
Special Letter G Starting Baby Names : पसंद की बात न की जाए क्योंकि सभी का की पसंद एक जैसी नहीं होती है और ना ही कभी हो सकती है। हर पैरंट अपने बच्चे के लिए नाम खोजता है तो वह अलग-अलग तरीके का नाम खोजता है। किसी पैरंट को विशेष अक्षर से शुरू होने वाले नाम की तलाश होती है वहीं पर किसी को स्पेशल नाम की तलाश होती है वही ट्रेंडी मॉडर्न नाम ऐसे कई अलग-अलग तरह के नामों को लोग अपने बच्चे के लिए तलाशते हैं और वही चुनकर नामकरण करते हैं।
यदि आप अपने बच्चे के लिए इंग्लिश के G Letter से नाम की तलाश कर रहे हैं। यहा भी विशेष लेटर से शुरू होने वाला नाम शामिल है. यदि आप चाहते हैं G अक्षर से आपके बच्चे का नाम शुरू हो। फिर तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकता है इस पर आप एक नजर डालें आपको आपके बच्चे के लिए नाम पसंद आने वाला है। यहां से आप अपने बच्चे का नाम पसंद करके बच्चे का नामकरण कर सकते हैं।
बेबी के लिए पसंद करे G अक्षर से शुरू नाम
गौरव / Gaurav – लड़के के लिए यह नाम बेस्ट हो सकता है इस नाम का अर्थ होता है सम्मान, गर्व, चाहे तो इस नाम को अपने बच्चे के लिए पसंद करके नेमिंग कर सकते हैं।
गायत्री / Gayatri – घर में लड़की ने जन्म लिया है और चाहते हैं उसके लिए G अक्षर से शुरू होने वाला नाम, तो इस नाम को आप देखें और पसंद करें इसका मीनिंग ज्ञान की देवी है।
गितिका / Gitika – लड़की के लिए एक बेहतरीन नाम हो सकता है इस नाम को भी आप चाहे तो अपने लड़की के लिए पसंद कर सकते है जिसका मीनिंग छोटी सी पुस्तक, संगीतमय, होता है।
गौरी / Gauri – जी लेटर से शुरू होने वाला काफी पॉपुलर दो अक्षर से मिलकर बना हुआ यह नाम यूनीक भी है आप चाहे तो अपनी लड़की के लिए इसे पसंद कर सकते हैं जिसका मतलब बेटी और सफेद रंग होता है।
गरिमा / Garima – बिटिया के लिए चाहे तो आप गरिमा नाम भी पसंद कर सकते है इस नाम का मीनिंग होता है भारीपन, गरिमा, गौरव, गर्व, आदि।
रीसेंट पब्लिश पोस्ट
- 100 लड़की और लड़कों के नाम मॉडर्न और नए | Baby Name List in Hindi.
- सबसे अच्छा नाम लड़का का – (473 बॉय नाम लिस्ट)
- बिटिया के लिए खूबसूरत और सौभाग्यसाली नाम, बेटी का किस्मत चमकाएंगे यह प्यारे नाम,
- अ से लड़कियों के नाम हिन्दू | Hindu Baby Girl Name in Hindi.
- न्यू बॉय नाम लिस्ट इन हिंदी A to Z तक देखे – Baby Boy Name in Hindi
ग्रेस / Grace – जी लेटर से दो अक्षर का नाम इसे आप लड़के के लिए चुन सकते हैं जिसका मीनिंग होता है सुख, महिमा, आनंद, आदि ऐसे कई मायने हो सकते है।
गिनी / Ginny – लड़की के लिए गिनी नाम का भी चुनाव कर सकते हैं जिसका मतलब गुलाबी रंग से है। इस नाम को आप अपनी बच्ची का चाहे तो रख सकते हैं छोटा नाम यूनिक भी है।
गीत / Geet – बेबी गर्ल के लिए ये भी एक नाम है चाहे तो इस नाम को भी अपने बच्चे के लिए पसंद कर सकते हैं जिसका अर्थ म्यूजिक, संगीत, गाना, आदि है।
गौहर / Gauhar – G लेटर से लड़के के लिए यह नाम है और इस नाम को आप चाहे अपनी पसंद के अनुसार अपने लड़के का रख सकते हैं गौहर, नाम का मतलब होता है मोती, महंगी पत्थर, आदि।
गविन / Gavin – लड़के के लिए आप चाहे तीन अक्षर के इस नाम को भी चुन सकते हैं जिसका मतलब होता है नैचरल लीडर, युवा शांतिपूर्ण, आदि।
यह G अक्षर से शुरू होने वाले कुछ नाम है जिनका आप अपने बच्चे के लिए चुनाव कर सकते हैं। इन नामों को चाहे तो आप अपने बच्चे के लिए चुनकर उनका नामकरण कर सकते है लेकिन उससे पहले इन नामों के बारे में अपने फैमिली वालों को बता दें कि इस नाम से बच्चे का नामकरण किया जा सके। जब सभी की सहमति हो तो आप इन नाम से बच्चे का नामकरण करे।