Rajpoot Baby Name List in Hindi: पहले से आपने सोच रखा है कि आप अपने बेटे के लिए या बेटी के लिए राजपूत वाले नाम से नामकरण करेंगे और इन नामों के साथ आप मॉडर्न ढूंढ रहे है तो यहां पर मौजूद है कई ऐसे नामो के ऑप्शंस है जो आप देखकर अपने मनपसंद के अनुसार नामकरण कर सकते हैं।
बेबी का नेमिंग करना हर एक पैरंट की जिम्मेदारी होती है परिवार के सदस्यों की जिम्मेदारी होती हैं। और रिलेटिव की जिम्मेदारी होती है, कि एक क्यूट और सुंदर नाम से बच्चे का नामकरण करें। अगर यह जिम्मेदारी आपको मिल गई है आप इनमें से कोई एक है, चाहे पेरेंट्स परिवार के सदस्यों रिलेटिव हो। आप यहां पर नाम देखकर बेबी को एक बेहतरीन नाम सुझा सकते हैं और उस नाम से नामकरण करके बच्चे को एक नई पहचान दे सकते हैं।
नाम खोजना आज के समय में सिंपल है क्योंकि इंटरनेट का सहारा लेकर कभी भी किसी तरह का किसी प्रकार का कहीं से नाम ढूंढा जा सकता है। किसी भी लेटर से शुरू होने वाला मॉडर्न और यूनिक सुंदर और खूबसूरत नामों को देखकर नामकरण किया जा सकता है।
बेटे के लिए राजपूत नाम
- वीरेन्द्र (Virendra)
- प्रतापसिंह (Pratap Singh)
- महेंद्रसिंह (Mahendra singh)
- जयसिंह (Jay singh)
- यशवीर (Yashveer)
- हर्षवर्धन (Harshvardhan)
- धीरेन्द्र (Dhirendra)
- अजयसिंह (Ajay singh)
- विक्रमादित्य (Vikramaditya)
- धर्मपाल (Dharmapal)
बेटी के लिए राजपूत नाम
- पद्मिनी (Padmini)
- राजकुमारी (Rajkumari)
- देवकी (Devaki)
- मीराबाई (Meera Bai)
- प्रियंका (Priyanka)
- साहिनी (Sahini)
- आद्या (Adya)
- कृष्णा (Krishna)
- राजश्री (Rajshri)