Baby Health Tips: बच्चे को खिलाना है फल, तो इन फलो को पहले खिलाने की आदत डाले, मौजूद कई पौष्टिक,

Baby Health Tips in Hindi: नए कपल को बच्चों के पम्पेरिंग का तरीका खासतौर पर मालूम नहीं होता है, क्या आप भी एक न्यू कपल है और आप एक पैरेंट बन चुके है, और उसके बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो यह ब्लॉग ही खास तौर पर पेरेंटिंग, बच्चों के नाम, और से संबंधित है यहां पर आज हम कुछ डिटेल्स जानकारी देंगे कि बच्चों को कौन सा फल खिलाना चाहिए।

bachhe-ko-khilana-haii-fal-to-in-falo-khilaye

जब बच्चे छोटे होते है तो कई चीजों को खा नहीं पाते, लेकिन कौन से फल खाने से बच्चों की स्टार्टिंग करवानी चाहिए, यहां पर मौजूद कुछ डिटेल से उसे देख सकते है और पढ़कर अपनी जानकारी को पेरेंटिंग से जुड़ी बढ़ा सकते हैं। आमतौर पर हर एक माता पिता अपने बच्चे का मेंटल हेल्थ और शारीरिक हेल्थ पर काफी ध्यान देते हैं. और काफी चीजों को नोटिस करते हैं और कई ऐसी डाइट्स को बच्चों के लिए फॉलो करवाते हैं। ताकि बच्चा स्वस्थ और सुंदर बने तो आपको यहां से यह जानकारी मिल जाएगी क्या आपको बच्चों को पहले किन फलों को खिलाना चाहिए।

जो छोटे बच्चे होते हैं उनको कौन सा फल खिलाना चाहिए। जो बच्चे के लिए बेहतर हो, उनके डाइट के लिए बेहतर हो उनके डाइजेशन के लिए बेहतर हो, यहां पर मौजूद कुछ डिटेल से उस पर आप गौर कर सकते हैं। और अपने बच्चों के लिए इन हेल्थ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं अगर इससे जानकारी मिला हो तो इसे आगे भी शेयर करें ताकि और लोग हेल्प मिले।

छोटे बच्चो को पहले ये फल खिलाये

केला (Banana) : केला में नर्म होता है और आसानी से पिस जाता है, जिससे बच्चे इसे आसानी से खा सकते हैं, बुजुर्ग आसानी से खा सकते है केले में फाइबर, पोटैशियम, और विटामिन सी, का अच्छा स्रोत होता है, इसके अलावा केला में कई अन्य पोषक तत्व होते है।

सेब (Apple) : सेब को कटकर छोटे टुकड़ों में काटकर बच्चो के सामने पेश कर सकते हैं, यह फल फाइबर और विटामिन सी से भरपूर होता है और बच्चों के स्वास्थ्य के लिए बेहद उपयोगी होता है, बच्चो को आप सेब अवश्य खिलाये कई ज़रूरी नुट्रिशन पाए जाते है।

पपीता (Papaya) : पपीता मधुर स्वाद और पोटैशियम, विटामिन सी, और फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, पपीता नर्म भी होता है बच्चे बड़ी आसानी से पापाया खा सकते है इसे बच्चों को छोटे टुकड़ों में पेश कर सकते हैं, इसमें कई आवश्यत पोषक तत्व पाए जाते है।

खरबूजा (Muskmelon) : खरबूजा बच्चों के लिए मिठास और पानी का एक अच्छा स्रोत होता है, यह गर्मियों में बच्चों को ठंडा और ताजगी प्रदान करने में मदद कर सकता है, खरबूजा भी नर्म फल है इसे बच्चे और बूढ़े बड़ी आसानी से खा सकते है इसे छोटे टुकड़ो में काटकर बच्चो को आसानी से खिला सकते है। इसमें भी कई ज़रूरी नुट्रिशन मिल जाता है। खास तौर खरबूजा खाने पानी की पूर्ति आसानी हो जाती है।

रिलेटेड देखे :

बच्चे का ऐसे बढ़ाये IQ लेवल हो जायेगा Genius, सवाल पूछते ही यू देगा जवाब,

बच्चे को रखना है हेल्थी; तो अभी अपनाये सबसे आसान तरीका, हमेशा स्वस्थ रहेंगा बच्चा,

देना चाहते है बच्चो को उज्जवल भविष्य, तो इस चाइल्ड प्लान में निवेश करे पढाई और शादी के खर्च शामिल,

माता-पिता बच्चो के साथ ऐसे बर्ताव न करे नहीं तो बच्चो हो जायेंगे बर्बाद, बाद में पछताना ही होगा,

Shares