आजकल लोगों के घर में जब बच्चे जन्म लेते हैं तो उन्हें एक नाम ढूंढने की और नामकरण करने की भी आवश्यकता होती है। लेकिन आज ज्यादातर माता-पिता, दादा-दादी, बुआ-फूफा, नाम ढूंढते हैं उनका झुकाव मॉडर्न और आकर्षित नामों की ओर अधिक रहता है क्या आप अपने बच्चे के यूनिक नाम की तलाश में है।
अगर आपके घर में बच्चे ने जन्म लिया है। या बच्ची ने जन्म लिया है और उसके लिए आप मॉर्डन नाम की तलाश कर रहे हैं मॉडर्न नाम वो होता है जो एक समय काफी पॉपुलर होता हैं। और काफी ट्रेंड में होता हैं ऐसे नाम अक्सर पेरेंट्स के द्वारा पसंद किया जाता है। आप भी पसंद करते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी लाभकारी हो सकता है।
यहां पर आप अपने बच्चे के लिए एक बेहतरीन नाम ढूंढकर नामकरण कर सकते हैं। इन नामों को आप चाहे तो अपने बच्चों के लिए या किसी दूसरे के बच्चों के लिए बता या सुझा सकते हैं। ऐसे नाम हमेशा लोग काफी पसंद करते हैं और इन नामों से बच्चों का नामकरण करना काफी लोगो को पसंद होता है।
देखे मॉडर्न और आकर्षित नाम,
नैशा (Nisha) – रात, अंधकार
इशा (Isha) – देवी, शक्ति
जयन (Jayan) – विजयी, जीतनेवाला
क्यारा (Kyara) – प्यारी, अद्भुत
अर्यन (Aryan) – श्रेष्ठ, नायक
इशान (Ishan) – ईश्वर, उच्च
लेया (Leia) – ब्रांड, चमकीली
वरुण (Varun) – जल, बारिश
आद्या (Adya) – प्रथम, प्रमुख
श्रेय (Shrey) – श्रेष्ठता, सुंदरता
अर्जुन (Arjun) – धनुष, शूरवीर
ईशिता (Ishita) – ईश्वरी, महिला
युग (Yug) – युग, युग
श्रेया (Shreya) – श्रेष्ठ, उत्कृष्ट
वियान (Vian) – सभी देशों का, आधार
आहन (Ahan) – सूर्य, अंधकार
निया (Nia) – धार्मिक, संज्ञान
अर्याना (Aryana) – श्रेष्ठता, सच्चाई
रयन (Ryan) – राजा का समर्थक
अवनि (Avani) – पृथ्वी, भूमि
विहान (Vihan) – भाग्यशाली समय, प्रकाश
श्रेयश (Shreyash) – श्रेष्ठता की प्राप्ति, सफलता
आदित्या (Aditya) – सूर्य पुत्र, अनंत
ईश्वरी (Ishwari) – देवी, भगवान की शक्ति
रोहिनी (Rohini) – रेडियंट, ग्लोइंग
अर्चित (Archit) – पूज्य, मान्य
वृक्ष (Vriksh) – पेड़, वृक्ष
इशिता (Ishita) – मान्यता, वांछित
रिलेटेड पोस्ट :–
- नवरात्र के दिनों में जन्मे बच्चे का क्या नाम रखे | शुभ दिनों में रखे ये नाम,
- हिन्दू धर्म के शुभ नाम लिस्ट : बच्चे का शुभ नाम क्या रखें?
- Funny nicknames for friends in hindi – (100+ फनी नेम)
- 100 लड़के का नाम लिस्ट हिन्दू | Hindu Baby Name in Hindi
- न्यू बॉय नाम लिस्ट इन हिंदी A to Z तक देखे – Baby Boy Name in Hindi
- माता पिता के नाम से बच्चे का नामकरण – दो नाम से एक नाम बनाना।
- हस्बैंड को प्यार से बुलाने वाले नाम – husband nicknames indian
- Nick name for gf in hindi – गर्लफ्रेंड को प्यार से बुलाने वाले नाम.
- 215+ पाकिस्तानी मुस्लिम लड़कियों के नाम की लिस्ट।
- फनी नेम्स फॉर बॉयज इन हिंदी – फनी नामो की लिस्ट