बहुत सारे माता-पिता अपने बच्चों के लिए कुछ एक्टर और एक्ट्रेस के फैन होते है उनके बच्चो से नाम का आईडिया लेकर अपने बच्चे का नामकरण करते हैं। कुछ पेरेंट्स कई अलग-अलग किरदार से जुड़े हुए नाम से आइडिया लेकर अपने बच्चों का नामकरण करते है। अगर आप टीवी सीरियल से लड़कियों के नाम का आईडिया लेकर अपनी गुड़िया का नाम रखना चाहते है। तो यहाँ मौजूद नाम को देख सकते हैं।
नाम रखने के और नाम ढूंढने के कई अलग-अलग तरीके हो सकते हैं कई अलग-अलग ऑप्शन को मिल जाता है। अगर आप चाहते हैं अपनी लड़की को बेहतर नाम देना तो यहां पर मौजूद कहीं ऐसे नाम है। जो आप देखकर अपने बच्चों का नामकरण कर सकते हैं यहां एक नहीं बल्कि का ऐसे नाम शामिल किए गए हैं जो आपके बच्चे के लिए परफेक्ट हो सकता है। और यहां पर जो नाम शामिल किए गए टीवी सीरियल से लड़कियों के नाम का आईडिया ले। तो आप चाहे तो इनमें से कोई एक नाम पसंद करके अपनी बेटी का नाम रख सकते हैं।
टीवी सीरियल से लड़कियों के नाम
प्राग्या (Pragya) : सीरियल का नाम “कुमकुम भाग्य” सीरियल की मुख्य कैरक्टर का नाम है।
इशिता (Ishita) : सीरियल का नाम “ये है मोहब्बतें” सीरियल की मुख्य कैरक्टर का नाम है।
कोमोलिका (Komolika) : सीरियल का नाम “कासौटी ज़िन्दगी के” में एक प्रमुख कैरक्टर का नाम है।
प्राची (Prachi) : सीरियल का नाम “कुमकुम भाग्य” सीरियल के एक अहम कैरक्टर का नाम है।
कायरा (Kaira) : सीरियल का नाम “ये रिश्ता क्या कहलाता है” सीरियल की मुख्य कैरक्टर का नाम है।
अनिका (Anika) : सीरियल का नाम “इश्कबाज” सीरियल की मुख्य कैरक्टर का नाम है।
गौरी (Gauri) : सीरियल का नाम “दिल बोले ओबेरॉय” सीरियल की मुख्य कैरक्टर का नाम है।
मिहिका (Mihika) : सीरियल का नाम “ये है मोहब्बतें” सीरियल की मुख्य कैरक्टर का नाम है।
पूर्णिमा (Purnima) : सीरियल का नाम “कसम” सीरियल की मुख्य कैरक्टर का नाम है।
मीरा (Meera) : सीरियल का नाम “कुमकुम भाग्य” सीरियल की मुख्य कैरक्टर का नाम है।
यदि लिस्ट से आपको नाम पसंद आया हो। तो नाम चुनकर आप बच्चे का नामकरण कर सकते हैं नहीं तो आपको दूसरे आर्टिकल से नाम का आईडिया लेने की आवश्यकता पड़ सकती है। दूसरे आर्टिकल से आइडिया लेने के लिए नीचे आर्टिकल के लिंक मेंशन है और उस ऊपर क्लिक करें और फिर और नाम का आईडिया का ऑप्शन मिल जायेगा।
और देखे : P लेटर से शुरू बच्चो के लिए यूनिक और आकर्षित नाम देखकर तय करे बेबी का नाम,