New Baby Name List : नहीं पसंद करता है कोई पुराने नाम, क्योंकि अब लोग अपने बच्चों का नए और लेटेस्ट नाम की लिस्ट से नाम खोज कर नामकरण करते हैं। पुराने नामों पर लोगों का नजर ही नहीं जाता है कई लोग पसंद ही नहीं करते है कि पुराना नाम उनके बच्चे का नाम रखा जाए. वह सोचते हैं नए जमाने में नया नाम बच्चे को नई दिशा की ओर ले जाएगा या कैरियर बच्चों को बनाने में हेल्प मिलेगा। नाम से काफी प्रभाव पड़ता है इसलिए अधिकांश लोगों का मानना होता है आज के जमाने के हिसाब से बच्चे का नाम रखा जाए।
यदि आप भी अपने बच्चे के लिए नए और ट्रेंडी नाम का तलाश कर रहे है तो हम आपको यहां पर कुछ ऐसे ही नाम बताएंगे दिखाएंगे जो आपको काफी हेल्प करेंगे आपको अभी के समय के लिए नाम खोजने और चुनने में, उसके साथ उन नामों के हम मीनिंग भी बताएंगे ताकि आप आसानी से अपने बच्चे के लिए बेहतरीन यूनिक अर्थपूर्ण मीनिंग वाला नाम निकालकर अपने बच्चे का नामकरण कर पाए तो आइए देखते हैं.
एक नजर डालले बेबी के नए और लेटेस्ट नाम पर
उत्तम (Uttam) :- छोटे और यूनिक नाम की लिस्ट में शामिल उत्तम नाम भी है आपके बच्चे के लिए एक बेहतरीन नाम साबित हो सकता है जिसका मीनिंग होता है सर्वोच्च, सर्वश्रेष्ठ, उत्तम, आदि.
रतन (Ratan) :- बेटे का चाहे तो आप रतन नाम भी सुन सकते हैं तीन अक्षर से मिलकर बना यह छोटा नाम आपके बच्चे का कैरियर बदल सकता है क्योंकि रतन नाम हमारे देश के काफी पॉपुलर बिजनेसमैन रतन टाटा का भी नाम है और इस नाम का मीनिंग मूल्यवान होता है।
मनी (Mani) :- बेटे के लिए चाहे तो आप मनी नाम भी चुन सकते हैं और इस नाम का मीनिंग होता है मूल्यवान, मणि, आदि यह नाम बच्चे के लिए काफी परफेक्ट हो सकता है काफी लुभावना नाम, चाहे तो पसंद कर सकते हैं।
धनु (Dhanu) :- बेटे के लिए चाहे तो आप धनु नाम भी चुन सकते हैं यह दो अक्षर का एक यूनिक नाम हैं इस नाम का मीनिंग धनुष्य, ध्यान, आदि होता है।
शिवेंद्र (Shivendra) :- लड़के के लिए यह नाम काफी शुभ हो सकता है लड़के के लिए भाग्यशाली हो सकता है. लड़के के लिए एक बेहतरीन नाम हो सकता है क्योंकि यह नाम भगवान शिव से जुड़ा हुआ है।
सम्बंधित पोस्ट
- नवरात्र के दिनों में जन्मे बच्चे का क्या नाम रखे | शुभ दिनों में रखे ये नाम,
- हिन्दू धर्म के शुभ नाम लिस्ट : बच्चे का शुभ नाम क्या रखें?
- Funny nicknames for friends in hindi – (100+ फनी नेम)
- 100 लड़के का नाम लिस्ट हिन्दू | Hindu Baby Name in Hindi
- न्यू बॉय नाम लिस्ट इन हिंदी A to Z तक देखे – Baby Boy Name in Hindi
भव्या (Bhavya) :- घर में बिटिया ने जन्म लिया है और उसके लिए आपको एक बेहतरीन नाम की तलाश है तो यह नाम आपकी लड़की के लिए बेहतरीन हो सकता है इस नाम का मीनिंग होता है विस्तार, महत्वपूर्ण, इंपोर्टेंट, आदि।
लव्या (Lavya) :- चाहिए आपको बिटिया के लिए नाम, तो इस नाम को आप अपने लिस्ट में जरूर शामिल करें। जिसका मीनिंग होता है प्यारी, लव की तरह, आदि।
तन्वी (Tanvi) :- लड़की के लिए एक बेहतरीन यूनिक नाम है इसे भी लिस्ट में शामिल किया जा रहा है जिसका मीनिंग होता है फूल, शांति, आदि.
लिपिका (Lipika) :- बिटिया के लिए चाहे तो आप इस नाम को भी अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते है। क्योंकि यह भी नाम और नामों से हटकर है और इस नाम का मीनिंग भी होता है लेखक, लेखनी, लेखककार, आदि।
आरा (Aara) :- लड़की के लिए अ अक्षर से शुरू होने वाला ये भी एक काफी बेहतरीन नाम हो सकता है। जिसका मीनिंग विराजमान, सुंदर, और सुंदरता, जुड़ा हुआ है इस नाम को भी आप चाहे तो पसंद कर सकते हैं।
यदि आपको आपके बेटे के लिए या बच्ची के लिए नाम मिल गया हो। अगर आपको यहां से नाम नहीं मिला है तो आप दूसरे लिस्ट को भी देख सकते हैं उसका लिंक आपको आर्टिकल के बीच में या ऊपर नीचे मिल जाएगा वहां से आप और नामों की सूची देखकर बच्चे के नाम की आईडिया ले सकते हैं इस लिस्ट को आगे भी शेयर करें ताकि और लोगो को भी हेल्प मिल सके।