Parenting Tips: बच्चे आपकी बात नहीं मानते, तो अपनाये यह टिप्स हर एक बात आपका बच्चा मानेगा,

Parenting Tips in Hindi : पैरंट के द्वारा अपने बच्चे को बहुत सारी चीजें सिखाई और समझाइए और पढ़ाई जाती है। माँ-बाप बच्चे के पहले टीचर होते हैं जो सिखाते वो जीवन में हमेशा काम आते हैं अगर आप एक पैरेंट बन चुके है या बनने वाले है तो आपको इन टिप्स को अपनाकर अपने बच्चों से अपनी बातों को मानवाना चाहिए।

bachhe-apki-baat-nhi-mante-hai-to-apnaye-yah-tips

यदि आपका बच्चा आपकी बात नहीं मानता है तो आपको क्या करना चाहिए कैसे अपनी बात को अपने बच्चे के सामने रखनी चाहिए। जिससे आपका बच्चा आपकी बात बड़ी आसानी से मानले और आप जो भी कहे उस बात को मानकर उस हिसाब से काम करने का प्रयास करें। या उसी हिसाब से चलने का प्रयास करें,

जब भी एक कपल पेरेंट्स बनते हैं तो उनके मन में कई ऐसे सवाल होते हैं। कई ऐसे चिंताएं रहती है बच्चे को कैसे पालना है क्या सिखाना है इसके लिए हमारे ब्लॉग पर कई आर्टिकल पब्लिश है जहां पर ऐसी पेरेंटिंग टिप्स बताई गई है जो आपके काफी काम आ सकती हैं लेकिन पहले आप इन टिप्स को अपनाएं और अपने बच्चों से अपनी बातों को मनवाये।

पेरेंटिंग टिप्स इन हिंदी

स्पष्टीकरण करें : बच्चे के साथ चित्र बनाकर या आसानी से समझने वाले शब्दों का प्रयोग करके स्पष्ट करें। उन्हें समझाएं कि क्या चाहते हैं और क्यों। डिटेल्स में और आसान शब्दों में बात करे।

बच्चे को उदाहरण दें : उदाहरण के रूप में अपने बच्चे को दिखाएं कि कैसे कुछ करना है या कैसे किसी स्थिति का समाधान निकालना है, उदाहरण से किसी भी चीज को बड़ी आसानी से समझा जा सकता है।

बच्चे के विचार समझे : बच्चे के विचारों का महत्वपूर्ण भाग है, इसलिए उन्हें सुनें और उनके सुझावों का महत्व समझाएं। एक दूसरे के विचार को समझना कही आवश्यक होता है।

सहमति और विरोध को समझे : बच्चों के सहमति और विरोध को समझें और उनके अनुसार उन्हें समर्थन या स्पष्टीकरण दें, ताकि बच्चे अपने हिसाब से अपने मन मुताबिक काम कर पाए।

प्यार और समर्थन : अपने बच्चे को यह ज्ञात कराएं कि आप उनके साथ हैं आप उनसे प्यार करते है और उनका समर्थन करेंगे, चाहे वो कुछ भी मांगें कुछ भी करे,

समझने के लिए समय दें : यदि बच्चा कुछ नहीं समझ रहा है, तो धीरे-धीरे और साहस दिखाकर समझाएं, उसके साथ उदाहरण दें और सवालों का समय समर्थन करे बच्चे को हर एक चीज के लिए हेल्प करे ताकि बच्चे अपने मन मुताबिक काम कर पाए।

और पढ़े :

Shares