अरमान मलिक काफी फेमस Youtuber है उसके साथ-साथ एक्टर भी है। अरमान मलिक हमेशा चर्चा में रहते हैं खास करके अपनी फैमिली को लेकर, अरमान मलिक ने दो शादियां की है पहली बीवी का नाम पायल मलिक और दूसरी बीवी का नाम कृतिका मालिक है। अरमान मलिक को इन दो बीवियों से 4 बच्चे भी हैं जिसमें 1 लड़की और 3 लड़के हैं।
यूट्यूबर अरमान मलिक हमेशा सुर्खियों में रहते हैं खास करके अपनी फैमिली को लेकर, हाल ही में अरमान मलिक के दो बीवियों से 3 बच्चों ने जन्म लिया है। जिसमें पायल मलिक से जुड़वा बच्चों ने जन्म दिया है और वहीं पर कृतिका मलिक से एक बेबी बॉय ने जन्म दिया है। और पायल मलिक से एक बेबी बॉय पहले से था। तो अभी अरमान मलिक 4 बच्चों के पिता है।
पिछली रात अरमान मलिक ने अपने ब्लॉग को शेयर करते हुए यह दिखाया। कि अरमान मलिक रात में आइसक्रीम खाने के लिए जा रहे थे। और अचानक कुछ भूत मिल गए भूत को देखकर अरमान मलिक की पूरी टीम और उनकी दो बीवियां काफी डर गई और सभी की हालत खराब हो गयी।
अरमान मालिक को रास्ते में मिला भूत
पायल मलिक का प्लान था कि रात में चलकर आइसक्रीम खाया जाएगा। लेट नाइट करीब 12 बजे अरमान मलिक की वीवी पायल मलिक अपने प्लान के मुताबिक आइसक्रीम खाने जाने वाली थी। तभी उनके साथ और लोग जाने लगे जिसमें कृतिका मलिक और अरमान मलिक की पूरी टीम के साथ जाने का प्लान बना।
कुछ दूर जाने के बाद रास्ते में अचानक एक ऐसे भूत की एंट्री होती है। जो उनके गाड़ी पर दीखता है उसे देखकर पायल मलिक कृतिका मलिक और उनकी पूरी टीम काफी डर जाती है। जिस गाड़ी में पायल मलिक कृतिका मलिक और कुछ लोग मौजूद थे। उस गाड़ी के आगे चल रहे हैं उनकी टीम के लोग मौजूद थे। उसी गाड़ी के ऊपर एक ऐसे भूत नुमा दिखाई देता है और उसी को देखकर काफी डर जाते हैं।
उसके बाद दोनों गाड़ियां रूकती है और पायल मलिक और रितिका मलिक और अरमान मलिक रुकते हैं। और फिर देखते हैं तो कुछ नहीं दिखता है लेकिन कुछ ही देर बाद वह भूत फिर से आता है और पायल मलिक की गेट के पास आने लगता है और डराता है। इससे काफी पायल मलिक और कृतिका मलिक डर जाती है।
यह सब होने के बाद पूरी टीम जाकर आइसक्रीम खाती है। और फिर घर वापस आती है घर वापस आने के बाद जब पायल मलिक और कृतिका मलिक आगे जा रही होती है। तो लिफ्ट के पास वही भूत फिर से दिखता है और वह पायल मलिक की ओर भागता है और उसे देखकर पायल और कृतिका डर जाती हैं। लेकिन कुछ ही देर बाद वह एक प्रैंक था उसे रिवील किया जाता है।
और जो भूत बनकर डरा रहा था उन्हीं के टीम का एक आदमी था। अरमान मलिक ने लास्ट में बताया भी यह एक प्रैंक था जो काफी समय के बाद किया गया था। फिर वह भूत अपने कॉस्टयूम को उतार देता है और फिर पता चल जाता है वह व्यक्ति उनकी टीम का कौन था।
पूरा वीडियो देखने के लिए आप इस ब्लॉग को पूरा देख सकते हैं और यहां पर खासतौर पर अरमान मलिक और उनकी पूरी टीम के साथ उस भूत की इंट्री होती है देखे :–
और देखे —
Armaan Malik ने बेबी ज़ैद और तुबा का नाम बदलकर हिन्दू नाम क्या और क्यों रखा, देखे यह रही वजह,
अरमान मालिक को बेबी का मुस्लिम नाम से हिन्दू नाम क्यों रखना पड़ा, वजह जानकर होंगे शॉक,
अरमान मालिक ने बेबी का मुस्लिम नाम बदलकर हिन्दू नाम रखा, जाने जैद और तुबा का क्या है हिन्दू नाम,
सेलिब्रिटी न्यू बोर्न बेबी नेम्स, हालही में बने पैरेंट सेलेब ने बच्चो का क्या नाम रखा है जाने,
क्रिकेटर के बेबी नाम से आईडिया ले, ये रही क्रिकेटर के बच्चो के नाम की लिस्ट,