्थ्य को लेकर हर एक व्यक्ति को चिंता होती है क्या आप भी अपने स्वास्थ्य को लेकर परेशान हैं और चाहते हैं। कि आप हेल्दी रहें तो उसके लिए आपको क्या करना चाहिए क्या घरेलू डाइट लेनी चाहिए कौन सी एक्सरसाइज करनी चाहिए जिससे आप हेल्दी बने रहे।

swasth-rahna-chahte-hai-apnaye-diet-aur-excersize

अधिकतर लोग बॉडी को कोई कट नहीं देना चाहते कोई सिक्स पैक नहीं लाना चाहते हैं। लेकिन हां स्वस्थ रहना चाहते हैं चाहते हैं कि वह हमेशा स्वस्थ रहें। लेकिन बहुत ज्यादा एक्सरसाइज करने की जरूरत ना हो बहुत ज्यादा खाने-पीने की जरूरत ना हो तो क्या करना चाहिए उन्हें स्वस्थ रहने के लिए,

यहां पर कुछ जानकारी दी गई है जिसमें घरेलू डाइट और एक्सरसाइज के बारे में कुछ डिटेल से जानकारी देने का प्रयास किया गया है। इससे आप बड़ी आसानी से अपनी डाइट को मजबूत कर सकते हैं एक्सरसाइज कर सकते हैं और आप स्वस्थ रह सकते हैं।

स्वास्थ के लिए घरेलू डाइट:

फल और सब्जियाँ : पर्याप्त मात्रा में फल और सब्जियाँ खाएं, क्योंकि फल और सब्जिया पोषण से भरपूर होते हैं। वैसे अधिकांश लोगो के द्वारा फल और सब्जिया खायी जाती है लेकिन स्वस्थ रहने के लिए अधिक पोषक तत्व वाली फल और सब्जिया खानी चाहिए।

अखरोट और बीज : व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए अखरोट, बादाम, ग्रीन टी और चिया बीज जैसे आहार में शामिल करें, जो आपको ऊर्जा प्रदान करते हैं। इन ड्राई फ्रूट से भरपूर मात्रा में पोषण प्राप्त होता है,

दूध और दैहिक : दूध, पनीर, दही, आदि जैसे दैहिक प्रोडक्ट्स सही पोषण प्रदान करते हैं, स्वस्थ रहने के लिए सही मात्रा में इन चीजों का भी इस्तेमाल करे।

प्रोटीन : मांस, मछली, अंडे, दाल और नट्स से प्राप्त होने वाली प्रोटीन आपके मांसपेशियों की निर्माण को सहायक होते हैं, इसलिए अधिक प्रोटीन के लिए आप मांश, मछली का अवश्य सेवन करे।

पूरे अनाज : ब्राउन चावल, धान, अन्य अनाज आपके शरीर को सुगंधित कार्बोहाइड्रेट प्रदान करते हैं, ज़रूरी अनाज को खाये और अपने स्वस्थ को ठीक करे,

स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम

कार्डियो व्यायाम : योग, जॉगिंग, स्विमिंग, साइकलिंग आदि कार्डियो व्यायाम हृदय स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता हैं, यह व्यायाम कम समय में आप बड़ी आसानी से करके स्वस्थ रह सकते है।

स्ट्रेंथ ट्रेनिंग : वजन उठाने वाली व्यायाम जैसे : कि पुल-अप्स, पुश-अप्स, स्क्वाट्स, डेडलिफ्ट्स मांसपेशियों को मजबूती प्रदान कर सकते हैं, इसलिए आप डेली रुटीन में इसे भी शामिल कर सकते है।

योग और मेडिटेशन : योग और मेडिटेशन शांति, मानसिक स्वास्थ्य और शरीरिक लाभ प्रदान कर सकते हैं, इससे व्यक्ति मेन्टल हेल्थी और फिसिकल हेल्थी रह सकता है,

और पढ़े :-

आपका बच्चा भी हो चूका मोबाइल का आदि, तो इस आसान तरीके को अपनाकर छुड़ाए लत,

बच्चे को खिलाना है फल, तो इन फलो को पहले खिलाने की आदत डाले, मौजूद कई पौष्टिक,

बेबी के हेल्थ का ऐसे ख्याल रखे कभी बीमार नहीं होगा, आज ही से अपनाये यह टिप्स,

Shares