बच्चे के लिए यूनिक नाम और मीनिंग : ढूंढ रहे हैं बच्चे के लिए एक मॉडर्न और यूनिक नाम, क्योंकि आपके घर में आयी खुशियों का माहौल है और आपको यह मौका मिला है और जिम्मेदारी मिला है। कि आप एक बेहतरीन नाम ढूंढ कर बच्चे का नामकरण करें क्योंकि आपके घर में बच्चे का आवागमन हो गया है।
इस अवसर का हमेशा लोगों को इंतजार होता है क्योंकि इस मौके में बहुत सारे लोग बहुत बड़ी-बड़ी खुशियां मनाते हैं। कई दिनों तक खुशियां सेलिब्रेट करते हैं, क्योंकि एक नए मेहमान की घर में एंट्री हो जाती है। और एक नए चेहरे एक नए सदस्य के तौर पर फैमिली में मेंबर बढ़ जाता हैं। अगर आपके घर में कोई सदस्य बढ़ चुका है। और आप नाम ढूंढ रहे है तो आपके लिए यह आर्टिकल काफी यूज़फुल हो सकता है। क्योंकि यहां पर मौजूद है आपके बेटे या बेटी के लिए यूनिक और मॉडर्न नाम, क्योंकि आज के समय में लोग ऐसे नामों की तलाश करते हैं। जो आने वाले समय के लिए परफेक्ट हो तो आइए एक नजर डालते हैं और फिर नाम चुनते हैं।
मॉडर्न और यूनिक नाम
सामर्थ्य : यह एक लड़के के लिए यूनिक और आज के हिसाब से बेहतरीन नाम हो सकता है। इस नाम का मतलब होता है क्षमता या कौशल जो आवश्यकताओं को पूरा करने की क्षमता दर्शाता है, यह आपके परिवार के लिए यूनिक हो सकता है।
प्रज्ञान : बेटे के लिए यह भी एक यूनिक और सुन्दर नाम है। इस नाम का मतलब होता है ज्ञान और समझ, जो ज्ञान की महत्वपूर्ण प्रतीक हो सकता है। ऐसे नामो से बच्चे बुद्धिमान और इंटेलिजेंट बनते है।
प्रत्यूष : प्रत्यूष का मतलब होता है प्रशंसित और प्रकाश, जो उत्कृष्टता का प्रतीक है, यह आपके लड़के के लिए यूनिक और आज के हिसाब परफेक्ट नाम है ऐसे नाम के बच्चे बहुत ही कम होते है।
वर्णिका : वर्णिका एक लड़की के लिए ब्यूटीफुल नाम है इस नाम मतलब होता है रंगों की बुनाई करने वाली, काफी कम ऐसे नाम सुनने को मिलेंगे। यदि ऐसे नाम आप चुनकर बच्ची का नामकरण करेंगे तो क्यूट और सुन्दर हो सकता है।
यशिता : यशिता का मतलब होता है प्रशंसा योग्य और महत्त्वपूर्ण, यह नाम लड़की के लिए चुनकर नामकरण कर सकते है जो बेहतरीन नाम बेटी के लिए हो सकता है ऐसे नाम काफी कम सुनने को मिलते है।
कुविका : बेटी के लिए एक और नाम अपनी नजर में रख सकते है कुविका, इसका मीनिंग होता है कुंवारी और सदा युवा, क अक्षर से शुरू बेटी के लिए खूबसूरत नाम है यह नाम आपके बेटी के लिए अच्छा और यूनिक साबित हो सकता है।
इसे भी देखे : इस Month का लेटेस्ट बच्चे के लिए नाम देखे, माह में जन्म लेने वाले बच्चे का नाम देखे,