Unique Trendy Baby Names : यहां पर जानिए अपने बच्चे के लिए क्यूट और सुन्दर नाम, आप अपने बच्चे के लिए ऐसे ही नाम की तलाश में है और आप काफी रिसर्च के बावजूद भी अपने बच्चे के लिए एक क्यूट और सुंदर नाम ढूंढने में असमर्थ रहे हैं। तो आपको यहां पर इस लिस्ट में ट्रेंडी नाम देखना चाहिए।
ट्रेंडी नाम काफी पॉपुलर है क्योंकि जो ट्रेंडी नाम होते हैं वहां एक समय काफी यूनिक और नए होते हैं इसलिए अधिकतर लोगों के द्वारा ऐसे नाम को पसंद किया जाता है। और इन्हीं नामों से बच्चों का नामकरण करके बच्चे को एक नई पहचान बनाई जाती है।
हालांकि नाम चुनना पेरेंट्स की अपनी एक जिम्मेदारी होती है। और पेरेंट्स अपने मुताबिक और अपने फैमिली के मुताबिक नाम खोजना पसंद करते हैं लेकिन हम आपके यहां पर कुछ नाम साझा कर रहे हैं यहां से नाम का आईडिया ले सकते है चाहे तो अपने बच्चों का नाम भी रख सकते हैं।
बेबी के लिए क्यूट और सुन्दर नाम
व्योम (Vyom) – बेबी बॉय के लिए काफी यूनिक हो सकता है जिसका मीनिंग आकाश और शून्यता होता है। इस नाम को अपने लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
एवा (Eva) – इस नाम को आप चाहे लड़की के लिए चुन सकते हैं और चाहे तो लड़के के चुन सकते है काफी बेहतरीन इस नाम है मीनिंग जीवन होता है।
कविन (Kavin) – लड़के के लिए यह भी काफी प्यारा नाम है यह तीन अक्षर से मिलकर बना हुआ नाम है जिसका मीनिंग भगवान का शानदार उपहार होता है।
निया (Nia) – बेबी का आप छोटा नाम रखना चाहते हैं तो आप इस नाम को अपने लिस्ट में शामिल कर सकते हैं लड़की के लिए एक परफेक्ट नाम हो सकता है आपके बच्चे के लिए, जिसका मीनिंग नया होता है।
वेया (Veya) – दो अक्षर से मिलकर यह नाम भी बना है जिसका अर्थ महान और उच्चता होता है इस नाम से भी आप बच्चे का नामकरण कर सकते हैं।
वियाना (Viyana) – लड़के के लिए वियाना तीन अक्षर से नाम है जो आपके लड़की के लिए एक खूबसूरत नाम हो सकता है। जिसका मीनिंग सदियों की प्रतीक्षा होता है।
आर्शिया (Arshiya) – लड़की के लिए यह भी एक प्यारा सा नाम है जो आप अपने लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। जिसका मीनिंग स्वर्गीय होता है।
जैसन (Jason) – जैसल एक काफी यूनिक नाम है जो आप अपने बच्चे या बच्ची के लिए चुनकर रख सकते हैं। जो काफी ट्रेंडिंग में भी है और ऐसे नाम खोजने पर नहीं मिलते हैं इसलिए आप लिस्ट में शामिल कर सकते हैं इसका मीनिंग होता है जीतना,
नीवा (Niva) – दो अक्षर से मिलकर बना नीवा नाम जो एक परफेक्ट नाम बेबी बॉय के लिए या बेबी गर्ल के लिए हो सकता है इसका मीनिंग जल होता है।
अयान (Ayan) – मुस्लिम बेबी बॉय के लिए आप इस नाम का भी चुनाव कर सकते हैं। जो एक परफेक्ट नाम लड़के के लिए हो सकता है जिसका मीनिंग होता है प्रगति,
Also Read:-
संस्कृत से बच्चो के रखे यह 10 मॉडर्न नाम, कभी नहीं होगा पुराना
बेबी को दे सनातनी मॉडर्न नाम, जो बच्चे के लिए होगा लकी और आकर्षित,
बच्चो का रखे वैदिक नाम, ये रही लिस्ट आपके बेबी के लिए हो सकता यह परफेक्ट नाम,
ये रहे K लेटर शुरू बेबी के यूनिक और क्यूट नाम, देखकर होंगे शॉक फ़ौरन चुन लेंगे नाम,
बेबी को दे हटके यूनिक नाम, नहीं होगा आस पास ऐसा किसी का नाम T लेटर से शुरू नाम,
र से बेबी नाम की लिस्ट देखकर चुने बेबी के लिए यूनिक और शानदार नाम, ऐसे नाम खोजने पर नहीं मिलेगा,
भगवान शिव से जुड़े रखे बेबी का नाम, बच्चे होंगे भाग्यशाली और कामयाब; देखले नहीं पछताओगे