Tv Celebrity Baby Name in Hindi: माता-पिता अपने चहेते सेलिब्रिटी, चहेते स्टार, नामचीन चेहरों, के बच्चों के नाम से आइडिया लेना चाहते हैं। और उनके नाम पसंद करके अपने बच्चे का नामकरण करना चाहते हैं क्या आप भी कुछ ऐसे ही टीवी एक्टर या सेलिब्रिटी के बच्चों के नाम से आइडिया लेना चाहते हैं.
यह आर्टिकल आप देख सकते हैं यहां पर हम टीवी सेलिब्रिटी के बच्चों के बेहद खूबसूरत नामों को आपके सामने पेश करेंगे। और यहां से आप अपने बच्चे के लिए एक नाम का आईडिया ले सकते हैं, और अपने बच्चे को यहां से बेहतरीन नाम देकर उसकी नई पहचान बना सकते हैं. क्योंकि सेलिब्रिटी काफी बेहतरीन और यूनिक नाम ढूंढकर अपने बच्चे का नाम हमेशा रखते हैं. आपको यहां पर कुछ पॉपुलर सेलिब्रिटी के बच्चों के नाम बताएंगे। इनमें से कोई एक नाम रख सकते हैं।
टीवी सेलिब्रिटी के बच्चो के बेहद खूबसूरत नाम
अयांश :- पॉपुलर टीवी सीरियल यह रिश्ता में नजर आई है मोहिना कुमारी के बेटे का नाम आयांश है यह एक ब्यूटीफुल आपके लड़के के लिए नाम हो सकता है इसे आप बच्चे का नाम भी रख सकते हैं।
लियाना और दिविशा :- टीवी सीरियल में सितारे काफी पॉपुलर रहे हैं इनका नाम गुरमीत और देबिना इन एक्ट्रेस ने राम और सीता का किरदार निभाया है। ये काफी पॉपुलर भी है और इन्होंने अपने बेटियों के नाम लियाना और दिविशा रखा है।
रुद्रांश :- टीवी सीरियल अनुपमा के रूपाली गांगुली के बेटे का नाम रुद्रांश है। काफी प्यारा और बेहतरीन नाम इन्होंने अपने लड़के के लिए रखा है। आप चाहे तो इस नाम को अपने भी बेटे का रख सकते हैं।
सोहम :- दीया और बाती की लीड एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने अपने बेटे का नाम सोहन रखा है काफी प्यारा और यूनिक नाम है इस नाम को भी काफी पसंद किया जा रहा है इस नाम से भी बच्चे का नाम रख सकते है,
लक्ष्य :- भारती सिंह और हर्ष को टीवी एक्ट्रेस के अलावा बॉलीवुड में भी काफी पॉपुलर हैं कई अलग-अलग सीरियल टीवी चैनलों में काम किया है उन्होंने अपने बच्चे का नाम लक्ष्य रखा लक्ष्य मतलब होता है टारगेट, और उद्देश्य,
एकबीर :- मोहित मलिक के बेटे का नाम एकबीर काफी प्यारा और यूनिक है और टीवी सीरियल और टीवी चैनल में काफी काम कर चुके हैं काफी पॉपुलर भी है इन्होंने अपने बच्चे का नाम एकबीर रखा है.
जैन :- यह नाम लड़के के लिए चुना है धीरज धूपर ने, धीरज धूपर टीवी सीरियलों में काम कर चुके हैं काफी पॉपुलर एक एक्टर है इन्होंने अपने बेटे का नाम जैन रखा है।
रुहान :- हाल ही में पेरेंट्स बने दीपिका और शोएब ने अपने बच्चे का नाम रूहान रखा है। काफी प्यारा और यूनिक नाम यह दीपिका और इब्राहिम ने अपने बेटे के लिए चुना है।
ऐसे ही और नामों को देखने के लिए हमारे ब्लॉग पर और भी पहले से कई आर्टिकल पब्लिश किए गए हैं। उन्हें भी देख सकते है और वहां से भी नामों का आईडिया लेकर अपने बच्चों का नाम रख सकते हैं।
इससे आपको हेल्प मिला हो तो इसे आगे भी शेयर करें, ताकि और भी पेरेंट्स अपने बच्चों के लिए नाम का आईडिया ले सके और उन्हें मालूम हो सके टीवी सेलिब्रिटी के बच्चो के नाम क्या है।
और पढ़े : हिन्दू मॉडर्न बेबी गर्ल नेम्स की लिस्ट, यहाँ से लाड़ली बिटिया को बेस्ट नाम, यहा देखे बेटे और बेटी का यूनिक और क्यूट नाम, अभी देखकर पसंद करलो, 15 मॉडर्न और यूनिक नाम, देखलो नहीं तो रह जाओगे नाम चुनने में पीछे, ये रहे बेबी गर्ल के लिए A लेटर से नाम, इन नामो के मीनिंग है कुछ खास,