बेबी को डायपर पहनाना हो सकता खतरनाक! आप भी यूज़ करते है तो हो जाये सावधान,

Baby Diaper Used : आज जिस तरह से लोग आधुनिकता की ओर बढ़ रहे है उसी तरह से कई नई नई चीजों का इस्तेमाल कर रहे है। आज बच्चों के लिए कई अलग-अलग प्रोडक्ट का इस्तेमाल पेरेंट्स के द्वारा किया जाता है। जिसमें खासतौर पर डायपर का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है। पहले के समय लोग घरेलू डायपर का इस्तेमाल किया करते थे लेकिन आज बाजार में मिलने वाले डायपर का अधिक इस्तेमाल करते है।

बेबी को डायपर पहनाना हो सकता खतरनाक, baby-diaper-pahnana-ho-skta-hai-khatarnaak

बाजार में मिलने वाले डायपर का इस्तेमाल बढ़ चुका है। इसका रीजन भी साफ है क्योंकि इसे साफ करना और फेंकना कोई मुश्किल काम नहीं होता है। इसे साफ करने की आवश्यकता नहीं होती है इसे डायरेक्ट लोग यूज एंड थ्रो कर देते हैं यूज करने के बाद फेक देते हैं और खासतौर पर इस डायपर को बच्चों को पहनाने के बाद कई प्रकार के नुकसान भी होते हैं। स्किन से जुड़े और कई घातक बीमारियों से बच्चों को भी लड़ना पड़ सकता है।

अधिकतर पेरेंट्स के द्वारा बाजार से मिलने वाले प्लास्टिक डायपर का इस्तेमाल किया जाता है। चाहे शहर में रहने वाले लोग हो या गांव में रहने वाले लोग हो, हर जगह इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इन डायपर का काफी हानि बच्चों को पहुंच जाता है। इसलिए आपको यहां पर देखना चाहिए कौन-कौन से नुकसान बच्चों को हो सकते हैं।

बेबी को डायपर पहनाना हो सकता खतरनाक

त्वचा एलर्जी :- डायपर बनाने वाली कंपनियां कई अलग-अलग प्रकार के केमिकल का इस्तेमाल करके इन डायपर को बनाते हैं। लेकिन इससे कई बार कई बच्चों को त्वचा में एलर्जी हो जाती है। लालिमा हो जाती है, कई प्रकार इंफेक्शन हो जाते हैं, ऐसी चीजें बच्चों को परेशान कर सकते है इसलिए आपको एक बेहतरीन और सॉफ्ट मेटेरियल वाला ही डायपर का इस्तेमाल करना है।

त्वचा रैशेज :- कई माता-पिता के द्वारा बच्चों को एक बार डायपर पहनाने के बाद लंबे समय तक छोड़ दिया जाता है। क्योंकि डायपर में पॉटी करने पर लीक नहीं करता इसलिए काफी समय तक पेरेंट्स के द्वारा उसे पहनाये रखा जाता है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। इससे बच्चे की स्किन को काफी नुकसान हो सकता है रेशेज पड़ सकते हैं लालिमा हो सकती है छाले पड़ सकते हैं खुजली जैसे कई गंभीर त्वचा की समस्या हो सकती हैं।

इंफेक्शन की समस्या :- शिशु जब भी डायपर के अंदर पॉटी करता है पेशाब करता है। तो डायपर उसे अपने अंदर समा लेता है उसे बाहर नहीं निकलने देता है। उससे लीक नहीं होता है लेकिन जो बाहरी हवाएं हैं वह बच्चे के अंदर तक नहीं पहुंच पाता है। इसलिए कई बार बैक्टीरिया और जर्म्स भी पैदा होने लगते हैं इससे बच्चे को नुकसान हो सकती है इंफेक्शन हो सकता है।

मूत्रनाली में समस्या :- कई बच्चों में डायपर पहनने की वजह से मूत्रनाली में समस्या आ सकती है और दुर्गंध की समस्या भी आ जाती है। इसलिए आपको इन चीजों को ध्यान देते हुए अपने बच्चे के लिए एक बेहतरीन डायपर का इस्तेमाल करें ताकि बच्चे को किसी प्रकार का कोई हानि न पहुंचे।

रिलेटेड पोस्ट –

बच्चे को अभी सीखा दे ये 3 बाते, आपकी और बच्चे की हमेशा लोग तारीफ करेंगे, बच्चे भी खुस होगे-

बेबी के लिए योजना: चाइल्ड एजुकेशन प्लान इन हिंदी, बच्चो की पढाई होगी फ्री,

चाहते है बच्चे के जीवन में पैसे की कमी न आये, इन विकल्प को अपनाये और निवेश करे,

नन्हे बेबी मेहमान के लिए बेस्ट स्किन केयर प्रोडक्ट, बेबी की स्किन होगी सॉफ्ट और सुन्दर

Baby Use Product: बच्चे के लिए खरीद ले ये ज़रूरी सामान, नहीं तो होंगे परेशान,

Baby Product: कम पैसे में छोटे बच्चो के लिए ख़रीदे ये यूनिक प्रोडक्ट, काफी खुस होंगे बच्चे,

Shares