आज भी माता-पिता के द्वारा अपने बच्चों के लिए धार्मिक नाम ढूंढा जाता है। और उन्हीं नामों से नामकरण किया जाता है बच्चों को धार्मिक नाम के साथ मॉडर्न नाम का टच दिया जाता है। अगर आप अपने बच्चे के लिए बेहतरीन मॉडर्न की तलाश में है तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी लाभकारी हो सकता है। यहां पर आप अपने बच्चों के लिए कुछ यूनिक नाम देख सकते हैं।

हर एक माता पिता का सपना होता है. कि वह अपने बच्चे को एक बेहतरीन नाम से पहचान दे पाए। यानी नेमिंग कर पाए अगर आप भी चाहते हैं अपने बच्चे को एक बेहतरीन नाम दें। और उससे बच्चे को नहीं पहचान दे। तो यहां पर आप धार्मिक नाम देख सकते है अगर आप हिंदू धर्म से ताल्लुक रखते हैं अपने बच्चे के लिए हिंदू धार्मिक और भगवान से जुड़े हुए नामों को देख सकते हैं। और अपने बच्चों का नामकरण कर सकते हैं।
बेबी का भगवान से जुड़े नाम
सूरज – बेटे के लिए आप सूरज नाम देख सकते हैं अगर आप चाहते हैं आपका बच्चे में सूरज जैसी चमके और कामयाबी उसे कदमों में हो, तो आप सूरज नाम रख सकते हैं काफी बेहतरीन और यूनिक नाम है।
अंजनी – लड़की के लिए चाहिए आपको एक नया और बेहतरीन नाम, तो हनुमान जी की माता से जुड़ा हुआ एक यूनिक नाम अंजनी दे सकते हैं यह भी काफी बेहतरीन है।
वरुण – लड़के के लिए चाहिए व अक्षर से आपको नाम यहां पर आप देख सकते हैं। जल देवता से जुड़ा हुआ यह नाम है और यह नाम आप अपने लड़के के लिए चुन सकते है।
नरेश – न अक्षर से शुरू होने वाला ये भी एक लड़के के लिए बेहतरीन नाम हो सकता है। जो भगवान नारायण के भक्तों के रूप में यह नाम जाना जाता है आप चाहे तो इस नाम से अपने बच्चे का नामकरण कर सकते हैं।
प्रमोद – बेबी बॉय के लिए प्रमोद भी काफी पॉपुलर है। और इस नाम से भी चाहे तो अपने लड़के का नामकरण कर सकते हैं। इस नाम का मीनिंग दिल को आनंदित करने वाला होता है।
भूषण – भगवान से जुड़ा हुआ ये भी एक यूनिक नाम है आप चाहे तो इस नाम से अपने लड़के का नामकरण कर सकते हैं और इस नाम का संबंध भगवान के आभूषण से है।
वैभव – वैभव नाम भी आप चाहे तो चुन सकते है यह भी एक बेहतरीन नाम आपके बेटे के लिए हो सकता है जिसका मीनिंग होता महिमा और गरिमा है।
हरिश – लड़के के लिए हरीश नाम देख सकते हैं जो भगवान विष्णु के नाम का एक नाम है इस नाम को आप चाहे तो अपने बच्चे को एक भगवान के नाम पर बेहतरीन नाम दे सकते हैं।
उदय – चाहते हैं आपका बच्चा कामयाब हो तो आप इस मीनिंग वाला नाम रख सकते हैं भगवान के उदय इस नाम का मीनिंग होता है आप चाहे तो इस नाम से अपने लड़के का रख सकते हैं।
केशव – आप अपने लड़के के लिए यह नाम भी चुन सकते हैं इसका संबंधित श्रीकृष्ण का नाम के नाम से है। आप चाहे तो इस नाम को चुनकर अपने बच्चे का नामकरण कर सकते हैं।
रिलेटेड पोस्ट–
- Baby Name List: तीन अक्षर के आकर्षित करने वाला नाम, जो सभी को पसंद आएगा
- वेद और पुराण से देखले क्यूट नाम, इन नाम के बच्चे होंगे कामयाब और भाग्यशाली,
- Latest Baby Name: छोटे नाम से करे बच्चे का नामकरण, यहाँ मिलेगा क्यूट और सुन्दर नाम
- दो अक्षर के छोटे और मधुर नाम देखकर आप भी हो जायेंगे आकर्षित, बच्चे का रखे यही नाम,
- Baby Name: घर में आये नन्हे मेहमान का रखे अर्थपूर्ण और यूनिक नाम, ये रही लिस्ट अभी देखे,
- भगवान के नाम पर रखे बच्चे के लिए मॉडर्न नाम, जो बच्चे के लिए हो सकता है भाग्यशाली,
- बेटे और बेटी के यह संस्कृत के नाम आज के हिसाब से Perfect और Attractive है, अभी चुने
- बेबी बॉय के लिए देखे सबसे हटके क्यूट और आकर्षक नाम, ये रही लम्बी नामो की लिस्ट
- बेबी को दे राजपूतो वाले यह मॉडर्न नाम, ये रही पूरी लिस्ट देखते ही अपनाले बच्चे का नाम,
- ढूंढते रहेंगे बच्चे के मॉडर्न और यूनिक नाम नहीं मिलेगा, एक नजर इधर डाले फ़ौरन दिखेगा नाम,